Good Morning Quotes
Start your day on a positive note with our collection of 100+ Good Morning Quotes in Hindi. These uplifting and motivational quotes will infuse your mornings with positivity and inspiration. Let the power of words brighten your day, filling it with hope, joy, and enthusiasm. From encouraging you to chase your dreams to reminding you of the beauty of life, our Good Morning Quotes in Hindi will set the tone for a successful and fulfilling day ahead. Whether you want to share these quotes with your loved ones or use them as affirmations for yourself, our collection offers a range of heartfelt messages. Explore our Good Morning Quotes in Hindi and greet each new day with renewed energy and optimism.
हमेशा याद रखना बेहतर दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है !
🌻सुप्रभात🌻
फूल भले ही सुंदर हो लेकिन,
कुछ लोगों के दिल फूलों से भी सुंदर होते हैं,
जैसे कि आप ! 🌻सुप्रभात🌻
जहां सूर्य की किरण हो,
वहीं प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो,
वहीं परिवार होता है !!
जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो,
इंसान होता है जो दूसरों को अपनी,
मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है !!
हर सुबह एक वादा कीजिए,
अपना दिन हँसते हुए गुजारा कीजिए !!
शुभ प्रभात !🌻💚
रिश्ते बंधे हों अगर दिल की डोरी से,
तो दूर नही होते किसी मजबूरी से !!
सुप्रभात !🌻💚
एक अच्छी शुरुआत के लिए,
कोई भी दिन बुरा नही होता !!
Good Morning 🌻💚
न संघर्ष न तकलीफ फिर क्या मजा है जीने में,
तूफान भी रुक जाएगा जब लक्ष्य रहेगा सीने में !
Good Morning 🌻💚
Good Morning Quotes in Hindi
अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो,
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो !!
इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता,
पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता,
तो सिर्फ वही साथ होता है !!
शुभ प्रभात !🌻💚
यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है !
तो आप में सफल होने का भी साहस है !
Good Morning 🌻💚
कोई भी रिश्ता बडी बडी बाते करने से नहीं,
बल्कि छोटी छोटी बातों को समझने से,
सच्चा और गहरा होता है !!
शुभ प्रभात !🌻💚
जब तक तुम्हे अपने आप पर विश्वास नहीं हो,
तो तुम भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते हो !
Good Morning Have A Great Day.
सुबह सुबह नये दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपनो की बात खास होती है,
अपनो को दिल से याद करोगे तो खुशिया,
आपके साथ होती हैं ! सुप्रभात🌻
एक अच्छे और एक बुरे दिन में बस एक ही अंतर है !
आपका नज़रिया Have a Great day!
जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,
छोटे को कभी मत भूलना क्योंकि जहां सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती !
Good Morning.🌻💚
यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है,
तो आप में सफल होने का भी साहस है !!
Good Morning.🌻💚
जिंदगी एक आईने की तरह है,
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुराएंगे !
Good Morning.🌻💚
Good Morning wishes
उन सभी इच्छाओं को जाने दो जो तुम्हरी प्रगति रोकते हैं,
और अपने उद्देश्य की तरफ बढ़ो !!
शुभ प्रभात !🌻💚
कुछ भी असंभव नहीं है जब भगवान आपकी तरफ हो !
Good Morning Have A Great Day.
एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है,
इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हे दिल से अपना मानते हैं !
Have A Great Day.
आपकी हर सुबह आप पर ही निर्भर करती है,
की आप कितना अच्छा बनाना चाहते है !
🌻Good Morning🌻
वो चिट्ठी लेकर आया था सुबह-सुबह,
खुशियों का पैगाम देने आया था !
सुप्रभात !!
हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है !
सुप्रभात 🌻🌻🌞
टूटे को बनाना और रूठे को मनाना,
जिसे आता है वो खुद में सफल होता है !
Good Morning
वृक्ष के नीचे पानी डालने से,
सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है,
उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किये गए कर्म,
परमात्मा तक पहुंच जाते हैं !!
Best Good Morning 2023
इन फूलों की तरह आपके जीवन की,
महक कभी कम ना हो,
स्वस्थ रहें, मस्त रहें !
सुप्रभात !
अगर वक्त बुरा है तो मेहनत करो,
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो !
Good Morning
जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,
जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है !
जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,
जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है !
आज नहीं तो कल मिल जाएगी मंजिल कहीं,
खफा मुझसे मेरा वक्त है मेरा खुदा नहीं !
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया !
🌹Good Morning❣️
सुबह के सूरज की पहली किरण दिल को छू जाती है !
महकते फूलों की महक दिल मे जादू जगा जाती है !
सुप्रभात !
सफल होकर हमें दुनिया जानती है,
और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते हैं !
सुप्रभात !
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी ज्यादा कल हों,
इस प्यार भरी सुबह की प्यार भरी गुड मॉर्निंग !
जब तक जीना है तब तक सीखना हैं,
अनुभव ही जीवन का सर्वश्रेस्ठ शिक्षक हैं !
सुप्रभात !
हर सपना तुम्हारा मुझसे जुड़ा हो,
ऐसी प्रार्थना मैं इश्वर से करता हूँ !
🌻 सुप्रभात 🌻
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना !
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी,
कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता,
क्योंकि पंछी डाली पर नही,
अपने पंखों पर भरोसा करता है !
जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो,
और जिन्दगी की नई शुरुआत करो,
आपका दिन शुभ हो !
कभी भी फिर से शुरुवात करने से,
मत घबराना,
क्योंकि इसबार शुरुवात शून्य से नहीं,
अनुभव से होगी !
आइना कभी झूठ नहीं बोलता और,
परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती,
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो !