“Happy Lohri 2025 Shayari: In India, Lohri marks the beginning of the year and is celebrated with great fervor, especially in North India. In this article today, I bring to you Lohri greetings and Shayari that will add charm to your celebrations. Just like every year, this year too, the festival will be celebrated on January 13. Lohri is celebrated a day before Makar Sankranti. You can use these Happy Lohri Hindi Status messages on your social profiles like Facebook, WhatsApp, Instagram, or any other platform you prefer. Let’s read some Lohri Shayari accompanied by a few photos.”
Happy Lohri
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी के प्रकाश से
आपकी जिन्दगी प्रकाशमय हो।
हैप्पी लोहड़ी
इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं हैप्पी लोहरी।
यह लोहड़ी आपके जीवन में रोशनी और सफलता लाए
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।
लोहरी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आए आप के जीवन में हरदम।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आप के आने वाले कल को.
पॉपकॉर्नकी खुशबु, मूंगफली रेवड़ी की बहार,
लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहड़ी
Happy Lohri Hindi Wishes
लोहड़ी की आग आपके जीवन की
सभी बुराइयों को जला दे और आपके लिए
खुशियाँ, प्यार और आशीर्वाद लाए।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
कामना है कि फसल का यह मौसम सुख और
समृद्धि लाए। आप सभी को लोहड़ी मुबारक हो।
थोड़ी सी मस्ती बूंदो की बौछार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार
फिर आ गई भंगड़े की बारी,
लोहड़ी मनाने की करो तैयारी,
सारे आग के पास आ जाओ,
सुन्दरिये-मुंदरिये के नारे लगाओ,
लोहड़ी की आपको और आपके परिवार को बधाई।
लोहड़ी की आग दुखों का कर दे विनाश
और उसकी रोशनी भरे जीवन में खुशियों का प्रकाश
लोहड़ी की शुभकामनाएं।
Happy Lohri Gif
देखी हमारी यारी,
सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है होशियारी,
अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी
लोहड़ी की बहुत- बहुत शुभकामनाएं
हम आप के दिल में रहते हैं
इसलिए हर गम सहते हैं
कोई हम से पहले न कह दे
आपको इसलिए एक दिन पहले ही
आपको हैप्पी लोहड़ी कहते हैं।
लोहड़ी आए बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला
हैप्पी लोहड़ी।
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति
हैप्पी लोहड़ी।
Best Lohri Shayari in Hindi
गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार।
लोहड़ी की आग की ताप में जल जाएं आपके हर गम
इस पर्व का प्रकाश आपकी जिन्दगी को कर दे रौशन
लोहड़ी का त्योहार मनाएं
आग में सारे दुख जलाएं,
आओ हम सब लोहड़ी मनाएं
सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहरी मुबारक हो आपको प्यार,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ।
Happy Lohri Wishes In Punjabi
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं
नाम है मेरा संदेश,
आपको हैप्पी लोहड़ी विश करने आया हूं।।
लोहड़ी की शुभकामनाएं।
इस से पहले के लोहड़ी की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं
मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
मक्की की रोटी और सरसों का साग,
दिल की ख़ुशी और आपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार |
फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी 2025 की बधाई शायरी
हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है।l
मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी का यही शुभ पैगाम।
लोहड़ी के पावन पर्व पर समस्त
देशवासियों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।
पंजाब भंगड़ा ते मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई
हैप्पी लोहड़ी।