100+ Self Love Quotes in Hindi | खुद के लिए शायरी

100+ Self-Love Quotes curates an empowering journey of introspection and acceptance. These quotes illuminate the path to self-discovery, offering affirmations that inspire confidence and self-worth. From embracing imperfections to nurturing inner strength, the collection celebrates the art of loving oneself. With each quote, it’s a reminder that self-love is a transformative force, nurturing our minds and spirits. This compilation is a testament to the importance of being kind to ourselves and fostering a resilient relationship with the person we are at heart.

Self Love Quotes

जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर,
शक्स एक दुसरे से और खुद से,
प्यार करने की कला सिख जाये !

जो लोग खुद से प्यार करते है, वो
दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है !

खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार💞हो जायेगा,
खुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा !

हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं !
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाजा लगा सकतें हैं !

जब खुद को पता होता है कि मैं सही👍हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है !

सभी को खुश तो,
भगवान भी नहीं रख सकता,
फिर आप तो केवल एक इंसान हैं !

जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है,
बस एक तेरी वफा चाहती है !

लोगो के पास बहुत कुछ है, मगर मुश्किल यही है कि,
अपने भरोसे पर शक हैं और अपने शक पे भरोसा !

हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं मैं तेरा आत्मविश्वास हूँ ।

मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में,
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ !

हम बेशक दिखते अकेले हैं लेकिन,
अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं !

ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क पर,
ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा !

खुद से प्यार जरूर करें लेकिन,
अपने आप की तारीफ खुद ना करें !

कभी अंदाज से तो कभी नजर अंदाज से,
जिंदगी जिएं जनाब अपने अलग अंदाज से !

मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नही,
मैं वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगह मेरे जज्बात लिखे हैं !

बहुत अच्छा हूं मैं मेरी नजर में,
आप के नजर में क्या हूं किसको पड़ी है !

कभी इसका दिल रखा और कभी उसका दिल रखा,
इस कश्मकश में भूल गये खुद का दिल कहाँ रखा !

बचपन में सभी सिर्फ अपनी परवाह करते है,
इसलिए जरूरत से ज्यादा खुश रहते है ।

बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है,
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है !

फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,
पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ !

ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है !
जिसके हजारो पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े हैं !

मुझे अकेला कहने वालो तुम्हें क्या पता,
मैं खुद मे ही एक कारवाँ लिए चलता हूँ !

हम किसी से नफरत नहीं करते हैं !
क्यूंकी माफ करके भूल जाने मे जो मजा है !
वो नफरत में कहाँ है !

आपकी पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना सीखिए !

भीड़ में चल रहा हूँ
पर खुद को जानता हूँ,
इस भीड़ से खुद को,
मैं अलग मनाता हूँ !

किसी अपने की तलाश नहीं अब,
खुद ही से प्यार करने लगे हैं हम ।

जीवन में लाना है निखार तो,
खुद से करे प्यार Selfish नही बनना है,
पर Self love जरूरी है !

जब पास में पैसा हो तो,
दुनिया साथ में मुस्कुराती है,
अगर जेब खाली हो तो,
ये दुनिया बड़ा दिल दुखाती है !

जुल्फों को सँवारना सीख क्यों नहीं लेते,
बेवजह रोज हमारे दिल को चोटिल होना पड़ता है !

अपने आप को अपनी नजरों से देखने,
की कोशिश कीजिए इस दुनिया में कोई
भी परफेक्ट नहीं होता !

जनाब बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क में,
इसलिए मैं खुद से ही मोहब्बत करता हूँ !

हर सुबह जिसे आईने में देखते हो,
उस चेहरे की मुस्कुराहट,
कम मत होने देना !

खुद को खुद ही जीना सिखाया है मैंने,
क्या कहूं कि कैसे गमों को गले लगाया है मैंने !

अपने आप से इतना प्यार करो की जब,
आपके साथ कोई गलत,
व्यवहार करे तो आप उसे पहचान ले !

भीड़ में चल रहा हूँ
पर खुद को जानता हूँ,
इस भीड़ से खुद को,
मैं अलग मनाता हूँ !

Leave a Comment