100+ Best Mahakal Shayari In Hindi 🔱 महाकाल शायरी

Mahakal Shayari – A Divine Fusion of Devotion and Eternal Energy on ShayariBaba.in

Welcome to ShayariBaba.in’s exclusive collection of Mahakal Shayari in Hindi, where every verse reverberates with the powerful essence of Lord Shiva. This collection captures the majestic aura of Mahakal through soulful poetry that:

  • Evokes Divine Power: Each shayari beautifully encapsulates the unstoppable force, compassion, and mystique of Lord Shiva.
  • Inspires Spiritual Awakening: The heartfelt verses kindle inner strength, offering inspiration and solace in times of need.
  • Celebrates Timeless Devotion: Experience the depth of bhakti as you journey through poetic expressions of faith and reverence.

Immerse yourself in this captivating blend of art and spirituality, and let the divine energy of Mahakal guide your path towards inner peace and strength.करें।

महाकाल, जिन्हें शिव के नाम से भी जाना जाता है, केवल एक देवता नहीं, बल्कि शक्ति और प्रेम का प्रतीक हैं। महाकाल की भक्ति में डूबी शायरी, शब्दों के माध्यम से उस अलौकिक शक्ति को महसूस करने का तरीका है। चाहे भक्ति का ज्वार हो या जीवन के संघर्षों का सामना करने का साहस, Mahakal Shayari दिलों को छूती है और हमें अपने अंदर की शक्ति को जगाने का संदेश देती है।

Mahakal Shayari 2 line

Mahakal Shayari

मैं तो बस एक हूं फकीर
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर !

चिंता नहीं हैंकाल की…
बस कृपा बनी रहे महाकाल की !

चल रही हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है !

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले
काम बनेंगें उसके सारे जो जय श्री महाकाल बोले !

बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है
आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है !

ना दौलत चाहिये ना शोहरत चाहिये
मेरी जिंदगी में सिर्फ महाकाल की कृपा चाहिये !

थोड़ा हाथ पकड़ कर साथ दे दो ना बाबा
यहां आपके अलावा कोई नहीं है साथ देने वाला…!!!

महाकाल ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति है
उनके भक्त कमजोर नहीं हो सकते…!!!

माफ करना महाकल
कुछ लोगो को बक्शा नही जाएगा…!!!

आप बस साथ रहना महादेव
रोती आंखो से भी मुस्कुरा लेंगे हम…!!!

Mahakal Attitude Shayari

Mahakal Shayari

यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये महादेव की मोहब्बत है पूछ के की नहीं जाती..!

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है..!

जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं|

लोग सारे देवताओं को देव बोलते है
पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते हैं…

गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा जब गूंजे महाकाल का नारा|

यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये महादेव की मोहब्बत है पूछ के की नहीं जाती !

गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल|
|

ना जीने की ख़ुशी ना मौत का गम
जब तक है दम महादेव के भक्त हम !

लोग सारे देवताओं को देव बोलते है
पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते है !

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं|

Ujjain Mahakal Shayari

Mahakal Shayari

बहुत मतलबी लोग मिलें है जीवन में
पर मुझे मेरे महाकाल पर विश्वाश है|

बड़ी बरकत है महाकाल तेरी भक्ति में
जब से की है कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!

शुरुआत से समय के अंत तक
एक महाकाल आप ही है जो साथ रहते है…!!

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस मेरे महादेव का ही सहारा है !

देख कर भूल जाता हूं सारे दर्द
मेरे महादेव के दर्शन का यही कमाल है|

साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे महादेव पर था|

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे|

काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो|

तेरी दया से घर मेरा धाम बन गया
मैने जब भी सर झुकाए मेरा काम बन गया…!!!

लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपाता हूँ
एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ|

Baba Mahakal Shayari

बदला है हर शख्स हमसे इस जहान में
इसलिए आ गए हम भोले के दरबार में..!!

महाकाल की शरण में जो भी भक्त आते है
उनके सारे दुख दर्द मिट जाते है !

जिंदगी की एक ही कहानी है
आज नही तो कल महाकाल की भक्ति पानी है !

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !

जाने कितने लोग मिले इस दुनियां के मेले में
पर तू ही याद आया मुझ अकेले में…!!!

मै भी पागल तु भी पागल पागल ये संसार
दौलत शोहरत झुठी सारी सच्चा महाकाल दरबार !

खुल चुका हैं नेत्र तीसरा शिव शंभू त्रिकाल का
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त हो महाकाल का|

बाबा तेरे पैरों का आसरा ले लिया
अब तो मुझ पर कृपा कर दो !

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी |
|

बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है
जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम चिलम मैं मस्त है !

Mahakal Shayari Love

क्या खाक मजा है जीने में
जब तक महादेव न बसे सीने में !

