Celebrate the joyous occasion of Ganesh Chaturthi with our collection of 100+ Shayari wishes. These poetic expressions capture the festive spirit, invoking Lord Ganesha’s blessings and radiating positivity. Whether you’re sending warm wishes, seeking inspiration, or simply sharing the joy of the occasion, these Shayaris offer a heartfelt way to connect with loved ones during this auspicious festival. Let your messages resonate with the spirit of Ganesh Chaturthi, spreading happiness, and prosperity with our curated Shayari wishes.
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
Happy Ganesh Chaturthi
पार्वती माँ के लाडले बाबा
शिव के दुलारे ये हैं गणपति हमारे।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
भक्तो के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दो का नाश,
भगवान् गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।
Happy Ganesh Chaturthi
अभी हमारे बीच ना आएंगे तेरे पापा…
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा
गणपती बाप्पा मोरया!
धन, समृद्धि और खुशियाँ लाए अपार,
जब भी आए गणेश चतुर्थी का त्योहार।
Happy Ganesh Chaturthi
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
गणेश चतुर्थी की बधाई
एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी,
भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
हैप्पी गणेश चतुर्थी
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो,
जीवन में आपको सफलता मिले।
आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हरदम
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मे आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया।
Happy Ganesh Chaturthi
गणपति बप्पा आये है, खुशियाँ साथ लाये है,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के जीत गाये है।
Happy Ganesh Chaturthi
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति,
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति।
Happy Ganesh Chaturthi
ढोल-ताशों का जोर है,
भजन में भक्त भाई-विभोर है,
गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है।
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश जी से आपको नूर मिले,
खुशियाँ आपको भरपूर मिले,
कोई कभी ना आए परेशानी,
सुख आपको जीवन में संपूर्ण मिले।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
सभी ईश्वर से पूर्व तुम्हारी पूजा करता हूँ,
नित्य नए कर्म तुम्हारी प्रेरणा से करता हूँ,
हो जाए सब पूर्ण कार्य मेरे,
यही दुआ सदैव प्रभु तुमसे करता हूँ।
Happy Ganesh Chaturthi
ज्वाला सी जलती है आंखों में उसके,
जिसके भी दिल में तेरा नाम है
उसका कोई क्या बिगाड़े,
जिस पर तेरा आशीर्वाद है।
Happy Ganesh Chaturthi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
Happy Ganesh Chaturthi
रंगों की सजावट तो देखो,
मूर्तिकार के हाथों की बनावट तो देखो,
कितना सुंदर एक ढांचा दिया है,
उनकी भगवन गणेश के प्रति चाहत तो देखो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार,
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ।
Happy Ganesh Chaturthi
खुशियों से भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया भी डर का,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाए
गणपति अपने भक्तों को, देना अनुपम प्यार।
दूर रखो हर कष्ट से, देकर खुशियाँ अपार।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो।
Happy Ganesh Chaturthi
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi
तेरी भक्ति तो वरदान है,
जो कमाए वो धनवान है
बिन किनारे की कश्ती है, वो देवा तुझसे जो अन्जान है।
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला-भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं।
Happy Ganesh Chaturthi
मुस्कराहट किसी के अच्छे मूड का संकेत है,
हँसी खुशी का संकेत है,
प्रार्थना अच्छे विश्वास का संकेत है,
मेरे दोस्त के रूप में आप है
ये गणेश जी के आशीषों का संकेत है।
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए