100+ Happy Diwali Shayari In Hindi

Illuminate your Diwali celebrations with the enchanting charm of 100+ Diwali Shayari in Hindi. This captivating collection of poetic verses brings forth the essence of the festival of lights. From expressing gratitude for the blessings in life to conveying heartfelt wishes for prosperity and happiness, these Shayaris beautifully encapsulate the spirit of Diwali. With their rhythmic words and evocative imagery, they evoke a sense of joy, togetherness, and hope. Share these Shayaris with your loved ones, send them as messages, or recite them during Diwali gatherings to add an extra touch of sweetness to the festivities. Let the power of words and the beauty of Hindi poetry illuminate your Diwali with warmth, love, and spiritual bliss.

Happy Diwali

पटाखों में आग लगाना हैं हमारा काम,
क्योंकि दिवाली को बनाना होता हैं खास,
लगाओ तुम कुछ पटाखों में आग तो कुछ में हम लगाएंगे,
बस कुछ इसी तरह दोनों भाई मिलकर दिवाली का त्यौहार मनाएंगे।

मैं भी हो गया तैयार, तुम भी हो जाओ,
फिर साथ मिलकर मनाएंगे दिवाली का यह त्यौहार,
लोग देखते रह जाएंगे हम दोनों को,
और हम सभी पटाखों में आग लगा आएंगे।

देखो माँ लक्ष्मी हैं आपके घर आई,
पीछे पीछे अपने पुत्र गणेश को भी संग लाई,
अरे ये क्या उनके साथ साथ माँ सरस्वती भी चली आई,
अब इससे ज्यादा आपको और क्या सुख चाहिए भाई।

घर की बेटी होती हैं लक्ष्मी का अवतार,
बेटा होता हैं गणेश का अवतार,
जब दोनों ही घर में पहले से हैं विराजे,
तो बाहर क्या ढूँढ रहे हो यार।

श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे –
दीपावली की शुभकामनाएं ।

श्रीराम एक आदर्श हैं,
श्रीराम एक महान व्यक्तित्व हैं,
जो भी ले ले उनके जीवन से एक भी सीख,
उसका जीवन अपरंपार हैं।

खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!

जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो,
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव का,
बना दो सार्थक हर दिल में दीप प्रज्वलित कर।
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

कौन कहता हैं हम आपको याद नही करते,
कौन कहता हैं हम आपको मिस नही करते,
अरे दिवाली आई नही और उससे पहले ही हमारा मैसेज आ गया,
फिर कौन कहता हैं कि हम आपको विश नही करते।
तो आपको मेरी ओर से दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

हैप्पी दिवाली विशेष हिंदी में
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे
विश यू हैप्पी दीपावली।

हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको दिवाली की बधाई।

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आयें खुशियाँ आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही हार्दिक शुभकामना।

दिवाली देकर जाती हैं हमें एक सीख,
हर घर हो स्वच्छ और मन भी हो निर्मल,
ये दोनों चीज़े हमने अपना ली तो,
हो जाएगा जीवन भी ठीक।

परिवार में सबका साथ हो तो और क्या चाहिए,
उसी परिवार में आपसे जैसा साथ हो तो और क्या चाहिए,
दिवाली आई हैं और आप हमसे मिलने आ जाये,
इससे बढ़कर हमें और क्या ही चाहिए।
इस दिवाली आप सपरिवार समेत हमारे घर पधारेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी।

आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो,
दिल से गमों की विदाई कर दो,
अगर दिल ना लगे कहीं तो,
आ जाओ मेरे घर
और मेरे घर की सफाई कर दो।

खुशियाँ हों ओवरफ्लो, मस्ती कभी न हों लो,
दोस्ती का शुरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।

सुख-समृद्धि आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाये,
भूल कर भी आपके जीवन में,
आगे कभी भी एक दुःख न आए।

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना।

लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..

Happy Diwali Shayari

आ गया हैं दिवाली का पावन त्यौहार,
हर किसी को खुश करने और एक नयी उमंग भरने,
तो आप क्यों हो उदास से बैठे,
आप भी तो नाचो, गाओ और खुशियाँ मनाओ।

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियो को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना
और प्यार से दिवाली मनाना..!!!
!! दिवाली की शुभकामनाएं !!

भगवान करे हर घर में हो उजाला,
आये ना कभी कोई रात काली,
हर घर में हों खुशियाँ,
हर घर में हो रोशन दिवाली।

हम आपके लिए खास हो,
लक्ष्मी माता का आपके घर में वास हो।

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
Happy Diwali Dosto

धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये”

दिवाली पर आप पर हो बड़ों का दीदार,
अपनों का प्यार और छोटों का उपहार,
हमेशा आप पर उमड़ता रहे,
बस ऐसा हो जाये दिवाली का यह त्यौहार।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!

दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द-शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई।

राष्ट्रहित का गला दबा कर, छेद ना करना थाली में,
मिट्टी वाले दीये जलाना, अबकी बार दीवाली में।
आई आई दिवाली आई, साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई।

तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं

दीये की रोशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए।

घर में होते हैं जब चाचा ताऊ,
तभी होता हैं घर पूरा,
जिस घर में दिवाली ना मनाई जाए साथ में,
वहां हर त्यौहार रहता हैं अधूरा अधूरा।
आपको शुभ दीपावली।

श्रीराम की कृपा से आपका हर एक काम बन जाए,
इस दिवाली रहे ना कोई संकट और सब काज पूर्ण हो जाए।

हर घर में हो सदा माँ लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी और महके हर सवेरा।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

सुख आये शांति आये आपके जीवन में,
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,
रहो आप हर परेशानी से दूर
और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में..
!! शुभ दीवाली !!

दिवाली की देते हैं हम आपको बहुत बहुत बधाई,
अब आप कब दे रहे हो हमें अपने घर की मिठाई।

दिवाली आई हैं और घर का चिराग रहे घर से दूर,
तो उस दिवाली का क्या ही आनंद आएगा,
इसलिए बेटा अब ऑफिस से छुट्टी ले लो,
और आ जाओ इस दिवाली अपने द्वार।
दिवाली पर आपकी प्रतीक्षा में।

दिवाली आई हैं तो कुछ ना कुछ लेकर आई ही होगी,
आपके और आपके परिवार की खुशियाँ तो लाई ही होगी,
अब जब जाएगी तो कुछ तो बदले में लेकर ही जाएगी,
साथ अपने आपके सब दुःख ले जाएगी।

मन में होता हैं जिनके श्रीराम का वास,
वहां रावण भटक भी नही सकता।

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।

दीयों की रोशनी से सब भारत जगमगा रहा हैं,
श्रीराम कहां कहां जाएंगे यह सोचा जा रहा हैं,
ऐसे में मन में ही बसा लोगे श्रीराम को,
तो अपने आप ही उनके दर्शन हो जाएंगे।

दिवाली पर पटाखे फोड़ना होता हैं हमारा अधिकार,
और इस अधिकार का करेंगे हम भरपूर पालनहार।

आ गया हैं त्योहारों का पावन मौसम,
अब हर दिन मनाया जाएगा कुछ खास अंदाज में,
आखिर यही तो होता हैं दीपावली का त्यौहार।

दिवाली की Light,
करे सब को Delight,
पकड़ो मस्ती की Flight,
धूम मचाओ All Night!

आपके जैसा साथी हो तो बात ही कुछ और हैं,
मिल जाए दोनों तो बात ही कुछ और हैं,
अब तो दिवाली भी आ गयी हैं,
तो साथ मिलकर मनाएंगे तो बात ही कुछ और हैं।
आपको मेरी ओर से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है।
आपको दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Leave a Comment