Barish Lover Shayari In Hindi:🌧️ When the drizzling raindrops soak the ground, the emotions hidden in the heart also start coming out. In such a situation, the fever of love increases a lot. Send this heart-touching rain love shayari to your special people and make them feel the depth of your emotions.
💌 When it is raining in the streets of the city and your beloved is miles away from you, then poetry becomes the medium that expresses the words of the heart. Give words to your heart through these beautiful rain quotes in Hindi.
☔ After the scorching heat of May-June, when the monsoon knocks with its cool showers in July, a romantic atmosphere is created everywhere. In places like Delhi, Mumbai, Kolkata and Chennai, people come out of their homes to enjoy the heavy rain. The rainy season is anyway the season of love – when every heart becomes a little more romantic. In such a situation, couples express their love by sending each other lovely rain shayari, WhatsApp status and wishes.
So this monsoon, express your feelings with these Romantic Monsoon Shayari – which will not only fill the air with moisture, but also fill the relationships.
Barish Lover Shayari
तेरे इश्क़ की बारिश में
कुछ इस कदर भींग जाऊँ,
हो के मस्त मौला मैं
इस दुनिया को भूल जाऊँ।
हमारे शहर आ जाओ,
सदा बरसात रहती है,
कभी बादल बरसते हैं,
कभी आँखें बरसती हैं।
बारिश की हर बूंद
दिल में छुपी कुछ बातों
को बाहर ला ही देती है।
कभी भीगते थे संग तेरे हम
सावन की रिमझिम बारिश में,
आज अकेला ही भीगता हूँ
मैं अपने आंसुओं की बारिश में।
बारिश की बूंदें जैसे
सपनों को सजा जाती हैं,
ज़िंदगी के वीराने में
उम्मीदें जगा जाती हैं।
बारिश आती है तो अधूरी
कहानियों
को मुकम्मल कर जाती है।
कुछ बातें बारिश जैसी होती हैं,
जिन्हें केवल महसूस किया जाता है।
तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे !!
Barish Quotes In Hindi | बारिश कोट्स इन हिंदी
कभी बेपनाह बरस पडी कभी गुम सी है
यह बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है !!
उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं
भीगने वालों को कल क्या क्या परेशानी हुई !!
सुनो ये बादल जब भी बरसता है
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है !!
बाहर आकर देखिए बारिश का नजारा
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा !!
हमें मालूम है तुमने देखी हैं बारिश की बूँदें
मगर मेरी आँखों से ये सावन आज भी हार जाता है !!
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है !!
Barish Quotes In Hindi
पूछते थे ना कितना प्यार है तुम्हे हम से
लो अब गिन लो बारिश की ये बूँदें !!
बड़ा सुहावन होता है मौसम बारिश का
दो दिलो को मिला देता है मौसम बारिश का !!
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल
वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का !!
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है
ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है !!
आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना
वो तेरा छत पे रहना और मेरा सडको पे नहाना !!
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है
बारिश के हर कतरे से आवाज तुम्हारी आती है !!
मैं तेरे हिज्र की बरसात में कब तक भीगूँ
ऐसे मौसम में तो दीवारे भी गिर जाती हैं !!
साथ बारिश में लिए फिरते हो उस को अंजुम
तुम ने इस शहर में क्या आग लगानी है कोई !!
तेरे इश्क़ की बारिश मे कुछ इस कदर भींग जाऊँ
हो के मस्त मौला मै इस दुनिया को भूल जाऊँ !!
बारिश की बूंदों में झलकती है तस्वीर उनकी और
हम उनसे मिलने की चाहत में भीग जाते हैं !!
Barish Status And Wishes In Hindi
कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है !!
तेरे प्रेम की बारिश हो मैं जलमग्न हो जाऊं
तुम घटा बन के चली आओ मैं बादल बन जाऊं !!
सुनी निगाहों में जब तुम समाए हो तो
मौसम का हसीन होना लाज़मी है !!
सांस बन कर तुम मेरे दिल में समा जाते हो
जब भी तुम्हे याद करता हूं बरसात बन के आ जाते हो !!
गुजारिश करता हूं कि उससे अकेले में मुलाकात हो
ख्वाहिश ए दिल है जब भी हो बरसात हो !!
जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएंगे
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम देख तो पाएंगे !!
अब बारिश में तेरे संग नहाना है
सपना ये मेरा कितना सुहाना है
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पे
उन्हें अपने होठो से उठाना है !!
मुझे ऐसा ही ज़िन्दगी का एक पल चाहिए
प्यार से भरी बारिश और संग तू चाहिए !!
मौसम-ए-इश्क़ है तू एक कहानी बन के आ
मेरे रू को भिगो दें जो तू वो पानी बन के आ !!
सुहाने मौसम में दिल कहीं भटक जाता है
उस गली में ही फिर से दिल अटक जाता है !!
Barish Love Status In Hindi | बारिश स्टेटस इन हिंदी
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई
कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई !!
सहमी हुई है झोपड़ी बारिश की ख़ौफ़ से
महलों की आरज़ू है की बरसात तेज़ हो !!
बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होते हे
बारिश में जिस्म भीगता हे और मोहब्बत में आँखे !!
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं !!
अजब लुत्फ़ का मंज़र देखता रहता हूँ बारिश में
बदन जलता है और मैं भीगता रहता हूँ बारिश में !!
ख्वाहिशें तो थी तेरे संग बारिश में भीगने की
पर ग़मों के बादल कभी छाते ही नहीं !!
Barish Shayari
हम भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी !!
आंखों की नमी थी या बारिश की बूंदे
बरसात में सब एक जैसी हो गयी !!
बारिश का मौसम मुझे इसीलिए भाता है
अंदर और बाहर का मौसम एक सा हो जाता है !!
कभी भीगते थे संग तेरे हम सावन की रिमझिम बारिश में
आज अकेला ही भीगता हूँ मैं अपने आंसुओं की बारिश में !!
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था !!
बारिश से ज़्यादा तासीर है तेरी यादों मे
हम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं !!
किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर
हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर !!
भीगा रही है बारिशें इश्क़ में मुझे
ये मौसम दुआओं सा कहीं बदल न जाए !!
हवा भी रूक जाती है कहने को कुछ तराने
बारिश की बूंदे भी उसे छूने को करती है बहाने !!
Barish Shayari in Hindi
ज़रा ठहरो बारिश थम जाए तो फिर चले जाना
किसी का तुझको छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता !!
सारे इत्रों की खुशबू आज मन्द पड़ गयी
मिट्टी में बारिश की बूंदे जो चंद पड़ गयी !!
कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से
की मैं बारिश में भी रोऊँ और वो मेरे आँसूं पढ़ ले !!
खुद भी रोता है मुझे भी रुला देता है
ये बारिश का मौसम उसकी याद दिला देता है !!
कोई रंग नहीं होता बारिश के पानी में
फिर भी फ़िज़ा को रंगीन बना देता है !!
Gulzar Barish Shayari
कोई तो बारिश ऐसी हो जो तेरे साथ बरसे
तन्हा तो मेरी ऑंखें हर रोज़ बरसाती है !!
मासूम मोहब्बत का बस इतना फसाना है
कागज़ की हवेली है बारिश का ज़माना है !!
ये बारिश का मौसम और तुम्हारी याद
चलो फिर मिलते हैं एक कप चाय के साथ !!
Barish Romantic Shayari
हम जागते रहे दुनिया सोती रही
इक बारिश ही थी जो मेरे साथ रोती रही !!
तन्हा हैं सफ़र में हम खोने से नहीं डरते
जो भीगे हुए हैं वो बारिश से नहीं डरते !!
पहली बारिश का नशा ही,कुछ अलग होता है
पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता है !!
हर दफ़ा बारिश उसका पैग़ाम लेकर आती है
और मेरे बंजर से दिल को हरा भरा कर जाती है !!
मुझे मार ही ना डाले इन बादलों की साज़िश
ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो !!
Barish Shayari Love
ये बारिशों से दोस्ती अच्छी नहीं फ़राज़
कच्चा तेरा मकान है कुछ तो ख्याल करो !!
ये बारिश का मौसम भी फीका सा लगता है
तुम बिन ये सावन भी अधूरा सा लगता है !!
