100+ Latest Khushi Shayari | ख़ुशी शायरी

100+ Khushi Shayari | ख़ुशी शायरी : Embrace the joyous moments of life with our collection of 100+ Khushi Shayari in Hindi. These beautiful verses celebrate the essence of happiness, spreading joy and positivity. Let the power of words uplift your spirits and fill your heart with happiness. From expressing gratitude for life’s blessings to celebrating the simple joys, our Khushi Shayari captures the essence of blissful moments. Whether you want to express your own happiness or share joyful wishes with your loved ones, our collection offers a range of heartfelt messages. Explore our Khushi Shayari in Hindi and let the beauty of happiness inspire and brighten your day.

Khushi Shayari

तेरी ख़ुशी को अपनी पलकों पे सजायेंगे,
हम मर के भी हर एक कसम निभाएंगे,
देने को कुछ भी नहीं है मेरे पास पर,
तेरी ख़ुशी के लिए खुदा तक चले जायेंगे।

Khushi

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त,
होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी।

चलो कोई निशाँ ढूँढ़ते हैं,
दिल का बहता हुआ कारवाँ ढूँढ़ते हैं,
मुद्दत हो गयी है मुस्कराये हुए,
चलो खुशी का कोई जहां ढूँढ़ते हैं।

Khushi

दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना !!

ख़ुशी मेरी तलाश में दिन-रात
यूँ ही भटकती रही,
कभी उसे मेरा घर ना
मिला कभी उसे हम घर ना मिले।

हर पल में प्यार है,
हर लम्हे में खुशी है,
कह दो तो यादें है,
जी लो तो जिन्दगी है।

मैं बद-नसीब हूँ मुझ को न
दे ख़ुशी इतनी
कि मैं ख़ुशी को भी ले कर
ख़राब कर दूँगा !!

जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है।।

यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,
हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया,
मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई।

रिश्ते निभाना हर किसी के,
बस की बात नहीं,
अपना दिल दुखाना पड़ता है,
दूसरों की खुशी के लिए।

ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ
ना ही गम बेच पाता हूँ
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर
रोज कमाने जाता हूँ !!

Khushi

आपकी पसंद हमरी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए।।

ना जाने वक्त खफा है
या खुदा नाराज है हमसे,
दम तोड़ देती है हर
खुशी मेरे घर तक आते-आते।

ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते हैं हम,
जीते हैं इस आस पर के एक दिन तुम आओगे,
मरते इसलिए नहीं क्योंकि तुम अकेले रह जाओगे।

नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी
से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया
आगाज होता हैं !!

Khushi Shayari in Hindi

जब भी उनकी गली से गुजरते हैं,
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं,
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर लेते हैं,
खुशी ये है वो मुझे पहचान लेते हैं।

हम तो खुशियाँ उधार देने का
कारोबार करते हैं… साहब
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है
इसलिए घाटे में हैं..!

खशी के लिए काम करोगे तो,
खुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकरकाम करोगे तो,
खुशी जरूर मिलेगी।

Khushi

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे !!

उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं,
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है।

जो ख़ुशी सब को देता है,
आखिर में वही रोता है,
जो मिल ना सके उम्र भर,
क्यों प्यार उसीसे होता है।

Khushi

खुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो की मैं फिर से उदास हो जाऊं।

कभी ख़ुशी से खुशी की तरफ़ नही देखा,
तुम्हारे बाद किसीकी तरफ़ नही देखा,
ये सोच कर कि तेरा इंतज़ार लाज़िम है,
तमाम उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा।

अब तो ख़ुशी का ग़म है न
ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी !!

इन्हीं ग़म की घटाओं से
खुशी का चाँद निकलेगा,
अँधेरी रात के पर्दों में
दिन कि रौशनी भी है।

मेरी खुशी के लम्हें,
इस कद्र छोटे हैं यारों,
गुजर जाते हैं मेरे,
मुस्कुराने से पहले।

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए !!

दिल में खुशी हो तो छलक जाती है,
मुस्कुराहटें बजह की मोहताज नहीं होती।

Khushi

अपने बच्चों को हर,
मुमकिन खुशी देता है,
एक पिता बस बच्चों के,
लिए ही सांसे लेता है ।

माँग कर तुझ से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहीं
किस का माँगी हुई दौलत से भला होता है !!

मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मेसेज इसलिए भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम।

ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं
ख़ुशी उसको दे दो जिसको
हम चाहते हैं !!

Best Khushi WhatsApp Lines 2024

ज़िन्दगी ने एक चीज़,
ज़रूर सीख दी है,
एक अपने में खुश रहना और,
दूसरों से उम्मीद न रखना।

ख़ुशी की आँख में आँसू की भी
जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते !!

किसी के साथ रहना है,
तो खुशी से रहो,
मजबूरी से साथ रहने,
का कोई मतलब नहीं।

शिकायत नहीं ज़िन्दगी से की,
तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना यार,
हमारी तो कोई बात नहीं।

पता न चला कि इश्क के जाल
में फँसे कब थे
मरते वक्त याद न आया कि
हँसे कब थे !!

फूल के साथ कटे भी नसीब होते हैं,
खुशी के साथ गम भी नसीब होते हैं,
मजबूरी ही ले डूबती है हर आशिक को,
वरना खुशी से बेवफा कौन होता है.?

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है
और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो
ज़िंदगी क्या है !!

तेरी निगाहों से, दूर जा रहे हैं,
खुदा से सिर्फ तेरी ख़ुशी चाह रहे हैं।

अब अगर खुशी मिल भी,
गयी तो कहां रखेंगे हम,
आंखों में हसरतें हैं और,
दिल में किसी का गम।

ख़ुशी में न सही, गम में मुस्कुरा देता हूँ,
किसी को नहीं में तुम को,
याद कर लेता हूँ।

ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे
इन्तजार की हैं
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद
तेरे दीदार की हैं !!

दो पल की ख़ुशी मिली उसके प्यार में,
फिर मैं उम्र भर रोया,
आँसू तब जाकर थमे मेरे,
जब मैं मौत की आगोश में सोया

जरुरी नहीं की हर रिश्तें का
अंत लड़ाई ही हो
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए
भी छोड़ने पड़ते है !!

न पूछो दर्द मंदों से,
हंसी कैसी, खुशी कैसी,
मुसीबत सर पे रहती है,
कभी कैसी – कभी कैसी।

ख़ुशी शायरी

सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल
हर खुशियाँ सुहानी रहे
आप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे !!

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं।

दो दिल जब साथ होते है ना,
तब ख़ुशी ही ख़ुशी होती है।

Leave a Comment