“Cute Couple Shayari in Hindi | क्यूट कपल शायरी” is a heartwarming collection of romantic verses in Hindi that celebrate the beauty and essence of love between couples. This anthology encapsulates the tender moments, shared dreams, and mutual understanding that define a romantic partnership. Through evocative poetry, it paints a vivid picture of the unique bond between two individuals deeply in love. The shayaris in this collection are imbued with warmth, affection, and a touch of playfulness, reflecting the joyful dynamics of a harmonious relationship.
Best Cute Couple Shayari 2023
मेरी सबसे अच्छी गलती एक तो,
प्यार किया दूसरी तुम पागल से किया !
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो,
जवानी से बुढ़ापे तक तेरा साथ हो !
बहुत बुरे हो तुम मगर तुमसे अच्छा,
मुझे कोई लगता भी नहीं है !
तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊ
आखरी हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ !
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से,
मानना तेरी ये अदा भी कमल की है !
पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतजार क्यो है,
तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है !
तुझ से लड़ना तो सिर्फ एक बहाना है,
गले लगाकर तुमको प्यार से मनाना है !
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है,
उस धड़कन की कसम तू जान मेरी है !
हर किसी के पास ऐसा नोबिता हो,
जो अपनी सुजुका को कभी रोने न दे !
बिना तेरे हर खुशी अधूरी सी लगती है,
साथ जब होती हो तुम,
तब मेरी दुनिया पूरी सी लगती है !
इंतजार तो बस उस दिन का है,
जिस दिन तेरे नाम के आगे मेरा नाम होगा !
कभी कभी सोचता हूँ वो कितनी खुशनसीब,
होगी न जिसका मैं दूल्हा बनुगा !😜
दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है !
पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने,
जो मुझे तुम मिल गयी !
रहना यूँ तेरे खयालों मे ये मेरी आदत है,
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत है !
चलो दिल की अदला-बदली कर लें,
तड़प क्या होती है समझ जाओगे !
जब मैं रूठ जाऊं तुम मुझे मना लेना,
कुछ मत कहना बस गले लगा लेना !
सुनो प्यार तो तुमसे करते हैं,
लड़ाई करने और कही थोड़ी जायेंगे !
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है !
जिसे मैंने अपने रब से माँगा,
हाँ तू वही तमन्ना है मेरी !
जल्दी से officially मेरे हो जाओ,
फिर तुम्हे रोज तंग करूँगा !
दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है !
Couple Love Shayari
हँसना उनकी आदत है,
और उन्हें देखना मेरी आदत है !

मिलना है तुम से खोने से पहले,
कहना है तुम से रूठने से पहले,
रूठना है तुम से जाने से पहले,
और जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले !
सिर्फ 2 ही वक्त पे तेरा साथ चहिये,
एक तो अभी और एक आने वाले कल में !
इतना प्यार हो गया है मुझे,
आपसे एक पल भी अकेले,
जीने का दिल नहीं करता !
कितनी प्यारी वो morning होगी,
जिस दिन मेरे घर मेरी jaanu होगी !
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !
रातों को भी मैं तुम्हारे ही ख्वाब देखता हूँ
तुम्हारा ही खयाल आता है,
खिड़की से जब वो चांद देखता हूँ !
हर एक गाने पर,
तुम्हारी ही बातें छुपी होती है क्या !

दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए
सोए तो ख्वाब आपके और जागे तो ख्याल आपके !
अच्छा सुनो,
मेरा रूमाल, पर्स, घड़ी, कहाँ रखें हैं,
क्या तुम इस सवाल का जवाब देने वाली बनोगी !
जो सूरुर है तेरी आँखों में वो बात कहाँ मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है जमाने में !
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !
दुनिया के फर्जी वादे नही करूँगा,
लेकिन उम्र केआखिरी साँस तक साथ निभाऊँगा !
देखा है मेरी नजरों ने एक रंग छलकते पैमाने का,
यूँ खुलती है आंख किसी की जैसे खुले दर मैखाने का !
बचपन के खिलौने सा कही छुपा लू तुम्हे,
आंसू बहाऊ पाव पटकूं और पा लू तुम्हें !

इस कदर बदल गए हैं अब हम दोनों,
वो मुझे मैं उन्हें अब आप कहते है !
रख दो ना हाथ तुम कभी इस दिल पर,
यूँ फासलों से ही मोहब्बत कब तक करें !