Introducing the ultimate collection of Khatarnak Attitude Shayari in Hindi! This compilation features bold and fearless Shayari that will leave a lasting impact. With a range of powerful attitude statuses, these Shayari and images are perfect for expressing your attitude on Instagram, WhatsApp, and Facebook. Copy and share these impactful Attitude Shayari to make a statement. Don’t miss out on this incredible selection! Check it out here: [New Attitude Shayari](https://shayaribaba.in/khatarnak-attitude-shayari/)
New Attitude Shayari
हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।
हम जमाने का ख्याल नहीं करते,जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।
सुधरी हैं तो बस मेरी आदतें वरना शौक तोआज भी आपकी औकात से ऊंचे हैं।
नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद।
जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नही समझता।।
आर पार की खेलेंगे भाई,जीतेगा वही जो मर्द होगा,और घाव ऐसी जगह मारेंगे कीउठने बैठने में भी दर्द होगा।
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,जिसका भी शिकार करतें हैं,उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं।
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैंपर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।
उम्र छोटी है पर चर्चे बहुत हैं,जलने वाले राख और चाहने वाले लाख हैं।
लोग वाकिफ हैं, मेरी आदतो से,रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।
मत उलझना हमसे हम दिखने में सीधे हैपर हरकते हमारीतुम्हारी औकात से भी बाहर है.!!
पैसो से तो दुनिया चलती हैहमारे जैसी हस्ती तोऐटिटूड से चलती है।
Khatarnak Attitude Shayari
धरती तो चूहे खोदते हैहमे तो आसमान फाड़ना हैऔर ये खड़ा तेरे सामने तेरा बापउखाड़ ले क्या उखाड़ना है
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे बेटा तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे..!
अपनी औकात में रहना 😏 सीख बेटा वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,😡 वो श्मशान में भटकते है
अपनी औकात में रहना 😏 सीख बेटा वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,😡 वो श्मशान में भटकते है
बदमाशी नही करनी मेरे भाई,शराफत में ज़िन्दगी गुजार देंगे,अगर आ गई आँच उसूलो पे तोभरी सभा मे गोली मार देंगे
मेरी कामयाबी से जलने वालोये मेरे हक़ की कमाई हैमैन तेरे बाप के पैसों की रोटियां नही खाई है l
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में।वरना पूरी जिंदगी गुज़र जाएगी रोने में।
मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ, तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ।
मेरे 🙋 मुँह 🗣 लगौगै तो जल 🔥 जाओगे क्योकि, लोगों कि नज़र 👁 मैं बहूँत 👌 बदनाम हूँं मैं..
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ… इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ 😏
जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, 👍 उनके पीछे एक दिन काफिला होता है👊✊
मुझको क्या डराओगे मौत से मैं तो पैदा ही क़ातिलों की गली में हुआ हूँ
जिन लड़कियों के कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है
वो सब मेरी फेवरेट हे सबको मेरा प्यार.
नया नया है तू बेटे मैंने खेल पुराने खेले है
जिन लोगों के दम पर उछलता है तू
मेरे पुराने वो चेले है.
पसंद आया तो Dil में रखता हूँ
नहीं तो दिमाग में भी नहीं.
मैं बात नही करता ऐसे वैसो से
खरीद लूंगा सालो को पैसों से.
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब🌹की तरह !
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है !
एक आएगा दिन वो भी,
जब करेगी तारीफ दुनिया,
भाई क्या बॉडी बनाई है !
जो भी MERE चरित्र पर शक करते
HAI,वो EK बात जान ले वो
लोग आग में हाथ डाल कर
देख रहे है की वो गरम है या NAHi..
मेरी बेवफाई की वजह से तुम नहीं हो,
मैं तो आज भी तुम्हारे बाद भी खुश नहीं हुँ,
आज भी हर पल तुम्हारी तलाश में हुँ,
आज भी तुम्हारे बिना जी नहीं सकती हुँ।
में कोई छोटी सी कहानी नहीं था,
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने !
नवाब हैं हम नवाब,
दुश्मन की शक्ल देखकर,
हम उसकी औकात बता देते हैं !
सुना है तुम बदल गए हो,
काश इस बार बस जाओ दिल में,
तुम्हारी यादों के साए यूँ ही मेरे साथ रहे,
बस इस एहसास को भूल जाओ तुम कि तुम जाओ तो सही।
माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगो को उनकी औकात में रखना।
तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है !
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई।
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।
क्या करूँ अब मैं तुम्हें याद करके,
तुम्हारी तस्वीर देखकर अक्सर रोती हुँ,
आँखें बंद करके तुम्हें याद करती हुँ,
तुम्हारे बिना जीवन कैसे जी पाऊंगी मैं।
जाओ तुम, अब जाओ तुम,
यादों के सहारे जाओ तुम,
मैंने बस इतना ही कहा है,
तुम्हारी यादों में बस खोजाओ तुम।