Draw strength and inspiration from our collection of 100+ Struggle Motivational Quotes in Hindi. These powerful quotes will ignite your spirit, encourage resilience, and motivate you to overcome challenges. Let these words serve as a reminder that struggles are an integral part of growth and success. From embracing perseverance to finding opportunities in adversity, our Struggle Motivational Quotes capture the essence of resilience and determination. Whether you’re facing personal obstacles or professional hurdles, our collection offers valuable insights and encouragement. Explore our Struggle Motivational Quotes in Hindi and let them guide you on your path to success and fulfillment.
Struggle Motivational Quotes
संघर्ष आपकी छमता को बढाता है !
आपको सफलता की और करीब लता है !
सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है !
तू सब्र रख जो तेरा है !
तुझे मिल के रहेगा!
जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें।
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे ,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा ,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा !
तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते !
जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है ,
एक बार और कोशिश कर ।
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है !
जिंदगी एक संघर्ष है,
लेकिन नजारा शानदार है ।
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है !
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी !
सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये
न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए ।
जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है !
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है ।
अगर आप खुद ही खुद पर,
भरोशा नहीं करोगे,
तो कोई और क्यों करेगा !
न कोई गिनती होती है ,
न कोई तोल होता है ,
माँ बाप का केवल साथ ही अनमोल होता है ।
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना,
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं ।
अपने सपनों का न होने दो अंत ,
अपने हौसलों को रखें हमेशा बुलंद ।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है, मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है !
जीवन हमेशा दूसरा मौका जरुर देता है ,
जिसे कल कहते हैं ।
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते !
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई !
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते !
मंजिल न मिलने पर गम न करना !
जिंदगी के सबक हमें रास्तों से मिलते हैं,
मुकाम से नहीं !
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोगों को सुनना कम,
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं !
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट !
अक्सर जिन्दगी मीठी कर दिया करते है !
जब भी जिंदगी आपको रुलाये,
समझना गुनाह माफ हो गए,
और जब भी जिंदगी हँसाये समझना,
दुआ कुबूल हो गई !
शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है उनके लिए हमेशा सही,
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत !
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता है,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है।
कितना होसियार है मेरा यार,
तोहफे में घडी⏰तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।
सपना देखने में बुराई नहीं,
बस जागने पर चलना जरुरी है !
सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है ।
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए !
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं !
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के,
हिस्से में नही आती,
क्योंकि किस्मत भी,
किस्मत वालों को ही आजमाती है !
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता की,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर हैं ।
जिन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिन्दगी की भीड़ में खुश है,
जिनदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ !
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है !
ऊँचाइयों पर वह पहुँचते हैं,
जो परिवर्तन की सोच रखते हैं ।
उम्मीद जीत की न छोड़ना कभी,
मंजिल तक पहुंचने का सही रास्ता है यही,
हार तो आसानी से मान जातें हैं सभी,
तुम रुकना जीत मिल जाएगी तबी ।
“जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ,
जब आप वहां पहुंचेंगे तो,
आप आगे देख पाएंगे !
जिसे आप बल से नहीं हरा सकते हो,
उसे आप बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो !
अब मुझे तकलीफ नहीं होती,
चाहे कितनी ऊंचाइयों से मुझे गिराया जाये,
क्योंकि मुझे उन हाथों ने
धक्का दिया है,
जिन पर मुझे खुद से ज्यादा यकीन था
जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,
हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है !
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल,
लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे,
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ,
तजुर्बे देकर जाती है !
शुरुआत मेहनत से कर,
पहले दुआ न कर,
बढ़ता जा आगे और ,
रास्तों की परवाह न कर !
विद्यार्थी जीवन में आपके पास,
बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए
आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे,
उतना ही सीखते जायेंगे !
जीवन में हिम्मत कभी न हारें,
हंसते मुस्कुराते जिंदगी गुजारें !
“कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है,
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे !
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है ।
तुम जहां हो वहीं शुरू करो,
जो तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो,
जो तुम कर सकतो हो वो करो !
” शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है !
कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करतें हैं !
महत्व इसका नहीं है कि आप कितने अच्छे हैं,
महत्व इसका है कि आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं ।
” धैर्य महान बनने की पहली सीढ़ी है “
“अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है ।
प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नही देता !
आपका मूल्य इससे तय नहीं होता कि आप क्या हैं,
यह इससे तय होता है की,
आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते हैं !
“समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां,
कोई हम में रह जाता है,तो कोई अहम में ।
इंसान सही हो तो,
उसके साथ गरीबी भी खुशी खुशी कट जाती है,
इंसान गलत हो तो अमीरी भी बड़ी मुश्किल से कटती है !
“जितना मैंने सोचा था जिन्दगी उससे कहीं छोटी है ।
मन की सोच सुंदर है तो सारा संसार सुंदर नजर आएगा,
जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना,
क्यूँकी पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है ।
आप जीवन में एक ही बार जीते हैं,
अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है ।
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो !
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर,
अपने आप में भी जुनून आ जाता है !
“पैसे को दिमाग में नही, जेब मे रखना चाहये,
रिश्तों को खुले में नही दिलों, में रखना चाहिये !
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है !
लोग भी और रास्ते भी अहसास भी !
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं !
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना खुदा होता कोई, और न इबादत होती !