100+ Shree Krishna Janmashtami Wishes in Hindi


“100+ Shree Krishna Janmashtami Wishes: Embrace the divine blessings on the auspicious occasion of Krishna Janmashtami. May the birth of Lord Krishna bring joy, love, and prosperity to your life. Celebrate the divine playfulness of Kanha and seek His guidance in times of darkness. May His teachings of dharma and devotion inspire you to walk the path of righteousness. On this sacred day, immerse yourself in the enchanting bhajans and kirtans, and let your heart dance to the rhythm of devotion. May the divine presence of Shree Krishna fill your life with wisdom and spiritual enlightenment. Wishing you and your loved ones a blissful and blessed Janmashtami, where the essence of love and unity prevails. Jai Shree Krishna!”

Shree Krishna Janmashtami Wishes

होता है प्यार क्या ???
दुनिया को जिसने बताया,
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है आया
हैप्पी बर्थडे श्रीकृष्ण जी

श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा
जय श्री कृष्ण
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के दीप जलाएँ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ,
कृष्णा जन्मोत्सव की आप सबको शुभकामनायें।

राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी,
राधे – राधे…
Happy Janamashtmi

राधा की भक्ति,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
Happy Janmashtmi
Jai Shree Krishna

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!

राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।

राधा की चाहत है कृष्णा,
उनके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है
”राधे – कृष्णा”
HAPPY JANAMASHTMI

माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म की, जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया
जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।l

Wish u very Happy Shre Krishna Janmastami 2023

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

पलकें झुकें, और नमन हो जाए…
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए…
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि,
आप को याद करूँ,
और आपके, दर्शन हो जाए…
– जय श्री कृष्णा

नन्द के घर आनन्द भयो,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।

गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।

कृष्णा जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ

कान्हा!! ओ ! कान्हा
आन पड़ी मैं तेरे द्वार…
ओ !! कान्हा। … मोहे चाकर समझ निहार..
कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार ….
बाल रूप है सब को भाता
माखन चोर वो कहलाता
जय श्रीकृष्ण
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

कन्हैया की महिमा,
कन्हैया का प्यार,
’कन्हैया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
बोलो राधे राधे

ओ पालन हारे निर्गुण ओ न्यारे…
तुमरे बिन हमरा कउनु नाहीं…
हमारी उलझन सुलझाओ भगवन..
तुम्हे हमको है संभाले,
तुम्हीं हमारे रखवाले
Happy Janmashtami

आला आला गोविंदा आला
बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,
देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”

अच्युयत्म केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं
Happy Birthday Shree Krishna

दही-माखन का त्योहार आया,
खुशियां अपने संग लाया,
प्रेम से सब कहते हैं उसे नन्द लाला,
गाते हैं सब प्यार से,
आंखें तरस गई अब तो आजा गोपाला।

नटखट है नन्द का लाला,
सबके दिलों में है ये छाया,
सबको इसने प्यार करना सिखाया,
कान्हा रखना हम पर हमेशा अपना साया।

प्यारी सूरत नटखट श्यामा,
तुमको चाहे सारा जमाना,
मैं भी हूं देखो तुम्हारा दीवाना,
हैप्पी बर्थडे टू यू कान्हा।

मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्योहार।

बांधी है उसने प्रीत की डोर,
वो है गोकुल का माखन चोर,
चारों ओर है उसका ही शोर,
नाम है जिसका नन्द किशोर।
हैप्पी जन्माष्टमी!

बांधी है जिसने प्रेम की डोर,
वो है प्यारा माखन चोर,
हाथी-घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की,
हर तरफ है यही शोर।

वो है प्यारा, वो है दुलारा,
वो है चितचोर, वो है मुरली वाला,
वही तो है सबके दुख हरने वाला,
वो है सबका प्यारा नन्द लाला।

चेहरे पर नटखट मुस्कान,
गोपियों की वो है जान,
यशोदा का है वो मान,
वो है प्यारा कन्हैया,
पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

झुकी पलकों से नमन हो जिनका,
सिर झुकाए वंदन हो जिनका,
कोई यादभर करे और वो दर्शन दे जाएं
कुछ ऐसी अदा है मेरे कान्हा की।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!

भरी रहे झोली कान्हा के प्यार और महिमा से,
हर मनोकामना पूरी हो उसके आने से।
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको इस वर्ष की जन्माष्टमी।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

राधा संग गोपियों की चाहत हैं कान्हा,
हमारे हृदय की विरासत हैं कान्हा,
मुबारक हो आपको मंद मुस्कान सांवरे की जन्माष्टमी।

सांवरे की कृपा से हो रहा सब काज,
कन्हैया तुम ऐसे ही बनाए रहना कृपया।
शुभ कृष्ण जन्माष्टमी!

माखन संग मिश्री की कटोरी लिए,
मीठी मुस्कान पर बांसुरी की धुन सजाए,
हर घर में फूलों का सावन आए,
जब भी जन्माष्टमी का ये त्योहार आए।
हैप्पी जन्माष्टमी!

माखन भरा कटोरा,
मिश्री भरी थाल,
मिट्टी की खुशबू लिए,
हर बार आए बारिश की फुहार,
ऐसे ही सदा बनाए रखना हम पर कृष्ण तुम अपना प्यार।
आपको मुबारक हो कृष्ण जन्माष्टमी!

चुराकर माखन जिसने खाया,
बंसी की धुन पर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ मेरे इस कान्हा के जन्मदिन की,
जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का राग सिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी!

यशोदा मैया के लाल आए आपके घर,
आप जलाओ खुशियों के दीप हजार,
दुख चुराए नजरे आपसे, ऐसी दुआ है हमारी।
आपको कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

नन्द के घर बजी है शहनाई,
घर में गोपाल ने ज्यों रखें हैं कदम,
जय हो सांवली सूरत के गोपाल,
जय हो मैया यशोदा के लाल।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!

राधा संग गोपियों की चाहत है कान्हा,

हमारे हृदय की विरासत है कान्हा !

Happy Janmashtami 2024 !

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं !

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं

आप खुशियों के दीप जलाएं

परेशानी आपसे आंख चुराए !

Happy Janmashtami 2024 !मी!

श्री कृष्ण और माखन चोर जिनका नाम

गोकुल है जिनका धाम, ऐसे सुंदर नैनो वाले

श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम है !

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !

माखन चोर नन्द किशोर

बांधी जिसने प्रीत की डोर

हरे कृष्ण हरे मुरारी

पूजती जिन्हें दुनिया सारी !

Happy Janmashtami 2024 !!

Leave a Comment