साथ तुम होते अगर तो बारिशों में भीगते यानी
हम तुम मौसमों की साजिशों में भीगते !!
पहले बारिश होती थी तो याद आते थे
अब जब याद आते हो बारिश होती है !!
Barish Shayari 2 Line
ए बादल इतना बरस की नफ़रतें धुल जायें
इंसानियत तरस गयी है प्यार पाने के लिये !!
आज मेरी पूरी हुई ख़्वाहिश
दिल खुश करने वाली हुई बारिश !
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है
जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाई की !
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था !
बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होते हैं
बारिश में जिस्म भीगता है और मोहब्बत में आंखें !
मैं चुप कराता हूं हर शब उमड़ती बारिश को
मगर ये रोज गई बात छेड़ देती है !
Shayari for Barish Lover
बारिश तो होती है
मगर वो बचपन वाली बारिश
अब लौटकर नहीं आती है !
उन्हें हम किस तरह ग़ुलाब का फूल दें,
जिसके आने से पहले मानसून ही गुलाबी हो जाए !
तेरी बिन अब सोचा भी नहीं जाता
ये बारिश मुझे तेरे बिन परेशान किए जा रही !
Shayari on Barish
तेरा जुनून भी क्या गजब का है
हर बार आती है और
बारिश की तरह मुझे बहा जाती है !
सुनी निगाहों में जब तुम समाए हो तो
मौसम का हसीन होना लाजमी है !
भीगा रही है बारिशें इश्क में मुझे
ये मौसम दुआओं सा कहीं बदल न जाए !
बारिश की बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर
आज फिर भीग बैठे है उसे पाने की चाहत में !
तेरे प्रेम की बारिश हो, मैं जलमग्न हो जाऊं
तुम घटा बन चली आओ, मैं बादल बन जाऊं !
Barish Shayari in English
Rehne Do Ki Ab Tum Bhi Mujhe Padh Na Sakoge
Barsaat Me Kagaz Ki Tarah Bheeg Gaya Hoo Main.
Poochhe Koi Usase Ke Dukh Hai Ya Khushi Hai
Jaane Kyon Boond Koi Barish Ki Patton Pe Ruki Hai.
Shayad Koi Khwahish Roti Rehti Hai
Mere Andar Barish Hoti Rehti Hai.
Baarish Se Mohabbat Mujhe Kuch Is Kadar Hai
Vo Barasta Udhar Hai Aur Mera Dil Dhadakata Idhar Hai.
Tere Ishq Ki Baarish Me Kuchh Is Kadar Bheeg Jaun
Ho Ke Mast Maula Main Is Duniya Ko Bhool Jaun.
Barish Ki Shayari
बारिश की बूंदों में भीगते हैं जज़्बात,
तू साथ हो तो मौसम भी हो जाता है खास…
भीगी भीगी हवाएं कुछ कहने लगी हैं,
तेरी यादें फिर से दिल को बहलाने लगी हैं…
तेरे इश्क़ की बारिश में इस कदर भीग जाऊं,
हो जाऊं तेरा, बस तुझमें ही खो जाऊं…
बारिश में तेरा नाम लिख दिया है मिट्टी पर,
अब वो भी तेरी खुशबू से महकती है…
🌧️ रोमांटिक बारिश शायरी
सावन की वो फुहारें, तेरा मेरा साथ,
और भीगती शाम — यही है मोहब्बत की बात…
जब बारिश की बूंदें तेरे चेहरे को छूती हैं,
खुदा भी उस लम्हे को नज़रों से देखता है…
बारिश में तेरा साथ मिल जाए,
तो हर ग़म से राहत मिल जाए…
तेरी यादें भी कुछ इस मौसम जैसी हैं,
ना पूछो कब आ जाएं और कब भीगा दें…
❤️🔥 Romantic Barish Shayari
तेरे साथ भीगना चाहता हूँ मैं,
सिर्फ बारिश में नहीं, तेरे प्यार में भी…
वो लम्हा जब पहली बार साथ भीगे थे,
आज भी बारिश वही एहसास दे जाती है…
हर बारिश की बूँद कुछ कहती है,
