Shayari 2023

Shayari 2023 is a curated collection of poetic expressions that encapsulate the depth of human emotions, from love and heartbreak to inspiration and introspection. This anthology represents a fusion of traditional and contemporary styles, offering readers a rich tapestry of verses in both Hindi and Urdu. With a keen eye on cultural nuances, these Shayaris resonate with the sentiments of diverse audiences. Whether it’s the eloquent portrayal of romance or the poignant reflection on life’s complexities, Shayari 2023 provides a platform for readers to immerse themselves in the beauty of language and emotion. The collection serves as a testament to the enduring power of poetry to touch hearts and souls across generations. Explore these verses to discover a world of profound feelings and evocative imagery, beautifully crafted for the year 2023. Indulge in the enchanting world of Shayari, where words dance to the rhythm of the heart.

Best Shayari 2023

मोहब्बत भरी नजरों में ख्वाब मिलेंगे
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे
मेरे दिल की किताब को पढ़ के तो देखो
कहीं आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलेंगे

दोस्त भी तुम प्यार भी तुम
एक भी तुम हजार भी तुम
गुस्सा भी तुम माफी भी तुम
जिंदगी के सफर में मेरे लिए काफी हो तुम

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए
मैं जिंदा हूं तुम्हारी दुआ के लिए
कर लेना लाख शिकवे हमसे मगर
कभी खफा ना होना खुदा के लिए

चूम लूं मैं लबों से अपने ये आंखे तेरी
बेचैन कर दूं मैं सारी रातें तेरी
खून बनकर समा जाऊं मैं तेरे जिस्म में
बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूं सांसें तेरी

बेनाम मोहब्बत दिल में दबा रखी है,
तेरी चाहत सपनो में सजा रखी है,
ये दुनिया बदले पर तुम ना बदलना,
ये उम्मीद सिर्फ तुमसे लगा रखी है..

Shayari

कोई है जो दुआ करता है
अपनो में मुझे भी गिना करता है
बहुत खुशनसीब समझते हैं खुद को हम
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है

तुम आए तो मेरे इश्क में
अब बरकत होने लगी है
चुपचाप रहता था दिल मेरा
अब हरकत होने लगी है..

लगता है तुम्हे नजर में बसा लूं,
औरों की नजरों से तुम्हे बचा लूं,
कहीं चुरा ना ले तुम्हे मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छिपा लूं..

माना की दो किनारों का कभी संगम नही होता
मगर साथ चलना भी तो मोहब्बत से कम नही होता

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नही है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं

उठाते हैं जब यह हाथ दुआ को
रब से तेरे लिए ही फरियाद करते हैं,
तुम हमे भुला भी दो तो क्या
हम तो तुम्हे हर पल याद करते हैं..

Shayari

आँखो के परदे भी नम हो गए हैं
बातों के सिलसिले भी कम हो गए हैं
पता नही गलती किसकी है
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए हैं।

टूटा हो दिल तो दुख होता है
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है
दर्द का एहसास तो तब होता है
जब किसी से मोहब्बत हो
और उसके दिल में कोई और होता है।

वो दिन नही वो रात नही,
वो पहले जैसे जज़्बात नही,
होने को तो हो जाती है बात उनसे,
मगर बातों में भी पहले जैसी बात नही।

भीड़ में भी तन्हा रहना मुझको सिखा दिया
तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया
किसी दर्द या खुशी का एहसास नही है अब तो
सबकुछ जिंदगी ने चुप-चाप सहना सिखा दिया।

तुम्हे खुशी नही मेरे आने के बाद
मुझे मिला ही क्या तुम्हे चाहने के बाद
आज हूं तो अहमियत समझ आती नही
बहुत याद करोगे मेरे चले जाने के बादl

हमने वक्त से बहुत वफ़ा की लेकिन,
वक्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे,
कुछ लोगों का हमसे जी भर गया।l

Shayari

हम वो कश्ती है
जिसका कोई किनारा ना हुआ..
सभी के हो गए हम
मगर कोई हमारा ना हुआ..

Best Shayari in Hindi

सबक जिंदगी ने सिखाया है मुझे
हर अपने ने रुलाया है मुझे
कोई अपना अपना नही होता
ये भी एक अपने ने ही सिखाया है मुझे

काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठ कर लोग तोड़ दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हों उनसे कभी प्यार मत करना,
अक्सर अच्छे लोग ही दिल तोड़ दिया करते हैं

हमें गलत कहने से पहले
खुद पर भी थोड़ी नजर डालिए
ये शेर तुम्हारे हाथ नही आयेगा
आप घर जाकर कुत्ता पालिए

खटकती तो उनको हूं साहब
जहां मैं झुकती नही,,
बाकी जिन्हे अच्छी लगती हूं वो
मुझे कहीं झुकने भी नही देते।

किसी को नीचा दिखाना मेरी फितरत में नही, और
मुझे कोई नीचा दिखाकर बच जाए
ये उसकी किस्मत में नही।

ऐसे नही लगते वैसे नही
लगते जलने वाले खूब जलो
जलने के पैसे नही लगते
😈💪🏻

अपनी औकात भूल जाऊं
इतना अमीर तो नही हूं मैं
और तुम मुझे मेरी औकात बताओ
बेटे इतना गरीब भी नही हूं मैं

Shayari

तुम जलते रहोगे आग की तरह
और हम
खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
✌🏻🔥❤️‍🔥

वो कुत्तों का काम है
बेवजह भौंकते रहना,
शेर से सीखा है हमने
खामोशी से रहना।।

दिखावे के शरीफ बनने की आदत नही हमारी,
शब्द चाहे जैसे भी हों खुलेआम बोलते हैं।

Shayari

हमारा अंदाज ही कुछ ऐसा है कि
जब हम बोलते हैं तो बरस जाते हैं
और जब चुप रहते हैं तो लोग
तरस जाते हैं।

चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नही
अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नही

Leave a Comment