100+ True Lines in Hindi | जिंदगी से जुड़ी सच्ची बातें

“Explore a collection of 100+ thought-provoking True Lines that offer insights into life’s realities. These concise yet impactful lines encapsulate wisdom gained from experience, reminding us of the essence of existence. From the significance of learning from mistakes to the power of self-belief, these lines touch upon various aspects of life. They encourage us to embrace challenges, cherish moments, and navigate through both highs and lows with resilience. Whether it’s about self-discovery, relationships, or personal growth, these true lines provide valuable perspectives that can inspire and guide us on our journey.”

True Lines

जिंदगी का सबसे अच्छा पार्ट है – वो कभी नहीं आएगा फिर से।

जिंदगी का सबसे बड़ा सिखने का तरीका है – गलतियों से सीखना।

कुछ रिश्ते तो बिना किसी वजह के ही खास होते हैं।

जिंदगी के सबसे अच्छे पल हमेशा आने वाले कल में होते हैं, पर हम उन्हें आज की चिंताओं में गवा देते हैं।

समय बदलता रहता है, और हमें उसके साथ बदलने का साहस रखना चाहिए।

आपकी सोच आपकी दुनिया को बना सकती है या तोड़ सकती है।

सफलता का रहस्य है – सिर्फ कोशिश करते रहना, बिना रुके।

जिंदगी में कभी खुद को हार मानने का अधिकार नहीं देना।

छोटी-छोटी खुशियाँ और सादगी में ही सच्ची खुशियाँ छुपी होती हैं।

कभी-कभी, हमारी आत्मा हमें सही राह दिखाती है, बस हमें उसे सुनने की जरूरत होती है।

जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है – उसका आनंद उठाना, चाहे वो छोटा हो या बड़ा।

सफलता वो नहीं है जो हम पाते हैं, बल्कि वो है जो हम खोते हैं, फिर सीखते हैं, और फिर दुबारा प्रयास करते हैं।

जिंदगी के हर मोड़ पर हमें कुछ न कुछ सिखने का मौका मिलता है, चाहे वो मुश्किल हो या आसान।

कुछ चीजें हमारे कबीले में नहीं होती, लेकिन हमारी मेहनत और संघर्ष हमें उन्हें हासिल करने की ताक़त देते हैं।

जिंदगी के सफर में कुछ चीजें हमारे क़ाबिल नहीं होती, लेकिन उनमें से कुछ हमें अपने आप को बेहतर बनाने का अवसर देती हैं।

जिंदगी में सबसे बड़ी क़ीमत है – समय, इसे बेवक़ूफ़ी में गँवाने से बचाएं।

कभी-कभी हमें अपने अंदर देखने की जरूरत होती है, क्योंकि वही हमारी असली पहचान होती है।

जिंदगी एक बहुत बड़ी किताब है, जिसके प्रत्येक पन्ने पर कोई न कोई सिख छिपी होती है।

सफलता का राज वो नहीं होता जो किताबों में लिखा हो, बल्कि वो जो आपके दिल में होता है।

जिंदगी बहुत सी मायने रखती है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मायने तो आपके अपने होते हैं।

आपकी सोच आपके कदमों को दिशा देती है, इसलिए अपने विचारों का ध्यान रखें।

जिंदगी के उपहार समय के साथ ही खुलते जाते हैं, इसलिए आप धैर्य रखें और उन्हें स्वीकार करें।

सच्चे साथी वो होते हैं जो आपके साथ अच्छे दिनों में भी खड़े रहते हैं।

जिंदगी के हर मोड़ पर एक नया सिक्का सिखा देता है, सिखने की ताक़त रखें।

अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपकी मेहनत ही सबसे बड़ी दिशा प्रदान कर सकती है।

जिंदगी का असली मजा उसे जीने में है, न कि उसे सिर्फ बिताने में।

हार केवल वही है जो हम खुद को हार मान लेते हैं, असली संघर्ष हमें मानवता से नहीं, अपने अंदर के दर्द से होता है।

