100+ Best Dard Bhari Shayari Likhi Hui | दर्द भरी शायरी लिखी हुई


“100+ Dard Bhari Shayari: Navigate the labyrinth of pain and emotions with our curated collection of dard bhari shayari. These verses eloquently express the depths of sorrow, heartache, and emotional struggles. From lost love to life’s hardships, these shayari encapsulate the raw and poignant feelings that often go unspoken. With a touch of empathy and resonance, these words provide a channel to share and heal. Immerse yourself in the world of emotions and find solace in the power of expression through these heartfelt words of dard bhari shayari.”

Dard Bhari Shayari

तुझे पाने की तमन्ना दिल से निकाल दी मैंने,
मगर आँखों को तेरे इंतज़ार की आदत सी बन गयी है !

हाल तो पूछती नहीं दुनिया जिंदा लोगों का,
चले आते हैं लोग जनाजे पर बारात की तरह !!

मिलता भी नहीं तुम्हारे जैसे इस शहर में,
हमको क्या मालूम था के तुम भी किसी और के हो !

तकदीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई,
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई,
मोहब्बत करके क्या पाया मैंने,
वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई !!

ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ
तुम्हे ही करते रहेंगे
भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नही रहे।।

सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर,
आज जो हम कफन में लिपटे हैं,
तो वो रोता क्यों है !!

कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा,
जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं हूँ ना !!

कौन कहता है नफरतों मैं दर्द होता है,
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है !!

हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं !!😭😢

महफ़िल में गले मिलके वो धीरे से कह गए
ये दुनिया की रस्म है !!
इसे मोहब्बत न समझलेना !!

तेरी यादों को पसंद आ गयी मेरी आँखों की नमी,
हँसना चाहूँ भी तो रुला देती है तेरी कमी !!

जाने दुनियाँ मे ऐसा क्यू होता है,
जो सब को खुशी देता वही रोता है,
उमर भर जो साथ ना दे सके वही,
ज़िंदगी का पहला प्यार क्यू होता है !

रोने की सजा न रुलाने की सजा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू !
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !

याद कितनी खूबसूरत होती है ना,
ना लड़ती है ना झगड़ती है ,
खामोशी से बस किसी का नाम लेकर,
दिल में उतर जाया करती है !!

रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि,
आँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता !!

यूंही नहीं याद आते हैं वो बचपन के दिन,
जिंदगी के बोझ से तो हल्का ही था वो स्कूल बैग !

हालात कह रही है अब वो याद नही करेंगे,
और उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर ले !!

जो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से,
वो क्या अफसोस करता होगा मेरे ना होने से !!

हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है,
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते !!

तेरी आंखें बता देती हैं,
बेवफाई के सारे राज,
अब छुपाए नही छुपते,
दिल के झूठे जज्बात !!

कभी सोचा करता था कैसे रह पाऊँगा तेरे बिना,
देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे !!

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमें तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई !

दिल टूटा है संभलने मे कुछ वक़्त तो लगेगा,
हर चीज इश्क़ तो नहीं की एक पल में हो जाए !

तेरे चले जाने के बाद इतने गम मिले की,
तेरे जाने का गम भी याद ना रहा !😏😢

मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी !!

दिल का दर्द ब्यान करना अगर,
इतना ही आसान होता,
तो लोग गीतों का सहारा ना लेते !!

Leave a Comment