“Explore a compilation of over 100+ Two Line Sad Shayari in Hindi. Each verse is a window into profound emotions, encapsulating heartache, longing, and introspection. These concise yet impactful lines serve as a channel to express the complexities of pain, love, and loss. Through the art of Shayari, experience the depth of human sentiment in just a couple of lines, showcasing the beauty of language in conveying the most intricate feelings.”
Two Line Sad Shayari in Hindi
![Two Line Sad Shayari](https://shayaribaba.in/wp-content/uploads/2024/06/Sad-5.png)
जुबां को रोको तो आँखों में झलक आता है,
ये जज्बा-ए-इश्क है जनाब इसे सब्र कहाँ आता है !
अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता,
इस दिल को टूटने से बचा लिया होता !
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी !
जिन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है !
![Two Line Sad Shayari](https://shayaribaba.in/wp-content/uploads/2024/06/Sad-6.png)
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की !
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा !
शिकायत तों मुझे खुद से है,
तुझसे तो आज भी इश्क है !
हादसे जान तो लेते हैं मगर सच ये है,
हादसे ही हमें जीना भी सीखा देते हैं !
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गजब की थी !
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की !
![Two Line Sad Shayari](https://shayaribaba.in/wp-content/uploads/2024/06/Sad-7.png)
दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने,
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता !
वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर,
और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई !
ये हवाए उड़ा ले गयी मेरी सारी खुशिया,
ऐसा लगता है मुझपे हँस रही है सारी दुनियां !
आज मैंने तलाश किया उसे अपने आप में,
वो मुझे हर जगह मिला मेरी तकदीर के सिवा !
दुश्मनो की अब किसे जरूरत है,
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए !
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते !
![Two Line Sad Shayari](https://shayaribaba.in/wp-content/uploads/2024/06/Sad-8.png)
जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,
इतना कीमती पत्थर कहाँ से खरीदा है !
बेशक नजरों से दूर हो,
पर तुम मेरे सबसे करीब हो !
फिक्र तो तेरी आज भी करते है,
बस जिक्र करने का हक नही रहा !
तेरे एक खत के इंतजार में हमने,
आजतक अपना पता नही बदला !
काश तेरी यादों का खजाना बेच पाते हम,
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती !
कभी फुरसत मिले तो देख लेना एक बार,
किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है !
सुना है मोहब्बत उसको दुआयें देती है,
जो दिल पर चोट तो खाये मगर गिला न करे !
छोड़ दो किस्मत की लकीरों पर यकीन करना,
जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज है !
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
खता सिर्फ इतनी है के हम बताते नही !
अकेलेपन का अपना भी एक मजा है,
मैंने खुद को पा लिया तेरी राह देखते देखते !
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई !
कदर न करना तो लाजमी था तुम्हारा,
हम तुम्हे मुफ्त में जो मिले थेl !
जिसे मेरे नाम से मोहब्बत हुआ करती थी,
उसे मेरा नाम अब जहर सा लगता है !
वफा की उम्मीद लडको से ही क्यों होती है,
क्या कोई लड़की बेवफा नहीं होती है !
कभी बातें करते करते हमें वक्त कम पड़ जाता था,
आज वक्त बहुत है लेकिन बातें कम पड़ गई हैं !
मेरे बीमार दिल कि मेडिसीन हो तुम,
फिर भी तुम मुझसे इतनी दूर हो !😒
चेहरे पे उदासी होंठों पे हंसी,
बस ऐसी जिंदगी हम जिये जा रहे हैं !
इस दिल को कभी वो सुकून मिला ही नहीं,
तो कैसे हम किसी से वो जख्म अदा कर पाएंगे !
मेरी तन्हाइयां करती हैं जिन्हें याद सदा,
उन को भी मेरी जरुरत हो जरूरी तो नहीं !
फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली,
क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है !
आईना फैला रहा है खुद फरेबी का ये मर्ज,
हर किसी से कह रहा है आपसा कोई नहीं !
कोई तो रुला गया मुझको,
वर्ना मुझे भी मुस्कुराना आता था !
नाकामयाब मोहब्बत ही सच्ची होती है,
मयाब होने के बाद मोहब्बत नहीं बचती !
काश उनको कभी फुर्सत में ये ख्याल आए
कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर !