Shadi Card Shayari in Hindi | शादी कार्ड शायरी

“Shadi Card Shayari in Hindi | Adding Poetic Charm to Wedding Invitations” is a curated collection of shayaris designed to infuse wedding cards with warmth, love, and a touch of poetic elegance. These verses are crafted to convey heartfelt blessings, best wishes, and joyful anticipation for the union of two souls. Each shayari is carefully chosen to reflect the sacredness and celebration of marriage, adding a personal and cultural touch to the wedding invitation. “Shadi Card Shayari” invites readers to explore a world of poetic expressions that beautifully articulate the joy and significance of this auspicious occasion. The verses are versatile, suitable for various wedding themes and cultural backgrounds, making them a valuable addition to any wedding card.

Shadi Card Shayari

फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुरायेंगे,
हमें खुशी होगी अगर आप शादी में आएंगे !

कोमल मन है रिश्तों का धन है थोड़े है नादान,
मंगलमय हो बच्चों का जीवन आकर दे वरदान !

खुशियों की रात होगी जशन,
जरा हट के होगा हमारे मामा,
की शादी में अंदाज जरा हट के होगा !

ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई बहाना होगा,
हमारे चाचू की शादी में जलूल जलूल आना होगा !

हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है,
पुरा परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनंदन है !

पूरी सब्जी खा के कॉफी पी के जाना भाई,
बुआ जी की शादी है पक्का पक्का आना भाई !

थोड़ा गाना भी होगा खूब बजाना भी होगा,
बच्चो की शादी है आप सबको आना भी होगा !

ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का जमाना है,
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है !

दो दिल मिलेंगे खुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा,
शादी का जश्न है !

दो दिल मिलेंगे खुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा शादी का जश्न है !

हल्दी है चंदन है रिश्तों काअटूट बंधन है,
हमारे परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है !

भेज रहे है स्नेह से निमन्त्रण मान्यवर आपको बुलाने को,
है रिश्तों के राजहंस आप भूल ना जाना शादी में आने को !

डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस,
बुआ जी की शादी में,
आया है यह चांस !

पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है,
आना तो सबको है पर आपका आना कुछ और है !

मिलन है दो दिलों का रस्म है खुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का !

हमारे मामा की शादी में जलूल जलूल आना,
लेकिन दारु का पेग अपने साथ मत लाना !

सुनो लिफाफे में फटे नोट मत फसाना,
हमारे दीदी की शादी में जलूल जलूल आना !

फलक से चाँद उतेरगा तारे मुस्कुराएंगे हमें,
खुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे !

छोटे छोटे पैर हमारे,
कैसे आये बुलाने को,
हमारे चाचा की शादी में,
भूल न जाना आने को !

हम नाचेंगे गायेंगे हसेंगे धूम मचाएंगे,
चाचू की शादी है हम सबको मनाएंगे !

आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान,
उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान !

शादी में आने से आप ना शर्माना,
हमारी प्यारी दीदी की शादी में,
आप जरूर आना !

तकलीफ तो होगी यकीनन आने जाने में,
मगर मेरी इज्जत बढ़ जाएगी,
आपके तशरीफ लाने में !

खुशियों की रात होगी जशन जरा हट,
के होगा हमारे मामा की शादी में अंदाज,
जरा हट के होगा !

भेजा है निमंत्रण बड़े प्रेम से तुम्हे बुलाने को,
हे प्रियवर भूल ना जाना आने को !

नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,
मेरी बुआ की शादी में भूल न जाना आने को !

शादी में हमारी खुशियों में,
चार चाँद लग जायेंगे हमें बड़ी,
खुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे !

घर में ताला मार कर आओ कोई बहाना नहीं चलेगा,
हमारे चाचू की शादी में आपको जलूल जलूल आना पड़ेगा !

शंकर जी के डमरू पर गौरा जी करे डांस,
क्या सोच रहे हो मौसी जी की शादी का आया है चांस !

हल्दी है चंदन नए रिश्तों का बंधन,
हमारे भाई की शादी में आपका अभिनंदन है !

पानी ही पानी है गंगाजल कुछ और है,
जो आएंगे वो आएंगे,
पर तेरा आना कुछ और है !

कोमल मन है राह कठिन है दोनों हैं नादान,
मंगलमय हो जीवन इनका आकर दे वरदान !

फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे,
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे !

मिलन है दो परिवारों का रस्म है खुशी मनाने का,
हमें तो इंतजार है बस आपके आने का !

मिलें तो परिवार में खुशियां मनाने की रस्म होती है,
हम आपके नन्हे शरीर का इंतजार करते रहेंगे !

हल्दी है चन्दन है रिश्तों का बंधन है,
हमारे मामा की शादी में आपका अभिनन्दन है !

Leave a Comment