Unleash the power of impactful expressions with our collection of Dhamakedar Status in Hindi. These explosive status messages are designed to make a statement and leave a lasting impact. From bold declarations to sassy comebacks, our collection captures the essence of confidence, attitude, and audacity. Whether you want to make a splash on social media or simply embrace your unique personality, our Dhamakedar Status in Hindi will make you stand out from the crowd.
Explore our compilation and let your words ignite sparks of inspiration, excitement, and awe. Get ready to make a bold statement and express yourself with fiery passion, as you showcase the dynamism of your personality. Let these Dhamakedar Status be your voice, empowering you to embrace your individuality and shine bright in a world of infinite possibilities.
Dhamakedar Status
अपनी तो एक ही पेहचान है,
हस्ता चेहरा शराबी आंखे,
नवाबी शान और दोस्तो के लिये Jaan.
मेरी जिन्दगी में काँटे बोने वाले,
खुदा करे तेरी जिन्दगी,
गुलाब की तरह महके !
डर मत पगली मार नही डालूँगा तुझे,
ये तो हमारी नजरें ही कातिलाना हैं,
वरना दिल तो बडा ही आशिक मिजाज है ।
कुछ इसलिए भी खामोश रहता हूँ कि,
जब बोलता हूँ तो धजियाँ उड़ा देता हूँ ।
नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता है,
वर्ना हीरो की जिन्दगी तोह कोई भी जीता है!!
माफ कीजियेगा जनाब मैं सबके लिए,
उपलब्ध नहीं हूँ मेरी अपनी कहानी है,
मैं किताबो वाला शब्द नही हूँ ।
शिकार तो सभी करते हैं लेकिन,
नवाबों से बेहतर शिकार कोई नहीं करता !
एक दिन वो भी आएगा जब,
करेगी तारीफ दुनिया,
भाई क्या बॉडी बनाई है !
दिल से उतरे हुए लोग सामने भी,
आ जाए तो भी नजर नहीं आते !
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्यूंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती है !
कागजो पर तो अदालते चलती हैं,
हम तो रॉयल छोरे हैं,
फैसला ON THE SPOT करते हैं ।
अपनी तकदीर तो खुद ही लिखनी पड़ती है,
चिट्ठी नहीं है जो किसी और से लिखवा लें ।
नखरे तो सिर्फ मम्मी-पापा उठाते हैं,
दुनिया वाले तो बस ऊँगली उठाते हैं !
किस्मत सबको मौका देती है,
पर मेहनत सबको चौंका देती है ।
मुझे अक्सर वही चीजें पसंद आती हैं,
जिनका मिलना मुश्किल होता है ।
सच्चे का जमाना होता है,
और झूठे का सिर्फ तमाशा होता है ।
लोग मेरी गलतियाँ निकालते हैं,
क्योंकि मुझे हराना उनके बस की नहीं !
हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत कहाँ हैं !
मेरा जो रुतबा कल था वो आज भी है,
और कल भी रहेगा कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा,
जो साल के साथ बदलता नहीं !!
मेरा जो रुतबा कल था वो आज भी है,
और कल भी रहेगा कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा,
जो साल के साथ बदलता नहीं !!
बेटा फर्क सिर्फ इतना है,
जहाँ तेरे संपर्क है वहाँ,
हमारे संबंध हैं !
क्या हुआ जो तू तेरी माँ की लाडली है,
हम भी अपने बाप के सहजादे है !
आज किसी ने ये कह कर दिल तोड़ दिया की,
दुनिया तेरी नही तेरे स्टेटस की दीवानी है !!
वाकिये तो अनगिनत हैं जिन्दगी के,
समझ नही आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ ।
मैं कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूँ कि,
जब बोलती हूँ तो धजियाँ उड़ा देती हूँ !!
जब जरुरत के समय काम आने वाला,
अपना ही पैसा बदल जाता है,
तो अपनों की बात क्या करें ।
भरोसा करना आना चाहिये,
शक की क्या है वो जमाना करता है !!
मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है,
समुंद्र के पानी जैसा,
खारे हैं मगर खरे हैं !!
बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक्त आ गया है ऊँची उड़ान का !
शरीर के जख्मों पर मरहम लगाती हूं !
दिल के जख्म को मुस्कुराहट से छुपाती हूं !
इंसान का अमीर होना जरूरी नहीं है,
जमीर होना जरूरी है !!
मैं बस खुद को अपना मानता हूँ !
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ !!
कल से एक ही काम होगा हमारा नाम,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा !!