Time Quotes, a collection of profound and thought-provoking statements about the nature of time, encapsulates the essence of the fleeting moments that shape our lives. Time, an intangible yet precious resource, holds the power to both inspire and challenge us. From ancient philosophers to modern thinkers, these quotes reflect on the significance of time in our journey through existence. At the heart of Time Quotes lies the celebration of the present moment. Many quotes remind us to cherish the now, for it is the only moment that truly belongs to us.
The concept of mindfulness and living in the present is a recurring theme, urging us to let go of regrets about the past and anxieties about the future, and instead, embrace the beauty and potential of each passing second. These quotes also explore the ephemeral nature of time. Time is constantly in motion, and every moment slips away, leaving us with memories and experiences that shape our identity. The quotes serve as poignant reminders of the impermanence of life, urging us to make the most of every passing day and live with purpose and intention.
Time Quotes
समय आपके साथ कभी नहीं चलता,
आपको समय के साथ चलना पड़ता है।
मैं कदम कदम पर बदलता हूं,
मैं समय हूं बदलना मेरा काम है।
जो समय के साथ नहीं चलता,
फिर उसके साथ कोई नहीं चलता।
कपडे और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते है.
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है!!
कभी भी सही समय का इंतज़ार मत करो
बस चलते रहो,
क्योंकि आप रुक सकते हो
लेकिन वक़्त कभी नहीं रुकता
किसी के लिए।
जो भी व्यक्ति समय का सही इस्तेमाल नहीं करता है,
उसके हाथ सिर्फ असफलता ही लगती है ।
समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।
वक़्त का ख़ास होना
ज़रूरी नहीं,
खास लोगो के लिए वक़्त होना
ज़रूरी है।
सबसे बड़ा जादूगर तो बुरा वक़्त होता है,
जब भी आता है सब के चेहरों से नकाब हटा देता है !!
अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय,
आप का सबसे बुरा समय होता है।।
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी,
पर समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है,
पर समय किसी के पास नहीं।
सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो,
उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।
घडी की फितरत भी अजीब है,
हमेशा टिक टिक कहती है,
मगर न खुद टिकती है और
न दूसरों को टिकने देती है।
सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए,
लोग केवल वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।
जिंदगी में कभी किसी को बेकार मत समझना क्योंकि
एक ख़राब घडी भी दिन में 2 बार सही समय बताती है.
समय बहुत अनमोल है,
इस बात का खास ख्याल रखें कि
आपका समय अच्छे लोगों के साथ बीते ।
वक़्त और किस्मत पर कभी
घमंड न करो,
सुबह उनकी भी होती है,
जिन्हें कोई याद नहीं करता।
समय बर्बाद करके आप अपने,
जीवन का अमूल्य वक्त बर्बाद कर रहे है।
समय से बड़ा गुरु, दानी, बलवान,
इस संसार में कोई नहीं है।
वक्त दिखाई नहीं देता,
लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है।
अच्छा वक़्त बड़ा ईमानदार होता है,
उससे अदब से पेश आओगे तो,
बुरे वक़्त को आने नहीं देगा।
वक्त सबका आता है,
कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं
निकाल पाते,
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को
निकाल देता है।
खुद के ऊपर विश्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी,
और समय आपका।
जिन चीज़ों को इंसान खर्च करता है,
उन सब में वक़्त सबसे कीमती है ।
जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौट कर यादें आती है वक्त नहीं।
समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।
पहले लोगों ने सिखाया था,
की वक़्त बदल जाता है,
अब वक्त ने सिखा दिया कि,
लोग भी बदल जाते हैं।
वक्त से ज्यादा जिन्दगी में अपना और पराया कोई नहीं होता,
वक्त अपना होता है तो सब अपने होते है,
और वक्त पराया हो तो अपने भी पराये हो जाते है।
अगर आप अच्छा वक़्त देखना चाहते हो तो,
आपको बुरे वक़्त के रास्ते से गुज़रना ही होगा !!
उनका भरोसा मत करों,
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ,
भरोसा उनका करो
जिनका ख्याल वैसे ही रहे,
जब आपका वक्त बदल जाए।
समय की एक बात अच्छी होती है,
जैसा भी होता है बीत जाता है।
वक़्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है।
वक़्त सबको मिलता है,
ज़िंदगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।
समय सबको मिलता है अपना जीवन बदलने के लिए,
लेकिन जीवन दुबारा नहीं मिलता अपना समय बदलने के लिए ।
जिन्दगी में जो भी हासिल करना हो
उसे वक्त पर हासिल करो,
क्योंकि जिन्दगी मौके कम
और धोखे ज्यादा देती है ।
जो लोग समय की अहमियत को नहीं समझते है,
समय भी उनकी कीमत को नहीं समझता है ।
इंतजार वह करते है,
जिन्हें वक्त की कदर नहीं होती।
वक़्त सबको मिलता है,
ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।
बदल जाओ वक़्त के साथ,
या फिर वक़्त को बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।
समय की सीख,
जीवन भर याद रहती है।
जो समय को बर्बाद करता है,
समय उसे बर्बाद कर देता है।