जैसे तेरे होंठ मेरे नाम से बहते हैं…
बूंदें कहती हैं तुझसे मिलने को जी चाहता है,
बारिश में भीग कर तुझसे लिपटने को दिल चाहता है…
Barish Par Shayari
तेरी बाहों में जो गर्मी है,
वो बारिश की ठंडक में और भी खास लगती है…
भीगते बदन और तेरा साथ —
बारिश ने आज फिर इश्क़ जगा दिया है…
फुहारों में तेरा नाम लिया,
हर बूंद ने तुझसे मोहब्बत का पैगाम दिया…
उसके साथ बारिश में भीगने का जो नशा है,
वो शराब से कहीं ज्यादा खुमार देता है…
Pehli Barish Shayari
हर बारिश तेरी याद दिला जाती है,
जैसे तू हर बूँद में उतर आया हो…
कभी तो आसमान से उतर आओ तुम,
बारिश बनकर ही सही, मेरे पास आओ तुम…
बारिश की बूंदों से जब तेरा चेहरा भीगता है,
कसम से उस पल खुदा भी मोहब्बत सीखता है…
तू साथ हो तो हर मौसम हसीन लगता है,
नहीं तो बारिश भी सूनी लगती है…
☔ Romantic Love Barish Shayari
तेरे बिना बारिश में भी कोई मज़ा नहीं,
तू जो साथ हो तो हर बूंद में जन्नत दिखे…
भीगते हैं जब तेरे ख्यालों में,
तो बाहर की बारिश फिजूल लगती है…
तेरा नाम जब भी लबों पर लाया,
बारिश ने खुद आकर साथ निभाया…
इस सावन में कुछ तो खास है,
शायद तेरी यादों का ही एहसास है…
आजा एक बार फिर उस बारिश में भीग लें,
जहां हम और तुम… और कोई नहीं…
Dosti Barish Shayari
तुझसे मिलना बारिश जैसा था,
अचानक, सुहाना और हमेशा यादगार…
भीग जाऊँ तेरी बाहों में यूँ,
जैसे बारिश समा गई हो ज़मीन में…
इश्क़ भी अजीब बारिश है,
भीगते सब हैं, दिखता कोई नहीं…
मौसम का क्या कसूर,
बारिश तो हर साल आती है…
बात तो उस साथ की है,
जो सिर्फ तुझसे ही मिलती है…
बारिश ने आज फिर से ताज़ा कर दिए वो पल,
जब हम भीगते थे और सिर्फ एक-दूजे को देखा करते थे…
Barish Lover Shayari In Hindi: रिमझिम बारिश में चढ़ेगा प्यार का बुखार, अपनों को भेजें ये दिलकश शायरी
Barish Lover Shayari In Hindi:🌧️ जब रिमझिम बारिश की बूंदें ज़मीन को भिगोती हैं, तो दिल में छुपे जज़्बात भी बाहर आने लगते हैं। ऐसे में प्यार का बुखार कुछ ज़्यादा ही चढ़ जाता है। अपने खास लोगों को भेजिए ये दिल को छू लेने वाली बारिश लव शायरी और महसूस कराइए अपने जज़्बातों की गहराई।
💌 जब शहर की गलियों में बारिश हो रही हो और आपका दिलरुबा आपसे मीलों दूर हो, तो शायरी ही वो ज़रिया बनती है जो दिल की बात कह देती है। इन खूबसूरत बारिश कोट्स इन हिंदी के ज़रिए अपने दिल की बात को अल्फाज़ दें।
☔ मई-जून की झुलसाती गर्मी के बाद जब जुलाई में मानसून अपनी ठंडी फुहारों से दस्तक देता है, तो हर तरफ एक रूमानी सा माहौल बन जाता है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसी जगहों पर झमाझम बारिश का आनंद उठाने लोग घरों से बाहर निकलते हैं। बारिश का मौसम वैसे भी इश्क़ का मौसम होता है — जब हर दिल थोड़ा और रोमांटिक हो जाता है। ऐसे में कपल्स एक-दूसरे को प्यारी-प्यारी बारिश शायरी, वॉट्सएप स्टेटस और विशेज़ भेजकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
तो इस मानसून, अपने दिल की बात कहिए इन Romantic Monsoon Shayari के साथ — जो नमी सिर्फ फिज़ा में नहीं, रिश्तों में भी भर देगी।