जिंदगी के रास्तों पर हमें कई बार उलझने और मुश्किलें आती हैं, पर हर बार हमें आगे बढ़ने की नयी हिम्मत मिलती है।

कभी-कभी विफलता ही हमें सही राह दिखा देती है, बस हमें उसका सबक समझना होता है।

जिंदगी के सफर में चाहे जितनी भी दुखद घटनाएँ हों, वो सिर्फ हमें मजबूत बनाने के लिए होती हैं।

ज़िन्दगी की सच्चाई यही है कि
ठोकर लगने पर ही इंसान चलना सीखता है

पैसे से सुख कभी ख़रीदा नहीं जाता,
और दुःख का कोई खरीददार नहीं होता।

न मांग कुछ जमाने से ये देकर फिर सुनाते है
किया एहसान जो एक बार वो लाख बार जताते है

एक बार अगर किसी इंसान पर से
भरोसा उठ जाये तो फिर वो
जहर खाये या कसम
कोई फर्क नहीं पड़ता

धोखा खाने पर ही
ज़िन्दगी का स्वाद आता है

जब जिन्दगी में किसी
को जिन्दा बचना ही नहीं हैं
तो फिर इसे इतना गम्भीर क्यों लेना?

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो

जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं
बल्की शांत छोड़ देते है
जिससे गंदगी अपने आप निचे बैठ जाती है
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर
बेचैन होने के बजाय शांत रहकर
विचार करे हल जरूर निकलेगा

ज़िन्दगी का सच यह है कि आपको चुनाव करना होगा
आप जो भी चुनते हैं वही
आपकी ज़िन्दगी की दिशा निर्धारित करता है

मैं विचारो से ज़रूर आजाद हूँ,
लेकिन अपने संस्कारों से बंधा हुआ हूँ।

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते है..

लोग समझते है मुझमे घमंड आ गया है
बदलाव आ गया है लोगो को नजर अंदाज़
करना शुरू करदिया है पर ऐसा कुछ नहीं है
बस मैंने लोगो को समझना छोड़ दिया है
लोगो के पीछे भागना छोड़ दिया है
कोई बात करे तो ठीक ना करे तो भी ठीक

एक सच यह भी है कि
बिना लोगों द्वारा आलोचना के
सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ी जा सकती

अब कहाँ वो बचपन
वाला रविवार आता है

इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते है
जिनके पास खुद इज्जत नहीं है
वो किसी दुसरे को इज्जत क्या देंगे

बस बातें अपने जैसे
करते है बांकी पराये सब है

कमियां तो मुझमे भी बहुत है
लेकिन, मैं बेईमान नहीं।

भरी हुई जेब आपको कई
गलत रास्तों पर ले जा सकती है,
लेकिन खाली जेब आपको
जिंदगी के कई मतलब समझाती है…l

जिंदगी में एक दोस्त ऐसा जरूर होना
चाहिये जो आपकी सुन सके और वो आपको
सुना सके क्योकि दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है
जिसमे कोई दिवार नहीं होती बल्की
एक दूसरे के लिए खुला दिल होता है

अपने दिमाग का इस्तेमाल करें ताकि
आप अपने दिल को एक अच्छी ज़िन्दगी दे सकें

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
न शक्ल बदली ना ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगो के देखने का नजरिया बदल गया।

भरोसा स्टीकर की तरह होता है,
दुबारा पहले जैसा नहीं लगता
इसलिये किसी का भरोसा मत खोए…

भरोसा रखना उस रब पर
जो यहां तक लाया है
आगे भी ले जायेगाl

याद ना आने पर भी जो अक्सर याद आये
उसे नामुकम्मल मोहब्बत कहते हैं l

बड़ा आदमी वो होता है
जिस से मिलने के बाद,
आदमी खुद को छोटा ना समझे।

बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना
चलना जिसे ठोकरों ने सिखाया होता है

