100+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी हिंदी में


“100+ Dosti Shayari: Celebrate the beauty of friendship with our handpicked collection of dosti shayari. These verses encapsulate the essence of camaraderie, trust, and companionship that true friends share. From joyful moments to challenging times, these shayari capture the spirit of unwavering support and connection. Whether you want to express gratitude for your friends or reminisce about shared experiences, this compilation offers a range of heartfelt emotions that define the bond of dosti. Explore the world of friendship through these enchanting words and let your friends know their significance in your life.”

Dosti Shayari

सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में,
न किसी के कदमों में !

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !!

जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं !

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नजरों में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे !

न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।

दोस्ती का जश्न मनाने का दिन हो तो सर,
जिस दिन आप किसी दोस्त से मिलते हैं,
वह दिन असली त्योहार बन जाता है !

प्यार में भले ही जूनून है !
मगर दोस्ती में सुकून है !

दोस्ती के लिए Dil💔तोड़ सकते हैं,
पर Dil के लिए दोस्ती नहीं !

बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे,
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे !

हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है !

ना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत है,
चार कमीने दोस्त हैं बस उन्ही में राहत है !

फूलों-सा ताज़ा रहता है समां मेरा,
जब मिल जाता है ए-दोस्त साथ तेरा !

बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना !

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की जरूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की जरूरत नही होती है !

दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है !

मजिलों से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,
एक दोस्त भी है तेरा ये भूल न जाना !!

दोस्ती का रिश्ता ही ऐसा होता है,
दोस्त कमीना भी हो फिर भी सच्चा होता है !

जब भी मिलते हैं वो दिल 💛से मिलते हैं !
कमीने Dost बडी मुश्किल से मिलते हैं !!

अपना तो कोई दोस्त नही है !
सब साले कलेजे के टुकडे हैं !

जब दोस्त नहीं हो तो कुत्ते भी सताते हैं,
और एक ही कमीना दोस्त साथ हो तो शेर भी घबराते हैं !

कुछ दोस्त तो इतने कमीने है कि वे,
दोस्त कम और घरवालो के खबरी ज्यादा हैं !

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया !

दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है ।

हर दुआ मेरी कुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंजिल अधूरी है।

यारी दिमाग से नहीं दिल से निभाओ,
भले ही आपका नाम शौहरत कितनी बड़ी हो,
मगर हर कदम अपने दोस्तों से मिलाके चलो !

तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये !

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है,
कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है ।

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहां में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है !

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी एक,
मैं हूँ और एक मेरी सच्ची दोस्ती तेरी !!

Leave a Comment