100+ Best Suvichar in Hindi | सुविचार हिंदी में

“Suvichar,” or words of wisdom in Hindi, encompass profound thoughts and life lessons. These concise messages inspire introspection and positive change. They offer guidance on various aspects of life, such as relationships, success, and happiness. Suvichar encourages mindfulness, self-improvement, and compassion. These succinct sayings are often shared to evoke reflection, motivating individuals to embrace meaningful values and attitudes. Derived from ancient wisdom and contemporary insights, Suvichar serves as a daily dose of inspiration, guiding us towards a purposeful and fulfilling existence.

Suvichar in Hindi

जिंदगी में सच के साथ हमेशा चलते रहिए

तो वक्त आपके साथ अपने आप चलने लगेगा !

किसी से भी झूठ बोले लेकिन,

स्वयं से कभी भी झूठ ना बोले !

अगर आप जिंदगी में कुछ हासिल करना, चाहते हो तो मेहनत से दोस्ती कर लो !

गुस्से में कभी गलत मत बोलो,

मूड तो ठीक हो ही जाता है,

पर बोली हुई बातें वापस नही आती !

किसी का भला करके देखो,

हमेशा लाभ में रहोगे,

किसी पर दया करके देखो,

हमेशा याद में रहोगे !

मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,

मन में रखने से फासले हो जाते हैं !

उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं,

जो समाज के हित में ना हो !

हमारी समस्या का हल सिर्फ हमारे पास ही है,

दूसरों के पास तो हमारी समस्या का सुझाव है !

खुशनसीब है वो हाथ जो किसी के

मुश्किल के वक्त सहारा बन जाये !

अगर कुछ गलत हो रहा हैं तो,

उससे भागने की बजाए उसे,

ठीक करे तभी आगे बढ़ पाएंगे !

रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना,

अच्छे लोग जिंदगी में बार बार नही आते !

जिन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है,

जो कम साधनो में भी खुश रहता है !

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है !

आप में कितनी भी प्रतिभा क्यों न हो,

प्रयास और अभ्यास के बिना सब व्यर्थ है !

खुशी केवल पैसों में नहीं बल्कि

सफलता के आनंद में है !

संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता,

उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है !

इंतजार मत कीजिये,

सही समय कभी नहीं आता है !

जब अपने खफा होने लग जाएँ तो,

आप समझ लेना आप सही राह पर हैं !

यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते है, तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखिए !

छल करोगे तो छल मिलेगा, आज नहीं तो कल मिलेगा, अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से, तो सुकून हर पल मिलेगा !

दोस्ती अगर दिल से होती है

तो उम्र भर तक निभाई जाती है !!

माना कि बुरा वक्त बताकर नहीं आता,

लेकिन जब भी आता है,

कुछ ना कुछ सिखा कर जरूर जाता है !

अगर आप को कोई काम करने में,

मजा नही आ रहा है,

इसका मतलब है कि वो कार्य,

आपके करने लायक नही है !

यदि आपका लक्ष्य सही है तो असफलतायें,

आपको रोकने की बजाए

आपको आगे बढ़ने का साहस देंगी !

कड़ी मेहनत को केवल कड़ी,

मेहनत से ही हराया जा सकता है !

यदि आप एक बार गिरकर हार मान लेते हैं,

तो आप अपने जीवन में कभी

सफलता हासिल नहीं कर सकते !

एक बुद्धिमान व्यक्ति की पहचान,

ये है की उनमें कोई अहंकार या,

अभिमान नहीं होता !

जो व्यक्ति वक्त पर वक्त की कीमत समझ जाता है,

वह समाज में लोगों द्वारा सम्मान पाता है !

कभी भी आपने आप को किसी ज्यादा,

और किसी से कम मत समझो क्युकी,

हर एक प्राणी में ईश्वर का बास है !

फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे,

बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !

आदमी जिन्दगी में उतना ही,

बड़ा कर सकता है,

जितना बड़ा वह सोच सकता है !

दुःख आता है तो अटक जाते हैं लोग,

सुख आता है तो भटक जाते हैं लोग !

हमेशा जिंदगी में ऐसे लोगों को पसंद करो,

जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !

रास्ता सही होना चाहिए क्योकि

कभी कभी मंजिल रास्तों में मिल जाती है !

वक्त तेरा लाख शुक्रिया जो भी सिखा, तुझसे ही सीखा है !

मंजिलें चाहे जितनी ऊची हो,

रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते हैं !

समय रहते खुद को बदल लेना,

चाहिए जब समय हमें बदलता है,

तो तकलीफ बहुत होती है !

मेहनत वो सुनहरी चाबी है,

जो बंद भविष्य के दरवाजे,

भी खोल देती है !

Leave a Comment