Express your feelings and charm that special someone with our collection of 100+ Impress A Girl To Shayari in Hindi. These poetic verses are designed to capture a girl’s heart with their romantic and heartfelt expressions. Whether you’re trying to convey your admiration, express your affection, or simply make her smile, these Shayaris provide the perfect words to do so. From the beauty of her eyes to the magic of her smile, these verses touch upon the essence of what makes her special. Immerse yourself in the world of romantic Shayari and let these words help you win her heart.
Impress A Girl To Shayari
डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए।
कुर्बान हो जाऊं उस दर्द पर,
जिसका इलाज़ सिर्फ तुम हो।
जब से तुमको देखा है, दिल का हाल बेहाल है,
रातों को नीद नहीं रही, बदले से हमारे ख़्याल हैं।
तुम पूछ लेना सुबह से,न यकीन हो तो शाम से,ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
मेरी हर ख़ुशी, हर बात तेरी है,
मेरी सांसों में बसी वो महक तेरी है,
एक पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों से निकलती हर आवाज तेरी है।
कुछ नशा आपकी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
ये जो दिल पागल हो गया है इस पर
नशा आपकी पहली मुलाकात का है।
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये प्यार की इन्तहां थी या दीवानगी मेरी कि,
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी।
तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है,
तेरी बाँहों से लिपट जाने को दिल करता है,
ख़ूबसूरती की इन्तहां है तू,
तुझे अपनी जिंदगी बनाने को जी करता है।
सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते.!!🌹
दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है
ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।
ये ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा,इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा,जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा।
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है,सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।
सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है,शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा,दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में,शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा।
हश्र ना पूछो मेरी धड़कनों का तुम जो
पास होती हो तो थम सी जाती हैं
और ना हो तो सुकून कहां पाती हैं l
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है.!!
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.💕
सुर्ख गुलाब सी तुम हो,जिन्दगी के बहाव सी तुम हो,हर कोई पढ़ने को बेकरार,पढ़ने वाली किताब सी तुम हो।
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा,साँसों में साँस जगा जाऊँ,तू कहे अगर इक बार मुझे,मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।
जन्म-जन्म जो साथ निभाए,तुम ऐसा बंधन बन जाओ,मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल,तुम दिल की धड़कन बन जाओ।
दिल में है जो बात होंठों पे आने दे,मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे,आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का,अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।
एक पल के लिए जब तू पास आता है,मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
जितना प्यार है आपसे उससे और
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है
बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या
रख लूं नजर में चेहरा तेरादिन रात इसी पे मरता रहूं..जब तक ये सांसे चलती रहें,मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं…
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,प्यार का छलकता जाम हो तुम,सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें,मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
तेज बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा,एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा,कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे मगर,तेरा चेहरा ही सिर्फ मेरी दुआओं में रहा।
कुछ नशा तेरी बात का है,कुछ नशा धीमी बरसात का है,हमें तुम यूँही पागल मत समझो,ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है!!
तुझसे रु-ब-रु होकर बातें करूँ,निगाहें मिलाकर वफ़ा के वादे करूँ,थाम कर तेरा हाथ बैठ जाऊं तेरे सामने,तेरी हसीन सूरत के नज़ारे करूँ।
धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो..
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो..
मेरे ख़ामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है.. मै तेरा हूं
बस यही आवाज़ आती है.!
इश्क़ है या इबादतअब कुछ समझ नही आता,एक खूबसूरत ख्याल हो तुमजो दिल से नही जाता।
कुछ दूर मेरे साथ चलोहम सारी कहानी कह देंगेसमझे ना तुम जिसे आँखों सेवो बात मुँह ज़बानी कह देंगे।
अगर मैं हद से गुज़र जाऊं तो मुझे माफ़ करना,तेरे दिल में उत्तर जाऊं तो मुझे माफ़ करना,रात में तुझे देख के तेरे दीदार के ख़ातिर,पल भर जो ठहर जाऊं तो मुझे माफ़ करना!!
वादा है जब भी मुझसे मिलोगे,हर बार इश्क होगा,मोहब्बत पूरी शिद्दत से होगी,प्यार बेपनाह होगा।
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,सपना ये मेरा कितना सुहाना है,बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,उन्हें अपने होंठों से उठाना है।
तेरी मुस्कान में छुपा है एक ख्वाब, मेरी ज़िंदगी को कर दे तू हसीं सा सवाब।
दिल की धड़कन से बढ़ कर, तेरी बातों का जवाब नहीं।
तेरे नज़रों का माग़िज़, हैरत से भरा हुआ है।
तेरी मुस्कान के पीछे छुपा है एक खास राज, मेरा दिल कहता है, तू है सबसे हसीन मिस्ताज।
तेरी बातों में है एक मिठा सा जादू, जो कर देता है मेरे दिल को बेहद खुशू।
तेरे चेहरे की हर मुस्कान, है मेरे दिल के लिए एक खास इलाज।
तेरी आँखों में है एक कहानी, जो कह नहीं सकता मेरा कोई कलाम।
तेरी बातों में बसी एक मिठी बात, जो कर देती है मेरे दिल को हेरत से भरा।
तेरे होते हुए है एक खास महसूस, जो कहा नहीं जा सकता किसी और से।
तेरी मुस्कान से है सवा लाख खुशियाँ, तू है मेरे दिल की धड़कन की वजह।
तेरी मुस्कान में है सवारी, जो कर देती है मेरी ज़िंदगी को सवारी।
तेरी मुस्कान में है एक राज, जो बना देता है मेरा हर पल खास।
तेरी आँखों में है रातों की बातें, जो कहती हैं, मेरी सोच तुझमें बसी है।
तेरी ये बातें हैं जादूगरी, जो कर देती हैं मेरी ज़िंदगी सुनहरी।
तेरी ये मुस्कान है सवारी, जो कर देती है मेरे दिल को उड़ान।
तेरी बातों का है खास असर, मेरा दिल कहता है, तू है सच्ची राज़।
तेरे बिना ये जगह सुनसान सी, तू है मेरी ज़िंदगी की रौशनी।
तेरी मुस्कान में है सजीवनी, जो कर देती है मेरे दिल को जवानी।
तेरे साथ गुजरे हर पल में है मिठास, जो कर देती है मेरे दिल को हर दर्द का इलाज़।
तेरी मुस्कान में है सजीवन सौभाग्य, जो कर देती है मेरी ज़िंदगी को खास।