100+ Best Hindi Status | बेस्ट स्टेटस इन हिंदी

“Hindi Status” refers to brief expressions shared on social media. These concise sentences convey personal emotions, thoughts, and experiences. Covering diverse aspects of life like love, joy, success, and celebration, these lines often boost morale or encourage self-acceptance. Hindi statuses promote social interaction, aiding in understanding emotions. Mostly humorous, motivational, or profound, they serve as a medium for people to connect and share sentiments on social platforms.

Hindi Status

जिंदगी के मजे लेना सीखो,

वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !

हर कोई आप को नहीं समझेगा,

यही जिंदगी है !

प्यार में बस भरोसा होना चाहिए

शक तो पूरी दुनिया करती है !

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,

जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,

की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !

कुछ तारीखें बीतती नहीं,

तमाम साल गुजरने के बाद भी !

कोई तो हमदर्द ऐसा हो,

जिसका दर्द मेरे जैसा हो !

सभी अच्छे होते हैं,

बस पहचान बुरे वक्त में होती है !

हजारों अपने हैं,

पर याद सिर्फ तुम आते हो !

किसी ने धूल क्या झोखी आँखों में,

कम्बख्त पहले से अच्छा दिखने लगा !

माना कि वक्त सता रहा है,

पर कैसे जीना है ये भी बता रहा है !

समय के पास इतना समय नही कि

आपको दुबारा समय दे !

कुछ दोस्त, दोस्त नही,

दिल का सुकून होते हैं !!

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,

ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी !

जब तक खामोश हूँ शोरकरलो,

जब मेरी बारी आयेगी,

आवाज भी नही निकालपाओगे !

हमेशा खुश रहा करो,

उदास रहने से कोई मसला हल नहीं होता !

प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता,

क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते !

चाहने वाले बहुत मिलते हैं,

कदर करने वाले कोई कोई होते हैं !

माफ तो बार बार कर सकते हैं,

भरोसा बार बार नही कर सकते !

हम खराब लोगों में से एक खूबी है जनाब,

हम मुसीबत में काम आते है !

मेरी जिद मेरा अरमान है तू

मैं अधूरा हूँ तेरे बिन मेरी पहचान है तू !

जिस दौर से हम गुजरे हैं ना बेटा,

अगर तुम होते तो गुजर जाते !

दिल का अरमान पल-पल बढ़ता है,

ना ये दिल ठहरता है ना तेरा इतंजार रूकता है !

जिंदगी में बड़े कष्ट हैं,

फिर भी हम मस्त हैं !

अजीब दस्तूर है जमाने का,

अच्छी यादें पेनड्राइव में,

और बुरी यादें दिल में रखते है !!

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,

टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता !

जीतने का मजा तभी आता हैं जब,

सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो !

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा,

मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,

गलत तरीके से जिंदगी जीने से,

जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे !

कमजोरियां मत खोज मुझ में ऐ दोस्त,

एक तू भी शामिल हैं मेरी कमजोरियों में !

मौत सबको आती है,

पर जीना सबको नहीं आता !

अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,

जो कहते है मेरा यकीन तो करो !

रुलाने वाले वही है जो कहते थे,

हँसते हुए बहुत अच्छे लगते हो !

नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,

माफ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं !

हर चीज का जवाब मिलता यहाँ,

बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !

अगर तुम किसी को आसानी से मिल जाओगे,

तो वो तुम्हें सस्ता समझ लेंगे !

झूठी बात पर जो वाह करेंगे,

बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे !

इश्क में जो नादानी होती है,

वो सबसे हसीन होती हैं !

जो सामने जिक्र नहीं करते वो,

दिल ही दिल में बहुत फिक्र करते है !

इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए

ना बोलना बहुत जरूरी है !

दाड़ी रखने से हमे देवदास मत समझ पगली,

दाड़ी रखना भी हमारा एक Style है !

जब इंसान सफल होने लगता है,

तब इंसान खुश नही होते हैं,

बल्कि जलने लगते हैं !

हमें बुरा न समझो जनाब,

हम दर्द लिखते है देते नहीं !

हमारे पूर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे,

और हम तो अपनी एक Photo से ही,

Facebook पे आग लगा देते है !

जब तक हम जिन्दगी को थोड़ा बहुत समझने

लगते हैं,

तब तक आधी गुजर जाती है !

आज ऊँगली थाम ले मेरी,

तुझे मैं चलना सिखलाऊँ

कल हाथ पकड़ना मेरा,

जब मैं बुढा हो जाऊं !!

झूठी बात पर जो वाह करेंगे,

बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे !

कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए

कमाने के चक्कर में !

उनकी यादों से हमे पता चलता है,

की जो दिल में उतर जाते हैं,

वो कभी भुलाये नही जाते हैं !

एक वक्त ऐसा भी आता है जब,

सब ठीक हो जाने के बाद भी,

मुस्कुराने का दिल नहीं करता !

Leave a Comment