100+ Ganpati Bappa Status in Hindi

Invoke the blessings of Lord Ganpati with 100+ Ganpati Bappa Status in Hindi. This divine collection of statuses beautifully captures the devotion, reverence, and love for the beloved elephant-headed deity. From seeking success and prosperity to seeking his divine guidance, these statuses encapsulate the essence of Ganpati Bappa’s significance in Hindu culture. With their spiritually uplifting words and emotive expressions, they create a sense of connection with the divine. Share these statuses on social media, messaging platforms, or as part of your daily prayers to spread the divine energy of Ganpati Bappa. Let these Hindi statuses remind you of the wisdom, strength, and grace that Lord Ganesha bestows, and infuse your life with positivity and spiritual harmony.

Ganpati Bappa Status

गणपति बप्पा आये हैं साथ खुशहाली
लाये हैं गणेश जी के आशीर्वाद से ही
हमने सुख के गीत गाये हैं.।

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं.।

भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी
रहे,हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.।

BAPPA

प्यारी प्यारी खुशियों की बहार, गणेश जी
अपने साथ लाये,आप रहे सदा सुखी ऐसा
आशीर्वाद आपको दे जाये।

पग में फूल खिले और
ख़ुशियों का ख़जाना आपको मिले,
जीवन में ना हो दुखों का सामना
गणेश चतुर्थी पर मेरी शुभकामना.।

सांसे अजीब सी चल रही है
दिल में कुछ हलचल होने लगी है
ढोल नगाड़े की आवाज आने लगी है
गणपति बाप्पा मोरिया कुछ ही पल
में आने वाले हैं.।

खुशियो की सौगात आए,गणेश जी
आपके पास आए,आपके जीवन मे
आए सुख संपाति की बाहर जो गणेश
जी अपने साथ लाए.।

धरती के हर कण-कण में गणपति
आपका वास है गणेश चतुर्थी का ये
दिवस हम भक्तों के लिए खास है.

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी.

गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो खुशियों का
हो बसेरा, करे शुरुआत बप्पा के
गुणवान से मंगल फिर हर काम हो.

उम्मीद के कई फूल खिलें,हर ख़ुशी आपको
मिले, कभी ना हो दुखों का सामना, यहीं हैं
मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना.

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही मेरी गणेश
चतुर्थी की शुभकामना। गणपति बाप्पा मोरया।

चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का
नाम कुछ अच्छा काम हो जाए, खुशिया बाँट के
हर जगह आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।

भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप
हर दम हर कार्य में सफलता मिले,जीवन में
न आये कोई गम गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.

गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के
गीत गाये हैं।

आपके जीवन में खुशियाँ इतनी लम्बीं हो जैसे
गणेश जी की सुंड,और आपके जीवन का हर पल
इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देव
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया.
ॐ गम गणपतये नमः॥ ॐ गं गणपतये नम.

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं.

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं.

आते हैं बड़े धूम से गणपति जी,
जाते हैं बड़े घूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर,हमारे
दिलो में बस जाते हैं गणपति जी.

जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,जब आते है
आशीर्वाद का तोहफा लाते है, जब आते है
सफलता का मार्ग दिखाते है,ऐसे देवों देव
को प्रणाम।

एक दो तीन चार गणपति जी की जय
जय कार; पांच छ सात आठ; गणपति
जी है सबके साथ, शुभ गणेश चतुर्थी.

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये.

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेशा के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.
जय श्री गणेश.

गणपति जी का स्वागत करो
खुशियों से अपनी झोली भरो
अगले बरस फिर आना
यह दुआ करके उन्हें विदा करो.

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,गणेश जी
का मन में वास रहे, इस गणेश
चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।

लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन करि।
जय श्री गणेश।

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे
गणपति हैप्पी गणेश चतुर्थी.

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ, नयी सुबह
आयी बधाई के साथ,अब आँखें खोलो देखो
एक मैसेज आयी है, गणेश चतुर्थी की
शुभकामनायें साथ लेकर आयी है।

रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा
प्यारा जब भी आए कोई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला.

भगवान् गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति
भरपूर दे. हैप्पी गणेश चतुर्थी.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है.

सुख मिले समृद्धि मिले मिले खुशी अपार
आपका जीवन सफल हो जब आए गणेश
जी आपके द्वार हैप्पी गणेश चतुर्थी.

Leave a Comment