100+ Rula Dene Wali Shayari | रुला देने वाली शायरी

100+ Rula Dene Wali Shayari | रुला देने वाली शायरी: Experience the power of emotions with our collection of 100+ Rula Dene Wali Shayari in Hindi. These poignant verses will touch your heart and evoke deep emotions, bringing tears to your eyes. Let the power of words express the pain, heartbreak, and longing that accompanies the human experience. Our Rula Dene Wali Shayari captures the essence of raw emotions, allowing you to connect with the depth of your feelings. Whether you seek solace in shared experiences or find catharsis in expressing your own emotions, our collection offers a refuge for your soul. Explore our Rula Dene Wali Shayari in Hindi and let the beauty of melancholic expression move you.

रुला देने वाली बातें तुम हर रोज क्यों करते हो,

आंखों से मेरे अश्क तुम रोज क्यों बहाते हो !

मेरे अधूरे किस्से का मुझे हिसाब चाहिए,

मैं सही था या गलत मुझे जवाब चाहिए ।

किसी और से प्यार करना,

जरूरत बन गई है उनकी,

मेरे दिल को रुला देना ही,

फितरत बन गई है उनकी !

तुम्हे लगता था कि मैं जानता कुछ भी नहीं,

मुझे पता था की रास्ता बदल रहे हो तुम !

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,

बहुत तडपाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले लोग !

अब पूछते नहीं वो हाले दिल हमारा,

लगता है जरूरते पूरी हो गयी है उनकी !

अब यूं ना रुलाया कर ए मेरी जिंदगी,

मुझे तो चुप कराने वाला भी कोई नहीं है !

अब तेरी आँख में आँसू किस लिए !

पागल जब छोड़ ही दिया था तो भुला भी दिया होता !

जिन्दगी कुछ ऐसी मोड़ पे आकर रुक सी चुकी है,

की मजबूरी जीने की हो गई है और चाहत मारने की !

कैसे मोहब्बत करूं बहुत गरीब हूँ साहब !

लोग बिकते हैं और मैं खरीद नहीं पाता !

अजीब तरह से गुजर रही है जिन्दगी

सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ

और मिला कुछ !

खुद ही रोए😭और खुद ही चुप हो गए,

ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !

अदाएं कातिल होती हैं,

आँखें नशीली होती हैं,

मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं,

और आँखे😰गीली होती हैं !

आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी,

मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब😭आ गया !!

अब तो रोने पर भी तुम्हे पता नहीं चलेगा,

क्यों की खामोशी से आंसुओं के,

घूट पीना सीख लिया है हमने !

बहुत दर्द है ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,

कैसे कह दूँ कि तुझे वफा निभानी नहीं आती !

दिल से दिल की दूरी नहीं होती,

काश कोई मजबूरी नहीं होती,|

आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है,

लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती !

गए थे बड़े यकीन से की रोएंगे नही हम !

जानेवाले काश तूने एक बार पलट कर देखा होता !

बह जाती काश यादें भी आँसुओ के साथ,

तो एक दिन हम भी रो लेते तसल्ली से बैठ कर !!

बदले हुए लोगो के बारे मैं क्या कहू यारो,

मैंने अपने ही प्यार को किसी और का होते देखा है !

हाथों की लकीरें पढ़ के रो देता है मेरा दिल,

सब कुछ तो है मगर एक तेरा नाम क्यूँ नहीं है !😭

हां मैं हर रोज तेरी
यादों से नशा करती हूं
ओर नशे में बेखौफ
तुझे बेवफा लिखती हूं.!

ये बारिश भी तेरी याद दिला जाती है
हस्ती हस्ती आंखो में
गम के आंसू ले आती है..!

गम तो अपनो से मिलता है प्यार में
आशिक तो यूं ही बदनाम होते है संसार में..!

आंखें ही होती है जो
सारे दर्द को बयां कर देती है
टूटे हुए दिल को गम से भर देती है..!

जो बिन बोले ही सुन लेते थे
अब उनमे वो बात ना रही
उनके दिल में अब
मेरी कोई याद ना रही..!

ये ठंडी हवा का झोका
फिर तेरी याद दिला गया
बड़ी मुश्किल से भूला था मैं तुम्हे पर
तेरे प्यार के दर्द ने मुझे फिर रुला दिया..!

हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आये थे
तेरी कसम तुजे अपना बनाने आये थे
किस बात की सजा दी तूने हमको
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आये थे !!

बिना मंजिल के जीना आसान होता है
ज़िन्दगी में हर कोई परेशां होता हे
सपनो से समझौता करने वालो को कुछ नहीं मिलता
जो लड़ते हे अपनी परेशानियों से उन्ही के
क़दमों में जहान होता हे !!

अजीब तरह से गुजर रही है ज़िन्दगी
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ
और मिला कुछ !!

Best Rula Dene Wali Lines

बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके
ख्यालों में किसी और को ला न सके
उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए
लेकिन किसी और को देख के
मुस्कुरा न सके !!

वो भी क्या जिद थी जो तेरे मेरे बीच
एक हद थी
मुलाक़ात मुकम्मल ना सही
मोहब्बत बेहद थी !!

इश्क़ बेजुबां है इस्सलिये शायरों की
कलम बोलती हे
ये इश्क़ का दर्द भी न कितनो को
शायर बना देती हे !!

हर बात तेरी मानु न मुमकिन है
जिद छोड़ दे ए दिल अब तो
बचचा नहीं रहा !!

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे
ऐसा कर मालिक अब मेरी हस्ती मिटा दे
यूँ घुट के जीना मौत से बदतर है
कभी ना खुले आँखे तू ऐसी नींद सुला दे !!

एक दिन मैंने दिल से पूछा क्यों तू
किसी पे आता है
किसी दिन तेरे 2 टुकड़े हो जाएंगे
तो दिल ने कहा
मुझे टूटने का गम नहीं तोड़ने
वाले तो खुश हो जायेंगे !!

सहायता करो अच्छी बात हे
मगर सहायता के बदले सहायता की
उम्मीद मत करो
क्योकि सहायता के बदले
उम्मीद करने पर
वो सहायता नहीं धन्धा हो जाता हे !!

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर !!

बेताब से रहते हैं उसकी याद में अक्सर
रात भर नहीं सोते हैं उसकी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर
हम टूट कर रोते हैं उसकी याद में अक्सर !!

कुछ इस अदा से तोड़े है
ताल्लुक उस शख्स ने
के इक मुदत से ढूंढ रहा हूँ
कसूर अपना !!

rula dene wala status

दोस्त वो है जो दोस्ती का हक दोस्त की
गैर मौजूदगी में अदा करे
और गैरों की महफिल में उसकी
इज्ज़त की हिफाज़त करे !

देख कर तुम्हे कुछ इस तरह
बेहक जाऊ में
तुम रुबरु आओ तो नज़रो
में ठहर जाऊ में !!

फुर्सत में याद करना हो तो
कभी मत करना
मैं तनहा ज़रूर हु मगर फुजूल नहीं !!

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं !!

खुशियों की दामन में आंसू गिराकर तो देखिये
ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमाकर तो देखिये
आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत
किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये !!

बिन यादो के क्या मेला हम देखेंगे
जो याद तेरी आयगी तो रो लेंगे
तेरी याद बिना जीना भी क्या जीना हे
मर भी जाऊ पर तेरे बिन
अब न जीना हे !!

किसी को औकात याद दिलने के लिए
जो अलफ़ाज़
हमारी जबान से निकलते है
वो दर हकीक़त दूसरों को हमारी
औकात बता रहे होते है !!

जो नजर से गुजर जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !!

एक ऐसी मोहब्बत है तुमसे
जिसमे चाहत नहीं कोई
खुश रहो तुम
तुम्हे हासिल करना मकसद
नहीं कोई !!

वो अनजान चला है जन्नत को
पाने की खातिर
खबर को इत्तेला कर दो की
माँ बाप घर पर है !!

मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं
कैसे कह दू की मुझे तुमसे प्यार नहीं
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी
मैं अकेला ही तो इसका गुनेगार नहीं !!

देना है तो दिल का एक टुकड़ा ही दे दो
क्युकी जिस्म तो तुमने हज़ारो को बाँट चूका हे
लोगो से सुना है बुराइया बड़ी करती हो मेरी
चल कोई नहीं में खुश हु इसी बहाने कम
से कम मुझे याद तो रखती हे !!

देखी जो नब्ज मेरी हस कर बोला वो हकिम
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ
तेरे हर मर्ज की दवा वही है !!

साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी
सी बात है दोस्तों
जब अपने याद करना छोड़ दे मौत
तो उसे कहते है !!

यह जो तुम हर किसी आँखों में डूब जाते हो
सच बताओ और कितनो को चाहते हो
और बात इश्क़ में इबादत की करते हो तुम
खुद कितने बेईमान हो ये कैसे भूल जाते हो !!

तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़
दुनिया की
सब कुछ कबीले-ए-मरम्मत है
एतबार के सिवा !!

तुम्हे लगता था कि मैं जानता
कुछ भी नहीं
मुझे पता था की रास्ता बदल
रहे हो तुम !!

इस बार भी अकेली हूँ
हर बार की तरह
में बदली नहीं हु तेरे
किरदार की तरह !!

जख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनों के चेहरे उत्तर जायेंगे !!

बेबाक सी थी में
तुमसे रूबरू होने से पहले
दो पल की मोहब्बत से वाक़िफ़
क्या हुई मानो तबाह हो गई !!

यूँ तो दुनिया में कहेने से सब भाई होते है
मगर साथ रहने से पता लग जाता
कितने इन में कसी होता है !!

दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे !!

यह मौसम भी कितना अजीब है
तेरी याद दिला ही जाता हे
कितना भी रोक लो इन आंसुओ को
यह आँखों से आँसू निकल ही जाता हे !!

तकदीर के लिखे पर कभी सिकवा
ना किया कर
तू इतना अकलमंद नहीं जो खुदा के
इरादे समझ सके !!

रोज कहते हो की तुमसे कल बात करेंगे
अगर कल मेरी आँखे ही ना खुल्ली
तो किस्से बात करोंगे !!