कदर किया करो उनकी
जो तुम्हारे बुरे रवैये के बाद भी
तुमसे अच्छे से बात करते है

ज़िन्दगी हर समय आपसे बात करती है
बस इससे सुनने की ज़रूरत है

जिसे निभा ना सकू, ऐसा वादा नहीं करता,
मैं बाते अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता।

भीख और सीख
ठोकरें खा कर ही मिलती है

जो आपकी बात सुनते समय
इधर उधर देखे उस पर कभी
विश्वास मत करो

ज़िन्दगी बहुत ही खूबसूरत है
बस इसे देखने का नज़रिया चाहिए

वक्त कहता है मैं फिर ना आऊंगा,
मुझे खुद नहीं पता तुम्हे
हसाउंगा या रुलाऊंगा।

किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता
उफ़ ये अपने

इंसान खुद की गलती पर
अच्छा वकील बनता है
और दुसरो की गलती पर
सीधा जज बन जाता है

आजकल सब यही कहते रहते है
वक्त नहीं मिलता
मुझे समझ नहीं आता की Busy
वक्त हो गया है या आदमी

आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने
वालो के लिए सबसे बड़ी सजा है।

भरोसा तो खैर
सांसों का नहीं होता,
और लोग इंसान पर कर लेते है….

परवाह करने वाले ढूंढिये
इस्तेमाल करने वाले तो
खुद आपको ढूंढ लेंगे

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो
हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है

भले ही तमन्ना रखता हू आसमा को छूने की,
लेकिन ओरो को गिराने का इरादा नहीं रखता।

सपने को पाने के लिए
समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है

हम हमेशा खुश रहते है
क्योंकि हमें पता है
हमे मनाने वाला कोई नहीं है

हमें सुख नहीं मिल सकता
यदि विश्वास किन्ही और चीजों में करे और
अमल किन्ही और चीजों पर।

जीना है तो इस पल को जी ले क्योंकि,
मैं किसी भी हाल में इस पल को
अगले पल तक रोक न पाउँगा।

मीठे लोगों से मैंने मिलकर जाना,
कड़वे लोग अकसर सच्चे होते है।

आजकल लोग समझते कम
समझाते ज्यादा है
तभी तो मामले सुलझते कम
उलझते ज्यादा है

निकले हम दुनिया की
भीड़ में तो पता चला कि
हर वो शख्स अकेला है
जो दुसरो पर भरोसा करता है

अगर आपको वक्त का पता नहीं है
तो इसका मतलब आपका
वक्त अच्छा चल रहा है।

बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती,
जितनी धोखा खाने से आती है

किसी को क्या बुरा समझना
बुरे तो हम है
जो सबको अच्छा समज बैठे

दिमाग के भी Bandage होने चाहिए
कुछ लोग शरीर से नहीं दिमाग से पैदल होते है

मैंने दिल से दिल की
महोब्बत को नफरत होते देखा है,
खुशियों से खिलते बागो को बंजर होते देखा है।

कुछ लोग दुनिया के डर
से अपने फैसले बदल देते है,
कुछ लोग अपने एक फैसले
से पूरी दुनिया बदल देते है…

हमेशा जोड़ने की कोशिश कीजिए
तोड़ने की नहीं
संसार में सुई बनकर रहिये कैंची बनकर नहीं
सुई २ को १ कर देती है
और
कैंची १ को २ कर देती है

पैसा कमाने के लिए इतना
वक्त खर्च ना करो कि
पैसे खर्च करने के लिए
जिंदगी में वक्त ही ना बचे

मुश्किल नहीं है कुछ इस दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू जरा कोशिश तो कर।

दूसरों को जानना ज्ञान है,
स्वयं को जानना आत्मज्ञान है

साथ उसका दो जिसे
तुम्हारी जरुरत है
उसका नहीं जिसे
तुम्हारी क़द्र नहीं

सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है
थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
(1) आनंद में वचन मत दीजिये
(2) क्रोध में उत्तर मर दीजिये
(3) दुःख में निर्णय मत लीजिये

