100+ Yaad Shayari in Hindi


Dive into a nostalgic realm with our enchanting collection of 100+ Yaad Shayari. These verses are a poignant journey down memory lane, where emotions resurface like cherished moments. Each Shayari evokes the power of recollection, bringing back echoes of love, longing, and joy. Amidst the bittersweet nostalgia, these poetic expressions beautifully capture the essence of treasured memories and the people who once graced our lives. Through the artistry of language, these Shayaris create a tapestry of emotions that bridge the gap between yesterday and today. Immerse yourself in the timeless beauty of Yaad Shayari, where memories are celebrated, cherished, and immortalized in the verses of the heart.

Yaad Shayari

Yaad Shayari in Hindi

तनहाई में इतना क्यों याद आती हो,

थोड़ा मुझे चैन से भी सो लेने दिया करो.

हमसे दूर जाओगे कैसे,

दिल से हमें भुलाओगे कैसे,

हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,

भला साँसों को रोक पाओगे कैसे.

कैसे बदल लूँ ये आदत मैं अपनी,

कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है.

हर वक्त तुम्हारी याद आती है,

गुजरे हुआ वक्त याद दिलाती है,

चल देते हैं ऐ कदम मेरे,

सुनता है ऐ दिल जब नाम तेरा.l

क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,

याद करते नहीं तो याद आते ही क्यूँ हो.

अजीब है ये दिल न तुझे भूलता है,

और न तुझे याद करना चाहता है.

जिसे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए

एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम.

ए खुदा उन के हर लम्हे की,

हिफाजत करना,

मासूम सा चहेरा उदास हो अच्छा नहीं लगता.

Yaad Shayari in Hindi

हम तुम्हे याद करेंगे तुम हमे याद करना,

देखते है हिचकियां किसे आती है.

हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है,

यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है.

सांस को बहुत देर लगती है आने में,

हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है.

हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,

जिसके नसीब में तू है उसे जिंदगी मुबारक.

दूरियों की ना परवाह कीजिये,

दिल जब भी पुकारे हमें बुला लीजिये,

हम ज्यादा दूर नहीं आपसे,

बस अपनी आँखों को पलकों से मिला लीजिये.

दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,

शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है.

तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नहीं हमने,

तुम चले गए तो क्या,

यादों को मिटाया नहीं हमने.

इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं

मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है.

यादों से दिल भरता नहीं दिल से यादें निकलती नहीं,

यह कैसी कशमकश है आपको याद किये बिना,

दिल को चैन मिलता नहीं.

Yaad Shayari in Hindi

बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों,

का कारोबार मुनाफा कम ही सही,

मगर गुजारा हो ही जाता है .

वो गलियाँ वो चौबारा अब वो राहें याद आती हैं,

सोये थे जिन बाहों में हमें वो बाहें याद आती हैं .

दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है वरना,

याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं.

बहुत याद करते हो तुम भी मुझे ना जाने,

दिल से ये वहम जाता क्यो नही.

इक तेरी याद का आलम कि बदलता ही नहीं,

वरना वक़्त आने पे हर चीज़ बदल जाती है.

आया ही था ख्याल के आँखे छलक पड़ी,

आंसू तुम्हारी याद के कितने करीब थे.

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,

बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो.

तुझे पाना तुझे खोना तेरी ही याद मे रोना,

ये अगर इश्क है तो हम तनहा ही अच्छे है.

मैनें भी बदल दिये हैं ऊसूल ए जिन्दगी,

अब जो याद करेगा सिर्फ़ वो ही याद रहेगा.

बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,

वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है.

बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,

आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया.

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,

सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं.

कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,

मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं.

दिल को छू जाती है ये रात की आवाज,

चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा तो नहीं.

Leave a Comment