दुःख इस बात का नहीं कि तुम गए
दुःख तो इस बात का हे
की तुमने जाते जाते पीछे
मुड़कर न देखा !!

मेरी चाहत नहीं बीती अभी कुछ
नहीं बदला
अगर चाहो अगर समझो मेरी मनो
लौट आओ अबी कुछ नहीं बदला !!

तू तब तक रुला सकती है हमें
जब तक हम दिल में बसाये हैं तुझे !!

उस जलते दीप से उम्मीद क्या रखना
एक झोंका हवा का आएगा और
वो उसे ले जायगा !!

तू कर दे मुकम्मल मेरी भी
एक आखरी ख्वाहिश ऐ खुदा
या तो दिल से जज़्बात मिला दे
या दिल को पत्थर बना दे !!

अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुन लो
यकीन मनो वक़्त बेहतरीन जवाब देगा !!

खुद ही रोये और रोकर चुप हो गए
बस यही सोचकर
की आज कोई अपना होता तो रोने नहीं देता !!

प्यार तो हमने एक तरफ़ा ही सच्चा देखा हे
दो तरफा प्यार में तो हमने अक्सर
धोखा खाते लोगो को देखा है !!

में गया था सोच कर बात बचपन
की होगी
दोस्त मुझे अपनी तरक्की
सुनाने लग गए !!

मुदतो बाद उसे खो न पाया
तेरा ही होकर फिर तेरा न हो पाया !!

आंसू पोछते जा रही हु
कागज पर जज़्बातो को
पिरोते जा रही हु !!

लिखने वाले ने किया खूब लिखा है
ज़िन्दगी जब मायूस होती है
तभी तो महसूस होती है !!

ना रहा करो उदास किसी
बेवफा की याद में
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी
दुनिया उजाड़ कर !!

तेरी हर तमन्ना पूरी हो
जब में टूटू तू भी अधूरी हो
न देख पाव छुड़े जोड़े है तुझको
रहु में अधूरा तो तेरी हर
ख्वाहिश अधूरी हो !!

बेशुमार धोखों की सौगात मिलती है उन्हें
जो इंसान दिल के साफ़ होते है !!

दूर रहने वालों ने ऐसा सिला दिया
अपनी यादों से हमको रुला दिया
इतना मतलबी ना हो यार किसीका
जब चाहा प्यार किया जब चाहा भुला दिया !!

तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं
हम अपनी उदासी से जब भी घबराये
तेरे ख़याल की छाँव में बैठ जाते हैं !!

जाने क्यूँ लोग हमें आजमाते है
कुछ पल साथ रहकर भी दूर चले जाते है
सच्च ही कहा है कहने वाले ने
सागर के मिलने के बाद
लोग बारिश को भूल जाते है !!

ऐसा नहीं कि आप याद आते नहीं
खता सिर्फ इतनी है कि हम बताते नहीं
रिश्ता आपका अनमोल है हमारे लिये
समझते हो आप इसलिये हम जताते नहीं !!

कितना भी खुश रहने की कोशिश करलो
जब कोई बेहद याद आता है
तो सच में बहुत रुलाता है !!

उसकी आंखों में वफा देखी थी
महकती फूलों कि अदा देखी थी
ये ना सोचा था वो बेवफा होगा
उसमें तो चाहत की इंतहा देखी थी !!

आज कुछ कमी है तेरे बगैर
ना रंग है ना रोशनी है तेरे बगैर
वक्त अपनी रफ्तार से चल रहा है
बस धड़कन सी थमी है तेरे बगैर !!

सुहाना मौसम और हवा में
नमी होगी
आशुओं की बहती नदी होगी
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे
आपसे
जब आपके पास वक्त
और हमारे पास साँसों की
कमी होगी !!

कोई रास्ता नही दुआ के सिवा
कोई सुनता नही खुदा के सिवा
मैने भी ज़िंदगी को करीब से
देखा है मेरे दोस्त
मुस्किल मे कोई साथ नही देता
आँसू के सिवा !!

मैंने करवट बदलकर देखा है
याद तुम उस तरफ भी आते हो !!

दोस्तों में जब दरार बढ़ जाती है
तड़पने के लिये सिर्फ याद रह जाती है
क्या फर्क पड़ता है कागज हो या कोयला
जलने के बाद सिर्फ याद रह जाती है !!

अगर बे-ऐब चाहते हो
तो फरिश्तों से रिश्ता करलो
मैं इंसान हूँ
और खतायें होना लाजमी है !!

पानी से तसवीर कहां बनती है
ख्वाबों से तकदीर कहां बनती है
किसी से दोस्ती करो तो सच्चे दिल से
क्य़ॊंकि यह जिंदगी फिर कहां मिलती है !!

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म
नहीं हो जाती
पर किसी को पाकर
खो देने के बाद कुछ बाकी भी
नहीं बचता !!

हर सुबह को अपनी सांसों में रखो
हर शाम को अपनी बाहों में रखो
हर जीत आपकी है बस
अपनी मंजिल को अपनी निगाहों में रखो !!

Leave a Comment