100+ Achi Shayari in Hindi | बेस्ट हिंदी शायरी

Explore the world of profound emotions through our curated collection of 100+ Achi Shayari (Thoughtful Poetry). These verses encapsulate the essence of life, love, and human experiences. From introspective reflections to insightful musings, these shayaris offer a journey into the depths of emotions. Whether you seek solace, inspiration, or a connection to the human soul, these verses resonate with their timeless wisdom. Share these shayaris to evoke contemplation or find resonance in moments of introspection. Each shayari is a window to profound thoughts, offering a glimpse into the intricate tapestry of human feelings and experiences.

Achi Shayari

सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको अपना बनाया था,
करोगे याद सदियों तक किसी ने दिल लगाया था !

कहानी अच्छी हो या बुरी किरदार,
तुम्हारा सब का दिल जीत लेना चाहिए !

“नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है !
पलके उठे तो इजहार हो जाता है !
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं !
की कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है।

हर रोज एक घड़ी गुम हो कर बैठ जाता हूँ ।
कुछ अपनों के बारे मैं तो,
कुछ अधूरे सपनों के बारे मैं सोचता हूँ !

तेरा तो गुस्सा भी इतना अच्छा लगता है,
कि मन करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करती रहूँ !

“किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा भी यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत हमेशा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है !

उन्होंने पूछा तोहफे में क्या चाहिए आपको
हमने कहा वो मुलाकात जो कभी
खत्म ना हो !

चाहत बन गए हो तुम
की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम !

“बिखरे है अश्क कोई साज नही देता
खामोश है सब कोई आवाज नही देता
कल के वादे सब करते है ।
मगर क्यू कोई साथ आज नही देता ।

कभी-कभी थक जाइये जब जीवन की भागदौड़ से
तो खुद के लिए भी कुछ वक्त निकाल लीजिये !

रोज वो ख्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी !

“जब तक हम ये जान पाते हैं,
कि जिन्दगी 🤔 क्या है,
तब तक ये आधी,
खतम हो चुकी होती है ।

“लोगों की सोच पर मै कुछ यूँ तमाचा जड़ देता हूँ !
व नफरत करते हैं जिससे मैं उसी से इश्क कर लेता हूँ।

“वक्त कितना भी बदल जाए ,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी !❣️

“तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है !
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है !
मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा !
क्योंकि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है !

“दिल नहीं भूल सकता तुम्हे
धड़कनो की जरुरत हो तुम
तुम्हीसे है मेरी दुनिया हँसी
मेरी मोहब्बत,मेरी जिंदगी हो तुम !

“कदर करना अगर में तुम्हारी फिक्र करता हूँ !
एक तुम ही हो !
जिसका में सबसे ज्यादा ज़िक्र करता हूँ ।

जिन्दगी काँटों का सफर हैं ।
हौसला इसकी पहचान हैं ।
रास्ते पर तो सभी चलते हैं ।
मगर जो रास्ते बनाए वही इंसान हैं ।

“सख्त हाथों से भी छुट जाती है उँगलियाँ,
रिश्ते ताकत से नहीं मोहब्बत से थामें जाते है ।

“दिल की धड़कन रुक सी गई,
सांसें मेरी थम सी गई !
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से पता चला,
कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई।

“लोगों की सोच से जो डरते हो तुम,
इसी लिए खुद की सोच में खुद गिरते हो तुम।

“बुराई करने वाले को सम्मान दें,
लाचार को ही दान दें,
बहुत सुकून मिलेगा,
चल किसी रोते को इक मुस्कान दें।👍

“अच्छी सोच ही तुम्हे बड़ा बनाती है !
खड़ा कर तुम्हे अपने पैरों पर,
अपने सपनो के मुकाम तक पहुंचती है।l

“दिल का हाल बताना नही आता हमे,
ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता !

“तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है !

बन कर अजनबी मिले थे जिन्दगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नहीं,
अगर याद रखना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं !

दुनिया में सबसे अच्छा तोहफा वक्त है,
क्योंकी जब आप किसी को अपना वक्त देते हो,
तो आप उसे अपनी जिंदगी का वह पल देते हो,
जो कभी लौटकर नही आता !

Leave a Comment