100+ Ganesha Quotes in Hindi | गणेशा कोट्स

Ganesha Quotes, a treasure trove of empowering and insightful sayings attributed to Lord Ganesha, encapsulate the essence of wisdom, intellect, and devotion. As one of the most beloved and revered deities in Hinduism, Lord Ganesha is known as the Remover of Obstacles and the Patron of Knowledge. His quotes offer profound life lessons that transcend religious boundaries, resonating with people from all walks of life. At the heart of Ganesha Quotes lies the significance of overcoming challenges and obstacles. Lord Ganesha’s iconic elephant head symbolizes wisdom, foresight, and intelligence. The quotes reflect his unwavering determination and ability to navigate through life’s hurdles, inspiring individuals to tackle adversities with courage and resilience.

Ganesha Quotes

बचपन में जीना सिखाया मुझको,
उंगली पकड़ चलना सीखया मुझको,
मेरी मा मेरा सब कुछ है
जिसने अछा इंसान बनाया मुझको.
Happy Ganesh Chaturthi

गोरा पुत्र गणेश है
पिता जिनके महेश हैं। ।

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि
समप्रभनिर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”

गणपति है जग में सबसे निराला
दुख के समय भी आपने संभाला। ।

एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी
भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी। ।

रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला.
Happy Ganesh Chaturthi

आप जहां रहते हैं धन- धान्य
सुख-समृद्धि वहां स्वतः चली आती है
कोई फिर ना दुख पाता
दरिद्रता भी नष्ट हो जाती है। ।

बना लो चाहे कितने मकान
बिन गणेश कहां धन-धान। ।

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

तेरे बिना यह दुनिया
मुझको लगता बिल्कुल सुना है
जब तू रहता है साथ तो
खुशियां मिलती दुगुना है। ।

लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन कारी। ।

आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी.
Happy Ganesh Chaturthi

“भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले।
जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!।।

गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं। ।

लंबोदर के स्नेह से टल जाते सब विघ्न है
बिन कृपा महाराज के सेठ भी होते दिन है। ।

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!।।

“पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना।
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा। ।

जो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संघ में पाता। ।

“भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति,
महा गणपति, हैप्पी गणेश चतुर्थी

सोते-जागते मेरे शरीर
का भरण-पोषण करने वाले
गणपति बप्पा तेरे चरणों
में कोटि-कोटि प्रणाम। ।

एक दंत दयावंत चार भुजा धारी
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी। ।

कुछ सोच विचार भी नहीं कर पाता
जो तेरा आशीर्वाद नहीं मिल पाता। ।

गणेश की भक्ति है परम सुखद
ज्योति से है ज्ञान झलकता
जो भी भक्ति करें इसकी
बन जाते यह पालनकर्ता। ।

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
Happy Ganesh Chaturthi

दवा में भी वो असर नहीं होती
जो तेरी कृपा मुझ पर ना होती। ।

कृपा बनी रहे श्री गणेश की सब पर
सब कार्य आप सफल हो
भक्ति का प्रेम जो देता
उन लोगों की झोली भर है देता। ।

सुख मिले सम्रिधि मिले,
मिले खुशी अपार,
आपका जियाँ सफल हो
जब आए गणेश जी आपके द्वार.
Happy Ganesh Chaturthi

हम तो हैं एक माटी के पुतले
जिसको तुम ही न चाहते हो
पल भर में दुखों का पहाड़
दूजे पल हर्षाते हो। ।

जीवन सुंदर सुखद है बन जाता
जब कोई गणेश का हो जाता
दुख दरिद्र निकट ना आता
जब गणेश नाम का जाप है करता। ।

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
Happy Ganesh Chaturthi

बुद्धि बल चतुरता यह सभी केवल भ्रम है
मैं तो जानू यही भगवन तेरा ही कर्म है। ।

राहों में है फूल खिले जाते
मनचाहे वरदान मिल जाते
धनी हो चाहे हो गरीब
गणेश दरबार में मस्तक झुकाते। ।

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर
आपके सकल मनोरथ कार्य पूर्ण हो
घर में धन-धान्य की कोई कमी ना हो
आपको वह सभी खुशियां प्राप्त हो
जिसे आप चाहते हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

भोला पुत्र गणेश है गौरा के आंख का तारा
बाल ग्वाल जो पुकारे हो जाते उनका प्यारा। ।

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,

हे गणपति बप्पा है उम्मीद तुमसे
इस बरस तुम जब भी आना
रिद्धि-सिद्धि संग में लाना
मेरे घर को स्वर्ग बनाना
मेरे मन मंदिर में बस जाना। ।

सुखद है गणेश का साथ
हर विपदा में होते साथ
जो भी उनको स्नेह से पुकारे
दुखड़ा दूर कर देते आप। ।

गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
ओर गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे…
Happy Ganesh Chaturthi

तुम सो जाते हो तो भी तुम्हारी भक्ति
तुम्हारा पोषण करती है
तुम्हारे दुखों को दूर करती है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

भोला है जिनका मुख ,
बच्चों के हैं वह प्रिय
भोग उनको जो लगाता ,
कर देते हैं सब दुख दूर। ।

क्या आपने कभी सोचा है ?
आपके भीतर जो अपार ताकतें छिपी है
उन सभी को केवल
भक्ति से ही बाहर निकाला जा सकता है। ।

वर्ष में एक बार है आते
सुख समृद्धि सब साथ लाते
फिर वह हो जाते हैं विदा
अगले बरस फिर बरसाते कृपा। ।

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जोभी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ ना कुछ ज़र्रोर मिलता है,
Happy Ganesh Chaturthi

आपकी भक्ति आपके कर्म की,
आपके आचरण की
सच्ची प्रहरी है जो
आपके बुरे कर्मों पर प्रतिबंध लगाती है। ।

भक्ति का है नाम गणेशा
शक्ति का है नाम गणेशा
खुशियों का है नाम गणेशा
सुख का हे धाम गणेशा। ।

गमले में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।

दिल से मांगो वो मिलेगा
दिल का उपवन फिर खेलेगा।

लोग करें पृथ्वी भ्रमण ,
मैं करूं मात-पिता स्मरण
मात पिता का स्नेह हे मिलता
सो यज्ञों का है फल मिलता। ।

एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार
पाँच, छे , सात, आठ
गणपति है सबके साथ
Happy Ganesh Chaturthi

शिव जी के जो प्यारे हैं सब देवों के न्यारे हैं
बच्चों के जो प्यारे हैं वही गणपति हमारे हैं। ।

खुशियों का जो भंडार चाहिए
गणपति का बस नाम चाहिए
खुशियां हो जाती है दुगनी
दीन दुखियों की सेवा कीजिए। ।

खुशियो की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आए,
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
जो गणेश जी अपने साथ लाए.
Happy Ganesh Chaturthi

सर्व विध्न विनाशाय सर्व कल्याण हेतवे
पार्वती प्रिय पुत्र श्री गणेशाय नमो नमः

माताओं की मन्नत पूरी करते
दुख के समय पुत्र बन जाते
होता जो कोई निराश्रय
हो जाते उनका आश्रय। ।

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi

रंग बिरंगे फूल लाया हूं
तेरे चरणों में चढ़ाने
सिद्धिविनायक के स्वामी
हम आए तुम्हें मनाने। ।

Leave a Comment