मेरी जिन्दगी मुझे
ऐसे मोड़ पे लाकर खड़ा कर चुकी है
की मजबुरी है
जीने की और चाहत है मरने की

हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी
महसूस अब जा के हुआ,
रेत की तरह है जिंदगी

अनुमान गलत हो सकता है,
लेकिन अनुभव कभी गलत नहीं हो सकता।

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो

जो दिल में है उसे कहने की हिम्मत रखो
और जो दुसरो के दिल में है
उसे समझने की समझ रखो
रिश्ते कभी नहीं टूटेंगे

ज़िन्दगी के किरदार को ऐसे निभाओ कि
परदा गिरने के बाद भी तालीया बजती रहे

मैंने रिश्तो की मिश्री को कडवी खटास होते देखा है,
जो कहते थे खुद को “हमदर्द”
उन्हें बेइन्तेहा बेदर्द होते देखा है।
मैंने जिन्दगी को बहुत करीब से रोते हुए देखा है।

जो खुद खुश रहते है उ
नसे दुनिया खुश रहती है

वो लोग अक्सर बदल जाते है
जिन्हे हम हद से ज्यादा
वक्त और इज्जत
देने लगते है

मत झुको किसे के सामने
इतना भी की वो आपको तोड़ दे
और मत आकड़ो इतना भी
की खुद ही टूट जाओ

आंधियां सदा चलती नहीं, मुश्किलें सदा रहती नहीं,
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, तू जरा कोशिश तो कर।

जिंदगी में 2 लोगो से हमेशा दूर रहेना,
(1) busy और (2) घमण्डी
क्योंकि busy अपनी मर्जी से बात करेगा,
और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा

जैसा आप सोचते हो
वैसे हम नहीं है और
जैसे हम हैं
वैसा आप सोच भी नहीं सकते

चलने की कोशिश कर रहा हूँ
ज़िंदगी जिस रस्ते पर ले जाना चाहती है

जब से सभी के अलग-अलग मकान हो गए,
पूरा बचपन साथ निभाने वाले भाई भी,
आज एक दुसरे के मेहमान हो गए।

वक्त पर अपनी गलती ना
मानना एक और गलती करना है

खुद पर भरोसा करने का
हुनर सिख लो सहारे कितने भी सच्चे हो
एक दिन साथ छोड़ ही आते है

तुम बुझा कर चल तो दिए मेरी यादों के चिराग़
क्या करोगे अगर रास्ते में कहीं रात हो गयी

अच्छा वक्त उसी का होता है
जो किसी का बुरा नहीं सोचते।

हम अपनी ग़लतियों के लिए
बहुत अच्छे वक़ील बन जाते हैं ;
और दूसरों की ग़लतियों के
लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश

जीवन में जो लोग साथ रह कर छल करे
धोखा दे चुगली करे बातो को गलत तरीके से
किसी के सामने रखे उन का साथ
छोड़ देना बेहतर होता है

रिश्ता अक्सर वही लाजबाब होता है
जो ज़माने की मजबूरियों से नही
दिल के ज़ज्बातों से जन्मा हो

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है।
बढ़ते है जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है।

धैर्य रखिये …
आसान बनने से पहले
सभी चीजें कठिन होती हैं.

वक्त ने चुप रहना सीखा दिया
और हालात ने
सब कुछ सहना सीखा दिया

उसकी तो फितरत थी
सबसे मोहब्बत करने की
हम तो बेवजह खुद को
खुशनसीब समझने लगे

जब लोग किसी को पसंद करते है
तो उसकी बुराइयाँ भूल जाते है,
और जब किसी से नफरत करते है
तो उसकी अच्छाईयाँ भूल जाते है।

Leave a Comment