100+ First Love Shayari in Hindi


“100+ First Love Shayari: Experience the essence of young affection through a captivating collection of heartfelt verses. These poetic gems celebrate the innocence and beauty of first love, evoking tender emotions and cherished memories. Explore a myriad of expressions that capture the fluttering hearts, stolen glances, and sweet moments shared by star-crossed lovers. Whether you’re reminiscing about your own past or yearning for a love yet to be, these Shayaris are sure to stir your soul. Let the verses take you on a nostalgic journey back to the magical realm of first love, where every emotion feels like an eternal symphony.”

First Love

First Love Shayari

मेरा पहला प्यार तू है
प्यार एक इंतेहान भी है ,
आने वाले दार्द का ए पौगाम है..
मेरी हर ख़ुशी का हिस्सा दिया तुझे ,
बस कभी बेबाफाई का इलजाम ना दे मुझे ..

तेरा पहला प्यार हूँ मैं
तेरे प्यार मै आबाद हू मै ..
तेरे प्यार मो बारबाद हू मै ..
मेरे जीबन का हर लम्हा तुझे दिया ,
आज से तेरा सुख और दुःख का हिस्सेदार हु मै !!

ये तन्हा राते तुम्हारि याद दिलाति है ..
हाउया का ये झोका मुझे साताति है..
भीगी सि खाली सरके जैसे कही बुलाती है..
तेरी ख़ामोशी मेरे दिल में कुछ कैह जाती है !!

ज़िन्दगी की इस सफ़र मे आपका साथ चाहिए !!
दर मुस्किलो मे आपका साहारा चाहिए ..
आपकि बाहोन मे मेरी आसरा हो ,
मुझे तो बस इतनी सि वारोसा चाहिए !!

आगार तू आसमान का सितारा होता ,
तेरे खातिर बादल बानके उरता !!
हर सक्स तुझे पाने की चा मै होति ..
पर तुझे छुने का हक सिर्फ हामारा होता!!

खायालो मैं तेरी यू खो जाता हु ,
कब रात निकल जाए ना सामाझ पाता हु ..
अब तो लफ़्ज़ो की ज़ारुरत नेही,
खामोश आखो से साड़ी बात होती हे ..
लगता है हर प्यार का सुरुबात ऐसे हि होति है !!

खाबो मे उसका चेहेरा दीखाई देति है..
हमे हरपल उसका पुकार सुनाई देति है..
ये इश्क करना कोई आसान काम नेही
उस्के एक बून्द आंशु भी दिल निचोर देति है !!

आगार खुसिया मिलति किसी दुकान मै!!
ख़ारिद के ले आता तेरे सामने..
किमत की कोइ परबा ना थि..
ले आता मेरि जान के बद्ले मे!!

आपकी चाहत है मेरी ज़िंदगी ..
आपकी साररत है मेरी बंदगी ..
बेहती किनारो मे कभि छोर के ना जाना,
इस मासूम रिस्ते को सात है निवाना !!

आपकी प्यार ना कभि भुला पायेंगे,
मिलि जो ऐहसान ना चुका पायेंगे,
आप आगार ना मिले तो..
जिन्दगी भर मुसकुराना सकेंगें !!

First Love

तू मेरी ज़ारुरत है…
तू मेरी आदात है…
मेरि तो बस येहि चाहत है
पुकार के तेरा नाम बोल दू ,
तू मेरी मोहब्बत है !!

तुझको अपना दिल दे बैठा हू !!
प्यार का इन्तेहान दे बैठा हू !!
इस धाराक्ते दिल की कसम ..
तेरे खातिर ये जान दे बैठा हूl !!

ये कम्बख्त प्यार भी अजीब है ..
इंसाँन को जीना सीखा देती है ,
उसपे मरना शिखा देती है ,
मोहब्बत करना शिखा देती है ,
पर मोहब्बत को भुलाना नेहि शिखाति !!

प्यार मे सिर्फ खुसी का रिस्ता नेही होते ..
इसमे हिस्सा है गम का भी ,
ये लाफजो के मोहताज नेही होते ..
कभी कभार करना पद्ता है सामझोता भी !!

हामे तुम्हारी बाहो का साहारा चाहिए ..
मेरे टुटे हुए दिल की पाहारा चाहिए ..
चांद खुसी के पल को साजाने के लिए ,
तुम्हारे दिल की एक छोटि सि किनारा चाहिए !!

ना जाने इतना प्यार कहां से आया है
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे
खातिर मुझसे रूठ जाता है.

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है.

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं.

कान खोल कर सुन लो जान
लड़ेंगे झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगे
साथ में ही जान।

ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार
करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर
सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर
दुबारा नहीं मिलता।

तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे
उसे मोहब्बत कहते हैं।

जो प्यार का रिश्ता हम बनाते हैं।उसे लोगों से क्यों छुपाते हो।
क्या गुनाह हैं किसी को प्यार करना।
तो हमे बचपन से प्यार करना
क्यों सिखाते हो।

सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना।
जो दिल में हो वो ख्वाब ना तोड़ना।
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको।
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना।

काश मुझे भी कोई प्यार करे,
काश मुझ पर भी कोई एतवार करे,
निकलता ¤हु युहि चाहत कि तालास में,
काश प्यार की राहो में मेरा भी कोई ईतेजार करे,

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता।
कुछ रिश्तो को कोई तोल नहीं होता।
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं ।
हमें हर पल उनकी याद आती हैं।
दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के
जितना हम याद करते हैं उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं।

जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है।
तो दिल ना चाहते हुए भी खामोश हो जाता है।
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नहीं कह पाता है।
और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है।

First Love

वफा़ का दरिया कभी रुकता नहीं।
मोहब्बत में प्रेमी कभी झूकता नहीं।
किसी की खुशीयों के खातीर चुप है।
पर तू ये ना समझना की मुझे दुःख नहीं।

मेरे पहले प्यार का एहसास हो तुम
जमीन से फासले भले है मगर
दिल के बेहद पास हो तुम

हम सोचते है भूल जायेंगे तुम्हे
और हर रोज ये बात भूल जाते है

हमे सिर्फ वक्त नहीं गुजारना है
तुम्हे रानी बना के रखना है पास अपने

तुझे देखना और देखते रहने
की प्यास है लगता है ये
मेरे पहले प्यार की एहसास है

मौत भी आ जाए तो गम नही
हमे तेरे बिना जीना भी नही

बाते तो बहुतों से होता है
मगर पहला प्यार उसी से
होता है जिसे दिल चुनता है

जब पहले प्यार का शुरुआत होता है
वो दूर रहकर भी कही आस पास होता है

हमे सिर्फ वक्त नहीं गुजारना है
तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी बितानी है

कोई पूछे पहला प्यार क्या
होता है, तो कहना हम जिसके
लिए मरना सिख जाते है

नही हो सकेगा दोबारा किसी से
जो प्यार तुमसे हुआ है

First Love

टूट कर चाहा था तुम्हे
और तोड़ के रख दिया तुमने

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे
देख के जलेगी हमे दुनिया सारी
इस कदर बेपनाह प्यार तुझे करेंगे

Leave a Comment