“Jai Shree Ram Shayari | Expressing Devotion Through Poetry” is a collection of heartfelt shayaris dedicated to Lord Rama, a revered figure in Hindu mythology. These verses beautifully encapsulate the devotion and reverence that devotees hold for Lord Rama, celebrating his virtues, wisdom, and divine presence. Each shayari serves as a tribute to the spiritual significance of Lord Rama in the hearts of millions. The verses explore various aspects of Lord Rama’s life, teachings, and his unwavering commitment to righteousness. “Jai Shree Ram Shayari” invites readers to deepen their connection with their faith and find solace in the divine presence of Lord Rama. These shayaris are crafted with reverence and offer a space for devotees to express their adoration for the Lord through poetic and heartfelt verses.
Best Jai Shree Ram Shayari 2023
राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले,
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले !
जयश्री राम !
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम हैं,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण हैं !
श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है !
गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा !
ना पैसा लगता हैं, ना खर्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं !
जय श्रीराम !
राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें !
जयश्री राम !
तन की जाने मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस श्री राम से क्या छिपावे,
जिसके हाथ है सब की डोरी !
मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम !
मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना !
जय श्रीराम !
राम नाम का महत्तव न जाने,
वो अज्ञानी अभागा है,
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता है !
जय श्रीराम !
श्री रघुवीर भक्त हितकारी,
सुनी लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरे कोई,
ता सम भक्त और नहीं होई !
जय श्रीराम !
गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,जब गूंजे जय श्रीराम का नारा !
श्री रामचंद्र की जय !
कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करू प्रणाम,
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल होवें सब काम !
जय श्रीराम !
हानि लाभ तो चलता रहेगा,
हौसला और श्री राम पे भरोसा कम मत होने देना !
इतना मत सजाओ मेरे श्री राम को नजर लग जायेगी,
उस नीबू और मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नजर उतारेगी !
माला से मोती तुम मत तोड़ो,
धर्म से मुँह तुम मत मोड़ो,
बहुत कीमती हैं जय श्री राम का नाम,
जय श्री राम बोलना तुम मत छोड़ो !
राम जी की ज्योति से नूर मील है,
सबके दिलो को शूरुर मिल्ता है,
जो भी जाम है राम जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है !!
( जय श्री राम )
चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से !
Jai Shree Ram Quotes
मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर तिलक लगाकर चला करो,
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी !
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है,
बोलो सियावर रामचंद्र की जय !
शोक ऊँचे है रुतबा ऊँचा है,
राम भक्तों के आगे ये जमाना झुकता है !
जय श्री राम !
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मैं श्री राम की मस्ती में !
श्री राम की भक्ति में दिन चैन से गुजरते हैं,
राम नाम की शक्ति से हम,
गम रूपी सागर में भी आराम से तरते हैं !
बड़े भाग्य से मनुष्य तन पाया है,
तर गए वो प्राणी जिन्होंने श्री राम नाम ध्याया है !
।। जय श्री राम ।।
श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ !
मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम !
सतरंज कि चाल का डर उन्हे होता है,
जो सियासत करते हैं,
हम तो अयोध्या के राजा श्रीराम के भक्त हैं !
जय श्रीराम !
वो बड़े ही किस्मत वाले है,
जिनके श्री राम रखवाले हैं !
प्रेम गीत गए राम नाम का लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिये,
श्रीराम बसे जिसके मन में !
चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
श्रीराम का भक्त हुँ झुकना मैने सीखा नहीं !
जय श्री राम !
प्रभु राम का दर्शन है प्यारा,
सब दुखियों का यहीं सहारा !
जय श्री राम