“Cute Couple Shayari in Hindi | क्यूट कपल शायरी” is a heartwarming collection of romantic verses in Hindi that celebrate the beauty and essence of love between couples. This anthology encapsulates the tender moments, shared dreams, and mutual understanding that define a romantic partnership. Through evocative poetry, it paints a vivid picture of the unique bond between two individuals deeply in love. The shayaris in this collection are imbued with warmth, affection, and a touch of playfulness, reflecting the joyful dynamics of a harmonious relationship.
Best Cute Couple Shayari 2024
मेरी सबसे अच्छी गलती एक तो,
प्यार किया दूसरी तुम पागल से किया !
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो,
जवानी से बुढ़ापे तक तेरा साथ हो !
बहुत बुरे हो तुम मगर तुमसे अच्छा,
मुझे कोई लगता भी नहीं है !
तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊ
आखरी हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ !
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से,
मानना तेरी ये अदा भी कमल की है !
पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतजार क्यो है,
तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है !
तुझ से लड़ना तो सिर्फ एक बहाना है,
गले लगाकर तुमको प्यार से मनाना है !
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है,
उस धड़कन की कसम तू जान मेरी है !
हर किसी के पास ऐसा नोबिता हो,
जो अपनी सुजुका को कभी रोने न दे !
बिना तेरे हर खुशी अधूरी सी लगती है,
साथ जब होती हो तुम,
तब मेरी दुनिया पूरी सी लगती है !
इंतजार तो बस उस दिन का है,
जिस दिन तेरे नाम के आगे मेरा नाम होगा !
कभी कभी सोचता हूँ वो कितनी खुशनसीब,
होगी न जिसका मैं दूल्हा बनुगा !😜
दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है !
पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने,
जो मुझे तुम मिल गयी !
रहना यूँ तेरे खयालों मे ये मेरी आदत है,
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत है !
चलो दिल की अदला-बदली कर लें,
तड़प क्या होती है समझ जाओगे !
जब मैं रूठ जाऊं तुम मुझे मना लेना,
कुछ मत कहना बस गले लगा लेना !
सुनो प्यार तो तुमसे करते हैं,
लड़ाई करने और कही थोड़ी जायेंगे !
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है !
जिसे मैंने अपने रब से माँगा,
हाँ तू वही तमन्ना है मेरी !
जल्दी से officially मेरे हो जाओ,
फिर तुम्हे रोज तंग करूँगा !
दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है !
Couple Love Shayari
हँसना उनकी आदत है,
और उन्हें देखना मेरी आदत है !
मिलना है तुम से खोने से पहले,
कहना है तुम से रूठने से पहले,
रूठना है तुम से जाने से पहले,
और जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले !
सिर्फ 2 ही वक्त पे तेरा साथ चहिये,
एक तो अभी और एक आने वाले कल में !
इतना प्यार हो गया है मुझे,
आपसे एक पल भी अकेले,
जीने का दिल नहीं करता !
कितनी प्यारी वो morning होगी,
जिस दिन मेरे घर मेरी jaanu होगी !
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !
रातों को भी मैं तुम्हारे ही ख्वाब देखता हूँ
तुम्हारा ही खयाल आता है,
खिड़की से जब वो चांद देखता हूँ !!
हर एक गाने पर,
तुम्हारी ही बातें छुपी होती है क्या !
दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए
सोए तो ख्वाब आपके और जागे तो ख्याल आपके !
अच्छा सुनो,
मेरा रूमाल, पर्स, घड़ी, कहाँ रखें हैं,
क्या तुम इस सवाल का जवाब देने वाली बनोगी !
जो सूरुर है तेरी आँखों में वो बात कहाँ मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है जमाने में !
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !
दुनिया के फर्जी वादे नही करूँगा,
लेकिन उम्र केआखिरी साँस तक साथ निभाऊँगा !
देखा है मेरी नजरों ने एक रंग छलकते पैमाने का,
यूँ खुलती है आंख किसी की जैसे खुले दर मैखाने का !
बचपन के खिलौने सा कही छुपा लू तुम्हे,
आंसू बहाऊ पाव पटकूं और पा लू तुम्हें !
इस कदर बदल गए हैं अब हम दोनों,
वो मुझे मैं उन्हें अब आप कहते है !
रख दो ना हाथ तुम कभी इस दिल पर,
यूँ फासलों से ही मोहब्बत कब तक करें !