100+ Anmol Vachan in Hindi | अनमोल वचन हिंदी में

“100+ Anmol Vachan: Discover a treasure trove of wisdom in this collection of profound and inspiring quotes. These timeless words encapsulate valuable life lessons, motivating you to navigate challenges, embrace positivity, and strive for personal growth. Let these Anmol Vachan guide your journey towards a fulfilling and enlightened life.”

सब्र कोई कमजोरी नही होती है !
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती !

दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है,
जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है !

जो दर्द तुम आज सह रहे हो,
आगे चलकर वही तुम्हारी ताकत बनेगा !

कहने को तो बहुत सी बातें होती है पर,
असली सुकून चुप रहने से ही मिलता है !

मां-बाप की बातें और,
किताबें कभी धोखा नहीं देती !

जो लक्ष्य में खो गया,
समझो वही सफल हो गया !

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो लोगों की,
बातो पर नहीं !

अगर मेहनत आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !

आपकी आज गवाई हुई नींद,
आपको कल अच्छे से सोने का मौका देगी !

मैं थक गया था परवाह करते करते,
जब से बेपरवाह हूँ आराम सा है !

जिंदगी में अहमियत उसे ही दो,
जिसमें अहम ना हो !!

डिग्रियां तो आपके पढ़ाई के खर्चे की रसीदें हैं,
ज्ञान वही है जो आपके किरदार में झलकता है !

हार मत मानो उन लोगों को याद करो,
जिन्होंने कहा था तुझसे नहीं होगा !

अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो !

जो चीज आपको चैलेंज करती है,
वही आपको चेंज कर सकती है !

अपने सपनों को साकार करने का,
सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि आप जाग जाएं !!

जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है !

जैसे एक सूखा पेड़ आग लगने पे पुरे जंगल को जला देता है,
उसी प्रकार एक दुष्ट पुत्र पुरे परिवार को खत्म कर देता है !

चाय और चरित्र जब भी गिरता है,
तो वह ऐसा दाग लगाता है,
की धोने से भी नही जाता है !

ही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे ही रहोगे,
तो कोई गाड़ी आपको कुचलकर चली जायेगी !

ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है की जो घिसेगा वही चमकेगा ।

अच्छा दिखने के लिये मत जिओ,
बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ !

सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई,
ईटों से मजबूत नीव बना ले !!

सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई,
ईटों से मजबूत नीव बना ले !!

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन सफलता का कारण कोशिश ही होती है।

बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे पर महेसुस जरुर होते है !

अपने अंदर के डर को आज ही खत्म कर दो,
वरना कल यही डर आपको खत्म कर देगा !

नीयत कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है,
और दिखावा कितना भी अच्छा हो,
उपरवाला आपको नीयत से जानता है !

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है !

जो झुक सकता है वह सारी दुनिया को,
झुका भो सकता है ।

जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिये,
जिसे आपके झूठ पर विश्वास हो !

श्रेष्ठ होना कोई कार्य नही,
बल्कि यह हमारी एक आदत है,
जिसे हम बार बार करते है !

जो महकता है उसे को बुझा सकता है,
और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है !

Leave a Comment