100+ Happy New Year Shayari in Hindi

Celebrate the joyous occasion of the New Year with a collection of 100+ Happy New Year Shayari in Hindi. This vibrant assortment of poetic expressions is designed to uplift your spirits and spread happiness. From heartfelt wishes for loved ones to inspiring messages for a fresh start, these Shayaris capture the essence of the festive season. Explore a wide range of emotions, including love, hope, gratitude, and optimism, beautifully crafted in the rich tapestry of Hindi poetry. Whether you share them with friends, family, or on social media, these Shayaris will infuse your New Year celebrations with warmth, affection, and a touch of poetic magic.

Happy New Year Shayari

आशा है यह नया साल आपकी
ज़िन्दगी में ढेर सारी खुशिया लाये
हैप्पी न्यू इयर

तन्हाइओ से दूर खुशियों के छाव में
आप रहे सदा अपनो के साथ में

shayari

बीते लम्हों को याद करके उदास न हो
इस नए साल इतना खुश रहना
गम कभी तुम्हारे पास ना आये

इस बार नए साल में
आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवन करे आपकी
अपनो से कभी न दूरी हो

हमें खुश रहने के लिए
आगे की ज़िन्दगी सुधारने
की कोशिश करना चाहिए

shayari

खुशियों के लिए तैयार हो जाए
मस्ती और उमंग के लिए तैयार हो जाए
आने वाली है जो नए साल की शाम
उस शाम के लिए तैयार हो जायेl

नए साल के साथ साथ
आज हर चीज ई सी है
नयी ख़ुशी है नया है जोश
नयी उमग मन में है ख्वाब भी नया

खुशियों का बौछार हो
आपके घर में भी प्यार हो
आपको हमारी तरफ से
नया साल मुबारक हो l

फूल है गुलाब का सुगंध लीजिये
पहला दिन है नए साल का आनंद लिजिए

दुःख का एक लम्हा
भी पास न आये
खुदा करे कि नया साल
सबको रास आये

नए साल में लोग बहुत
कुछ नया मांगेंगे
पर मुझे तुम्हारा वही
पुराना प्यार चाहिए l

नए साल में आपकी
हर मनोकामना पूरी हो जाए
आप जो मांगे वो मिल जाए

पुराने साल के साथ साथ
आपके सारे दुःख भी चला जाये
नया साल आपके जीवन में
खुशिया लाये

मिले आपको खुशिया अपार
ज़िन्दगी बन जाए आसान
पुराने साल की करो बिदाई
नए साल की हार्दिक बधाई

ये नया साल आपका
भी जीवन महकाए
आंगन आपका
खुशियों से भर जाये

चाहने वालो को चाहत के पल मुबारक
शायरों को तारीफ मुबारक
मेरे प्यारे दोस्तों को
नया साल मुबारक

shayari

भले मुझे नए साल में
नयी खुशिया चाहिए पर
तेरा वही पुराना प्यार चाहिए

भुला के सारे गमो के पल
दिल में बसा लो आने वाला कल
अब मुस्कुराओ खुल कर क्योकि
आ रहा है नया साल लेकर ख़ुशी के पल

तुमको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा
साल तो बहुत बदलेगा
पर मेरा प्यार नहीं बदलेगा

आप के दुःख भी ख़त्म हो जाए
बीते साल की तरह इस
दुनिया से चला जाए

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
तुम्हारा चेहरा मायूस हो कभी ना

हम दुआ करते है
यह नये साल की सुबह
आपके अन्दर नयी उम्मीद जगाये
कुछ कर दिखाने की चाहत लाये

इस नये साल आप जो चाहे वो मिले
उम्मीद से भी ज्यादा आपको
खुशिया मिले

अगर दर्द न होता ज़िन्दगी में तो
ख़ुशी का कोई कीमत न होता
सारे मैखाने बंद हो जाते
और न कोई शायर होता

मुझे और कुछ नही
बस तू चाहिए नए साल में
नववर्ष की शुभकामनाएं

इस साल का सफर कुछ यू गुजर गया
कुछ अपने अनजाने हो गए
कुछ अनजानों को अपना कर गया

नया साल आपकी ज़िंदगी में
इतनी खुशियां लाए
सारे गम आप भूल जाए

मुस्कुराहट आपके चेहरे
से कभी कम न हो
आपकी आंखें कभी नाम न हो
जितना उम्मीद किया था
उससे ज्यादा खुशियां आपके
दामन में हो

shayari

आपका नया साल
पुराने से भी बेहतर हो
जो बाकी रह गया वो पूरा हो

नया साल और पुराने दोस्तों का
साथ मजा बहुत देता है
उभरती है जब पुरानी यादें
तो जाम पे जाम का नशा देता है

एक दूसरे को बाट कर खाओ मिठाई
और सबको दो नए साल की बधाई

सबके दिल में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
न्यू ईयर को हम सब करे वेलकम

नए साल की तुम्हे मुबारकबाद
खुदा तुम्हे रखे खुश और आबाद

नए साल की नई बहार
मिले आपको खुशियां अपा

नए साल में वो सब मिले आपको
जो आपका दिल चाहता है
हैप्पी न्यू ईयर

सुनो ओ माय डियर
दिल से तुम्हे कहता हूं
हैप्पी न्यू ईयर

नए साल में आंखें
आपकी कभी नाम न हो
खुशियां आपकी कभी कम न हो

सोचा किसी आपने से बात करे
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला नए साल की
शुभकामनाए देने का
दिल ने कहा क्यों ना आप से
शुरुआत करे

सबके दिल में हो सबके लिए प्यार
नया साल लाए आपके जीवन
में खुशियां अपार
हैप्पी न्यू ईयर

तुम्हे जिंदगी भर प्यार करेंगे
नए साल सबसे पहले हम ही विश करेंगे

हम आज भी आपको उतना
ही याद करते है
आपसे मिलने के इंतजार में
अपना हर नया साल बर्बाद करते है

जो बीत गया उसे भूल जाए
नए पल की खुशियां मनाए
हैप्पी न्यू ईयर 2023

दोस्तो को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले
और आपको सबसे पहले
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

पुराना साल गया जवाबो की तरह
नया साल आया गुलाबो की तरह

सज रही खुशियों की महफिल
लग रहे सब खुशहाल
सलामत रहे आपकी ज़िंदगी
मुबारक हो नया साल

सदा साथ रहे अपनी का प्यार
पार्टी मनाए दोस्तो के साथ
यही नया साल का है त्योहार

इस खत में हमने आपको
सलाम भेजा है
सलामती की दुआओं के साथ नए
साल का मुबारकबाद भेजा है

आपकी खुशी में कभी
गमों का डेरा ना हो
पल भर के लिए उदास
आपका चेहरा न हो

फूलो की डाली
बहारो का झोका
नववर्ष पर तुम्हे मिले
खुशियों का तोहफा

सुख में तो सब याद करते है
गम में भी जो साथ खड़ा रहे
सच्चा साथी वही है

नया साल बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान
रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका
यह चाहने वाला

आपके आंखो में को
सजे है सपने
इस साल वो हो जाए पूरे
हैप्पी न्यू ईयर

खुशियों का बौछार दोस्ती है
एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है
साल तो आते रहते है
पर सदाबहार दोस्ती है
हैप्पी न्यू ईयर 

Leave a Comment