100+ Best Shero Shayari in Hindi | शेरो शायरी इन हिंदी


“Express your admiration and empowerment with 100+ Shero Shayari – a collection of poetic gems celebrating strength, courage, and resilience. From verses that exude confidence to lines that redefine womanhood, these Shayaris encapsulate the essence of powerful femininity. Explore a world of poetic brilliance that honors the remarkable spirit of women, inspiring hearts and minds alike. Join us in celebrating the heroines of life through the eloquence of Shero Shayari.”

Shero Shayari

ये दरिया-ए-इश्क है, कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला !

कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी,
ये निकलते भी उन के लिए है,
जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती !

सजा कोई भी दो मगर नजर के सामने रहो,
क्योंकि तुम्हारे बिना जीने की आदत नहीं मुझे !

पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश !

नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताऊँ इस दिल का आलम,
नसीब में लिखा है इंतजार करना !

समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता !

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !

वो हमें खुद इतना मजबूर कर गए,
ना चाहकर भी हमें खुद से दूर कर गए,
दिल इबादत करता था जिनकी सबसे,
वो ना जाने कैसे मौसम की तरह बदल गए !

शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना,
गमों की महफिल भी कमाल की जमती है !

में खुद हैरान हूँ की इतनी मोहब्बत क्यों है मुझे तुझसे,
जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तेरा ही याद आता है !

तन्हाइयों का एक अलग ही सुरुर होता है,
इसमें डर नहीं होता.किसी से बिछड जाने का !

तुम से मिल कर इमली मीठी लगती है,
तुम से बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है !

कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी,
ये निकलते भी उन के लिए हैं,
जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती !

अदा कातिल बयां कातिल ज़ुबान कातिल निगाह कातिल,
तुम्हारा सिलसिला शायद किसी कातिल से मिलता है !

वो कातिल रातें जब हम,
तारों की बातें करते थे,
पतझड़ के सूने मौसम मे,
बहारों की बातें करते थे !

मोहब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है,
न चुभता है न दिखता है बस महसूस होता है।

हर इंसान का दिल बुरा नही होता,
हर एक इंसान बेवफा नही होता,
बुझ जाते है दिए कभी तेल की कमी से,
हर बार कुसूर हवा का नही होता !

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !

इक नाम जो तेरा लिख दिया मैंने रेत पर,
उम्र भर हवा से फिर दुश्मनी रही !

शायर कहकर बदनाम न कर मुझे,
मैं तो रोज शाम को दिनभर का हिसाब लिखता हूँ !

अजीब सा प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक न हुआ की मुलाकात आखरी है !

अजीब सा प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक न हुआ की मुलाकात आखरी है !

पूरा हक है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर,
मैं ना पूछूँ मुझे फिर भी सब बताया कर !!

समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता !

कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे !!

शेरो शायरी इन हिंदी

मुझे मजबूर करती हैं यादें तेरी वरना,
शायरी करना अब मुझे अच्छा नहीं लगता !

मुझे तलाश है जो मेरी रुह से प्यार करे,
वरना इन्सान तो पैसों से भी मिल जाया करते हैं !

शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना,
गमों की महफिल भी कमाल की जमती है !

वो मेरी न हुई तो,
इसमें हैरत की कोई बात नही,
क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी,
की इतनी औकात नही !

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,
शहर तुम खरीद लो पर हुकूमत हम चलायेंगे !

Leave a Comment