100+ Best Ehsaas shayari in Hindi

Experience the profound realm of emotions with our mesmerizing collection of 100+ Ehsaas Shayari. These verses beautifully articulate the nuances of feelings, unraveling the tapestry of human sensibilities. Each Shayari is a delicate brushstroke on the canvas of the heart, painting vivid portraits of love, joy, sorrow, and everything in between. Through the magic of language, these poetic expressions evoke a myriad of sensations, allowing readers to immerse themselves in the essence of the human experience. Whether it’s the euphoria of newfound love or the melancholy of a broken heart, these verses resonate with every soul. Celebrate the beauty of feelings, both profound and fleeting, as they find expression in the artistry of these timeless Shayaris.

Ehsaas shayari

Ehsaas shayari

गलती तुम्हारी थी या हमारी क्या फर्क पड़ता है,

अलग होने के बाद रोए तो हम दोनों ही थे।।

तेरा ज़िक्र, तेरी फिक्र, तेरा एहसास, तेरा ख्याल,

तू खुदा नहीं फिर भी हर जगह मोजूद क्यों है।।

सुना था दर्द का एहसास अपनो को होता है,

पर जब दर्द ही अपने दे तो एहसास कोन करे।।

छुप छुप से रहते है सरेआम नहीं होते,

कुछ रिश्ते सिर्फ एहसास है उनके नाम नहीं होते।।

सावन का ये मौसम कुछ याद दिलाता है,

किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,

फिज़ा भी सर्द है यादें भी ताज़ा है,

ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है।।

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझको,

मैने ओरो से सुना है कि परेशान हूं में।।

मुझ से मिलन की आस उसे भी थी,

मेरे दीदार की प्यास उसे भी थी,

अरसो बाद हुआ उस एहसास इश्क का,

सावन की पहली बारिश खास उसे भी थी।।

वो आराम से है जो पत्थर से है,

मुसीबत तो एहसास वालों की है।।

Ehsaas shayari

वो दिल के एहसास से अनजान था,

दिल में बसने वाला शायद कोई मेहमान था।।

मुद्दतों बाद भी नज़रे फेर ली उसने,

खेरियत ही पूछ लेने में क्या नुकसान है।

सब अपने से लगते है,

लेकिन सिर्फ बातों से।।

मुझे समझना है तो सिर्फ अपना समझ लेना,

क्योंकि हम अपनी का साथ खुद से भी ज्यादा निभाते है।।

तेरे एहसास से जुड़ी हर एक चीज को संभाले रखा है,

तूझसे शुरू हुई दास्तां का नाम हमने इश्क रखा है।।

उनसे दूरी का एहसास होने लगता है,

अब बस ख्वाबों में मिलने लगा है।।

दूर उन्हे जाना था उन्हें ये एहसास तो था लेकिन,

बिछड़ना इस कदर होगा ये एहसास न था।।

आंखो मे उमड़ आता है बादल बन कर,

दर्द एहसास को बंजर रहने नहीं देता।।

हाथ में मोबाइल फोन लेकर,

चाहे कितने भी रिश्ते बना लीजिए,

लेकिन जब तक कोई हाथ ना पकड़े,

रिश्तों की गर्माहट का एहसास ही नहीं होता।।

जब तक खुद पर ना बितें,

लोगों को दूसरे के दर्द का एहसास ही नहीं होता।।

मै अपने सारे एहसास समेट ले जाऊंगा,

हौसला रख में बहुत दूर चला जाऊंगा।।

Ehsaas shayari

कायनात की सबसे महंगी चीज अहसास है,

जो दुनिया के है इंसान के पास नहीं होती।।

किसी ने हमे रुलाया तो क्या बुरा किया,

दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया,l

हम तो पहले से ही तन्हा थे,

किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया।।

अपने होने का कुछ एहसास न होने से हुआ,

खुद से मिलना मेरा इक शख्स के खोने से हुआ।।

पल पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनते है कुछ रिश्ते,

और उन रिश्तों से बनता है कोई खास।।

जो फना हो जाऊ तेरी मोहब्बत में तो गुरूर ना करना,

ये एहसास नहीं तेरे इश्क का मेरी दीवानगी का हुनर है।।

जिन्हे अपनी ग़लती का एहसास ठीक से नहीं होता,

उन्हे प्यार के एहसास का कहां पता होगा।।

हम तो वैसे भी अकेले ही थे,

तो क्या हुआ जो अपने ये एहसास दिला दिया।।

कभी कभी पता नहीं लगता कि दाव पर क्या लगा है,

हारने से बाद एहसास होता है कि बहुत कुछ हार गए है।।

एहसास तेरा छूकर रूह को जब जब गुजरा है,

तब तब हर लम्हा जिंदगी का टूटे पत्ते की तरह बिखरा है।।

जब लगा था तीर तब इतना दर्द ना हुआ था,

ज़ख्म का एहसास तब हुआ जब कमान देखी अपनों के हाथ में।।

बड़े खूबसूरत है तेरे एहसास के धागे,

बंधे रहते है मुझसे बिना बांधे।।

दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,

अपनी आंखो मे किसी को उतार कर देखो,

चोट उनको लगेगी आंसू तुम्हे आ जायेंगे,

ये एहसास जानना है तो दिल हार कर देखो।।

बुरा हमें भी लगता है,

लेकिन तुम्हे एहसास नहीं होने देते।।

सिख जाओ वक्त पर किसी की चाहत कि कदर करना,

कभी कोई थक ना जाए तुझे एहसास दिलाते दिलाते।।

एहसास बदल जाते है बस ओर कुछ नहीं,

वरना नफरत और मोहब्बत दोनो एक ही दिल से होती है।।

तन्हाई के लम्हात का एहसास हुआ है,

जब तारों भरी रात का एहसास हुआ है।।

एहसास दूरियों से ही होता है कि,

नजदीकियां कितनी खास होती है।।

कैसे करू ये साबित की तुम याद बहुत आते हो,

एहसास तुम समझते नहीं और अदाएं हमे आती नहीं।।

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,

रोएंगे बहुत मगर आंसू नहीं आयेंगे,

जब साथ कोई ना दे तो आवाज हमे देना,

आसमान पर होंगे तो भी लौट कर आयेंगे।।

मोहब्बत सरेआम नहीं बस एहसास होना चाहिए,

हम उन्हे चाहते है ये पता सिर्फ उन्हे होना चाहिए।।

तुम खास ही नहीं हर सांस में हो,

रूबरू नहीं पर एहसास में हो।।

Leave a Comment