महादेव तुझसे इतना प्यार है कि
मेरी खुशियों का हर दिन एक सोमवार है !

भोले की भक्ति में लीन रहता हूं
पीके भांग मैं नींद में रहता हूं !

दो शब्द का मेरा संसार
जय महाकाल जय महाकाल !

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हू मैं !

तिलक धारी सब पे भारी
जय श्री महाकाल पहचान हमारी !

कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे महाकाल के श्री चरणों में !!

चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं !!

बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है
आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है !!

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महाकाल
और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है !!

बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है
जिंदगी एक धुँआ है हम चिलम मैं मस्त है !!

मेरी दुनिया हे तुझमे कहीं महाकाल
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महाकाल !!

Jai Mahakal Shayari

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !

कई देवता है इस दुनिया में सबके रूप सुहाने है
उज्जैन में जो सज के बैठे हम तो उनके दीवाने है !

जब जमाना मुश्किल में डाल देता है
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है !

करोडो पर भारी एक भस्म धारी
आपके इशारे से चलती ये दुनिया सारी !

चिंता नहीं हैं काल की
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की !!

सारा संसार मेरे लिए खिलौना है
महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है !

कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होये
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए !!

आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा !!

ना बादशाह बनना हैं न मशहूर होना हैं
मुझे बस महाकाल तेरे इश्क़ में चूर चूर होना हैं !!

अपनी तो बस इतनी सी कहानी है
बालक हैं हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है !!

Mahakal ki Shayari

जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं !!

जो सुकून नहीं पूरे संसार में
वह सुकून है मेरे महाकाल के दरबार में !!

खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का !!

सब का होगा बेड़ा पार अगर
महाकाल की भक्ति में डूबेगा यह संसार !!

महाकाल शांति में रखना मुझे शोर पसंद नहीं
अपना ही रखना मुझे कोई और पसंद नहीं !!

तेरी दया से घर मेरा धाम बन गया
मैने जब भी सर झुकाए मेरा काम बन गया…!!!

नजर आता है तेरा मंदिर वहीं रुक जाता हूँ
कर लेता हु आंखे बंद वहीं झुक जाता हु…!!!

क्या है काल का जाल
जब साथ दे रहे हो महाकाल..!!!

जो कुछ भी खोया वो मेरी नादानी थी
और जो कुछ भी पाया वो तेरी महारबानी थी..!!!

छोटा सा नाम है मेरे शिव का
अगर जपने लगो तो बड़े बड़े काम हो जाते है..!!!

Mahakal Bhakt Shayari

सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में |

सुगंध आ रही हैं कहीँ से गांजे और भांग की
शायद दरवाजा खुला रह गया हैं ‘मेरे महादेव’ के दरबार का|

भेडिओ की बढी तादाद से ”शेर” डरा नहीं करते
और महादेव” के दिवाने किसी से ड़रा नही करते

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ|

महाकाल के दर पर क्षमा मांगने पर
महादेव कभी नहीं पूछते कि गलती क्यों की थी..!!

जो हमेशा जिक्र महादेव का करते है
फिक्र उनकी सदैव महादेव ही करते है |

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई…|
|

गरीब को दिया गया दान और जुबान से निकला
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता

महादेव मुझे रखना सदा अपने चरणों के पास
आपके सिवा कोई नहीं है मेरे साथ..!!

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं महाकाल की भक्ति में !

Mahakal ki Diwani Shayari

हैसियत मेरी छोटी है पर
मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊँ
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है|

ये केसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है |

ना वो कलम रखते हैं
न वो किताब रखते है
फिर भी मेरे महादेव
पूरी दुनिया का हिसाब रखते हैं |

जिनके रोम रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं ||

शिव की महिमा असीम है
महाकाल की भक्ति अनमोल
उज्जैन के इस पावन स्थान पर
मिलता है हर दिल को हलक से फूल|

कोई कहे शिवशंभू और
शंकर कोई कहे कैलाशपति
कोई कहे भुतनाथ
मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ|

सब्र करना दिल को
थाम लेना तुम
वो सब संभाल लेगा
महादेव का नाम लेना तुम |

रूठी थी किस्मत मेरी भी
अब मेहरबान हो गयी
महादेव का नाम लेने से ही
मेरी पहचान हो गयी !

लकीरों पर न
मुझे मेरी हाथों कीहीं
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले
महादेव पर भरोसा है !!

मन उदास हो तो
एक काम किया करो
भीड़ से हटकर कर
महादेव का नाम लिया करो

Mahakal Shayari

मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।

सबका पिघल जाता है ताव
जब आती है महादेव की छाँव..!!

सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में ।

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।

आपके नाम से ही मेरे ज़िन्दगी का सफर जारी है,
ग़लत राह पीकर ना जाउ मेरे भोलेनाथ ये आप की जिम्मेदारी है।

उज्जैन की धरती पर बसा है महाकाल का दरबार,
जहाँ हर भक्त की पुकार होती है स्वीकार।

शिव की महिमा असीम है, 
महाकाल की भक्ति अनमोल,
उज्जैन के इस पावन स्थान पर 
मिलता है हर दिल को हलक से फूल।

हर धड़कन में बसा है महाकाल का नाम,
उज्जैन में श्रद्धा के दीप जलाए रखें हर शाम।

कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है

पुत्र है तेरे गणेश और कार्तिकेय
सारे लोग जग मे तेरी पूजा करे

धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।
हर हर महादेव

सारी दुनिया मोह माया में चूर है
पर मेरा भोला फकीर होकर भी मशहूर है..!!

Mahakal Bhakt Shayari

महाकाल के दर पर क्षमा मांगने पर
महादेव कभी नहीं पूछते कि गलती क्यों की थी..!!

महादेव मुझे रखना सदा अपने चरणों के पास
आपके सिवा कोई नहीं है मेरे साथ..!!

महादेव मुझे रखना सदा अपने चरणों के पास
आपके सिवा कोई नहीं है मेरे साथ..!!

कोई कहे शिवशंभू और
शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ
मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का

शांत है तो भोले हैं क्रोध है तो महाकाल
शीतल जल सा निर्मल है
आपकी भक्ति का हर राग..!!

सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार।
हर हर महादेव

दो शब्द का मेरा संसार
जय महाकाल, जय महाकाल !

ज्वाला जलती है डमरू सुबह सुबह बजते हैं,
बडे अद्भुत श्रृंगार से महाकाल सजते हैं।
जय श्री महाकाल

ना किसी के अभाव में जीते है,ना किसी के प्रभाव में जीते है,
हम भक्त है महादेव के,सिर्फ उनके नाम से ही जीते है।
जय महाकाल

Jai Shree Mahakal Shayari

हमें अपने भोले पर विश्वास है
हम ना अपने अच्छे से डरते हैं ना बुरे से..!!

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान ….
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
हर हर महादेव

हालात के साथ वो बदलते है,
जो कमजोर होते है,
हम तो महाकाल के लाडले है,
हालात ही बदल कर रख देते है।
हर हर महादेव

कह दो ज़माने से जो
महादेव से प्रेम करते है
वो जिंदगी से मोह नहीं रखते।

महादेव जी आखरी सहारा है जिन्होंने
हर दुख दर्द से सबको बाहर निकाला है..!!

महाकाल की आराधना से हर मंजिल आसान हो जाती है,
उनकी कृपा से हर मुश्किल राह आसान हो जाती है।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम.
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.

कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
में जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
हर हर महादेव

सारा संसार मेरे लिए खिलौना है,
महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है।

मेरी दुनिया है तुझमे कहीं महादेव
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव।

की रक्षा करने वालेहम जिनके दास वो हमारे स्वामी हैं
दुनिया 
मेरे महाकाल बड़े अंतर्यामी हैं..!!

महाकाल की दीवानी हूँ, भक्तों में सबसे निराली हूँ।

महाकाल की दीवानी, उनके रंग में रंगी हुई कहानी।

महाकाल की दीवानी, शिव की भक्ति में मस्तानी।

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ।

महाकाल की भक्ति से जीवन हो शुद्ध,
हर पल हर क्षण हो आनंदमय और सुखद।

जय श्री महाकाल, तुम हो सर्वशक्तिमान,
तुम्हारी भक्ति से बदल जाए हर इंसान।

मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।

 लकीरों पर न
मुझे मेरी हाथों कीहीं,
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले
महादेव पर भरोसा है !!

खुल चुका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का… 
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का।

ना सुबह की होश ना शाम का पता है
मेरी रगो में तो बस
महाकाल तेरा ही नशा है..!!

कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे महादेव के श्री चरणों में।

ये सृष्टि है महादेव की यह सृजन उन्होने किया है
देव,दानव,मानव सब शिव के है
शिव ने ही धारण यह जगत किया है।

रख दिया चौखट पर मैंने अपना सीर,
तुम्हे मेरा ये भार तो उठाना ही पड़ेगा,
मैं अच्छा वक़्ती हूँ या बुरा पर तुम्हे मुझे अपनाना पड़ेगा

अंगार नहीं फौलाद हैं हम।
बाबा महाकाल के दास हैं हम।।
हर हर महादेव…

मुसाफिर हूं
महादेव तेरे प्यार की गलियों का
मुझे अपने आगोश में भरकर शून्य कर दो..!!

ओम नमः शिवाय जपते जाओ यह
हर कष्ट का मंतर है
भोले की शरण में तो खुशियां निरंतर है..!!

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ

Leave a Comment