“Diwali Quotes | Happy Diwali Quotes” refers to a collection of sayings, greetings, or expressions specifically related to the festival of Diwali. These quotes are likely to encompass various aspects of the festival, such as its significance, traditions, and the spirit of celebration. They may also convey well-wishes, blessings, or sentiments of joy associated with Diwali. These quotes can be used to convey festive greetings to friends, family, and loved ones during this special occasion.
Heart Warming Happy Diwali Wishes in Hindi Language for Dear Ones
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आयेदिवाली की शुभकामनाएं 2023
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!Happy Diwali 2023
दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली।
Happy Diwali 2023
रात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,
सोचा विश करूँ आप को दिवाली
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयीHappy Deepavali 2023
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
हैप्पी दिवाली शायरी सन्देश
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको और आप हमें याद आते रहे
जब तक ये ज़िन्दगी हैं, दुआ हैं हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
राम जी करेंगे सदा मेरा बेड़ा पार
मेरे कभी ना आये जीवन में हार
ऐ मेरे दिल तू ना कभी घबराना
राम जी है ना साथ, तू सदा मुस्कुराना
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको ये “दिवाली 2023”
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा हैंHappy Diwali 2023
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए….*दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं*
आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले सरस्वती जी से
दौलत मिले लक्ष्मी जी से
खुशिया मिले रब से प्यार मिले सब से,
और यही दुआ है आपके लिए मेरे दिल से
है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार..इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार..
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराये दिल-ओ-जान से !!Happy Diwali 2023
आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
शुभ दीपावली 2023
दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगीHappy Deepavali 2023
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!!
दीपावली का शुभ त्योहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं।
Happy Diwali Wishes in Hindi
जगमग थाली सजाओ,मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली
कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार ।
॥ शुभ दीपावली ॥
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.