Attitude Shayari reflects your bold and confident persona. Whether you want to express your unique style or share a powerful message, our collection of Attitude Shayari in Hindi is perfect for you. Explore our curated list and find the perfect Shayari that resonates with your attitude.
Express your attitude with flair through our collection of Attitude Shayari in Hindi. These verses encapsulate confidence, boldness, and self-assurance. From showcasing your unique persona to radiating charisma, these Shayaris are the perfect way to let your attitude shine. Whether you’re looking for a sassy comeback or a powerful declaration, these Shayaris in Hindi add a touch of attitude to your expressions. Immerse yourself in the world of Attitude Shayari and let your words reflect the strength and style that define you.
Trending attitude shayari in Hindi 2024
पहचान तो सबसे है हमारी, लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !
मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !
हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए !
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी !
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है !!
फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की !
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में !
भाड़ में जाये लोग ओर,
लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे,
जैसे हम है चाहते..
वो जिगर ही नहीं,
जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी कम नहीं…
अब न रिप्लाई चाहिए,
न ही तेरा साथ,
तू प्लीज अपना ध्यान रख,
मुझे नही करनी तुझसे बात…
Best Attitude Shayari in Hindi
ना ज्यादा न कम,
जैसे आपकी सोच,
वैसे हम…
एक वही तो रंग पसंद है मुझे
जो मुझे सामने देखकर,
तेरा उड़ता है….
जो चली गई थी
वो लौट आई है,
स्वागत करो बेटा,
दरवाजे पर तेरी मौत आई है।
मेरा बुरा चाहने वालो,
समझ लो तुम्हारी मौत
आई है,
क्योंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है..
सुन बे मेरी एक ही आदत है,
मैं मस्ती में चूर रहता हूं,
और लड़कियों से दूर रहता हूं।
थूक के चाटने की आदत नही हमारी,
एक बार दिल से निकाल दिया,
फिर वापस आने की औकात
नही तुम्हारी…
खाली घर को लोग
भूतिया समझते है..
ज्यादा शरीफ हो जाओ
तो लोग चु..या समझते है..
मैं वो इंसान हूँ,
जो प्यार में जन्नत दिखा सकता है,
और नफरत में औकात भी….
जीवन में कामयाब हो,
तो सब माफ हैं,
वरना सब तुम्हारे बाप हैं…
उस मुकाम में मेरा चिराग जलता है,
जहाँ पहुँचने में हवाओ का दम निकलता है…
जबसे हम लोगो के असली
रंग पहचानने लगे है,
तब से लोग हमें अपना दुश्मन
मानने लगे है..
टूटा हूँ मगर हारा नही हूँ..
अकेला हूँ मगर बेसहारा नही हूँ…
भूल मत मैं एक शेर है,
कुछ और नही,
बस मेंरे दहाड़ने की देर है।
इश्क़ किया है तो दर्द सहना सिख…
नहीं तो औकात में रहना सीख..
टाइम आने दो मेरा,
दुनिया हिला दूँगा..
जो जलते है मुझसे
उन्हें फट से बुझा दूँगा…
मैं वक़्त की पहियो को
धीरे से तेज चलते देखा है,
तू गैरो की बात करता है,
मैंने अपनो को बदलते देखा है।
तू जिसके साथ भी है,
खुश रह क्योंकि मुझे,
घण्टा भी फर्क नही पड़ता,
तेरे होने या न होने का..
जुनून ऐसा है कि रेगिस्तान
में बाग लगा दूँगा,
तुम मेरी गलती बताते रहना,
मैं पूरे ज़माने में आग लगा दूँगा….
कोई सल्तनत नही है मेरे पास,
बस मेरा बाप ही मेरे लिये बादशाह है..
मुझे इस दुनिया से कोई हमदर्दी नही है।
हम अपनी धुन में चलने वाले परिंदे हैं।
तरक्की इतनी करो,
सासें चले या ना चले,
नाम चलता ही रहना चाहीएं…
खुद में दम हो तभी चमत्कार होते हैं,
दूसरों के तलवे चाटने से कोई मशहूर नहीं बनता…
पहले पंडित को अपनी राशि दिखाना,
बाद में हमे अपनी बदमाशी दिखाना…
जलने लगा है जमाना सारा
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा.
क्या कहाँ मेरा खौफ नहीं
नशे में हो या जीने का शौक नहीं.
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं.