100+ Best Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी


“Dive into a world of emotions with our curated collection of 100+ Emotional Shayari. These verses beautifully encapsulate the human experience – from joy and love to sorrow and introspection. Through heartfelt words, explore the intricacies of feelings, relive memories, and find solace in the art of expression. Whether you’re seeking to connect with your own emotions or empathize with others, our Shayari offers a space to embrace the depth of human sentiment. Join us in a poetic journey that resonates with the diverse tapestry of emotions that shape our lives.”

Emotional Shayari

वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ !

बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे !

तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है !

बस एक वही मेरी ठहराव थी,
मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में !

मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
मगर आस सी रहती है,
कि तुम याद करोगे !

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए,
इसलिए सबसे दूर हो गए !!

आज मेरे आइना ने भी कह दिया,
तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता !!

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !

जिंदगी ही नहीं रात भी तनहा,
लगने लगी है तुम्हारे बिना !

छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना,
जब कोई अपना ही नहीं समझता,
तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना !

कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल,
तुझे बस रोने का बहाना चाहिए !

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !

उम्र कैद सी लगती है जिंदगी,
जब से उनकी रूह से निकल गए हम ।

मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया !

शिकायत तुझसे नही तेरे वक़्त से है,
जो तुझे कभी मिला ही नहीं मेरे लिए !

हर पल तुम्हारी याद आती है !
किसी पल तुम भी आओ न !

लोग वक्त वक्त पे दिल तोड़ देते हैं,
सोच रहे हैं हम कि,
दिल रखना ही छोड़ देते हैं ! 💔

झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के,
साथ मत खेलो क्योंकि जब दिल टूटता है,
तो लोग टूट जाते हैं !!💔

जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते हैं,
तो उसकी फोटो जूम करके देख लेते है ।

हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब,
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब !

लकी होते है वो लोग,
जिनके पार्टनर मुश्किल हालातों में,
भी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं !!

मुझसे मेरी चाहत का सुबूत मांगते हैं वो,
जिनका नाम ले ले कर मेरी सांसें चलती हैं !

तेरी याद आई है आंखे भर गई,
गमों की शाम यूं ही गुजर गई !

नाराज़गी दूर नहीं हुई हज़ारों बार मनाने पर,
न जाने कैसा महबूब है अड़ गया है रुलाने पर !

अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर,
हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह !

इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस,
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !!

संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता !

जायका अलग है हमारे लफ़्जो का,
कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता !

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया !

आग लगाने वालो को कहाँ खबर है,
रुख हवाओं ने बदला तो खाख वो भी होंगे !

पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है !

मेरी आँखों को तब आराम आया,
जब मेरा महबूब सदा के लिए मेरे पास आया !

चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे,
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे !

सिर्फ हम ही थे उनके हर एक बात दिन और रातो मे,
आज हमे भुलाकर फसाया है,
उन्होंने किसी और को अपनी प्यारी प्यारी बातो में !

खामोशी की तह में छुपा लीजिये उलझनें,
क्योंकि शोर कभी मुश्किलें आसान नहीं करती !

Leave a Comment