100+ Shayari on Life in Hindi


Embark on a soul-stirring journey with our captivating collection of 100+ Shayari on Life. These verses artfully paint the canvas of existence, capturing the myriad hues of human emotions. From the highs of triumph to the lows of despair, each Shayari delves deep into the complexities of life’s tapestry. Contemplative and profound, these poetic expressions offer timeless wisdom and inspire introspection. Through themes of resilience, love, loss, and hope, they mirror the diverse facets of life’s enigma. Immerse yourself in the beauty of language as it mirrors the essence of existence, provoking thought and touching hearts. Discover the profound truths that these Shayaris unveil, guiding us through the journey of life with grace and understanding.

Life Shayari

100+ Shayari on Life in Hindi

ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डाले!

कुछ गम, कुछ ठोकरें,
कुछ चीखें उधार देती है.
कभी कभी जिंदगी,
मौत आने से पहले ही मर देती है..

क्या गजब मोड़ पर खड़ी है
“मोहब्बत मेरी”
आगे मंजिल ही नहीं,
पर “सफर लाजवाब है”

इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है,
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।

मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।

दरिया हो या पहाड़ हो,
टकराना चाहिए…
जिंदगी मिली है तो,
इसे जीने का हुनर आना चाहिए।

जो प्रेम में रहते हैं वह छल नहीं समझ पाते
और जो छल में रहते हैं वह कभी किसी का
प्रेम नहीं समझ पाते।।

मसलें बहुत हैं जिंदगी में
फिर भी मुस्कुरा लेता हैं,
वक्त है गुजर जाएगा
यही खुद को समझा लेता हूं।

100+ Shayari on Life in Hindi

पसंद-नापसंद का मुद्दा ही नहीं है,
अब मसला मन का है और मन ही
नहीं है..!!

कहने वालों का कुछ नहीं जाता,
सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के,
लोग तो बस सवाल करते हैं.

उम्र होती जाती हैं… हर दिन पुरानी…
लेकिन तजुर्बा… रोज नया होता हैं…!!

इंसान की चाहत है कि उड़ने को
पर मिले और परिंदे सोचते है
कि रहने को घर मिले।

अनुशासन ही है जो आपको आपकी
मंज़िल तक पहुंचा सकता है।

कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों
की.. अच्छे कपड़े तो बेजान पुतलो को
भी पहनाये जाते है..।।

झूठे शान के परिंदे ही ज्यादा
फड़फड़ाते हैं बाज की उड़ान में
कभी आवाज नही होती.!

जनाजों में भीड़ ऐसे ही नहीं होती ,
हर इंसान अच्छा है बस इस दुनिया से
चले जाने के बाद।

मिलता तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी में
पर हम गिनती उसी की करते है
जो हासिल ना हो सका….!

दुनिया है छोटी,
हम है मुसाफ़िर,
कहीं न कहीं तो फिर से मुलाकात होगी.!

मिट्टी से बने हैं मिट्टी…..में मिल
जाएंगे ! रोते हुए आए थे….
रुलाते हुए जायेंगे….!!

Shayari on Life in Hindi

परिसथिति एक ऐसी चीज है जो
इऩसान को सबकुछ सीखा देती है,
बचपन मे ही बड़ा बना देती है।

साँसे थी तो अकेला था..
साँसे गई तो सब आ गए …।

जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना
क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास
नहीं बनाते।

मिलता है जो कुछ हम बांट लेते हैं
कुछ यूं हम ज़िन्दगी काट लेते हैं ।

समय कभी हमारा साथ नहीं छोड़ता,
हम ही समय के साथ चलना छोड़ देते
है।

पूरी उम्र सीख ना सके जो किताबें पढ़ कर ,
करीब से कुछ चेहरे पढ़े तो ना जाने
कितने सबक सीख लिए।

मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो
बहुत खूबसूरत होगी, कम्बख़त जो भी
उस से मिलता है, उसी का हो जाता है ।

“पछतावे से अच्छा है,
कोशिश करके फैल हो जाना”

आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद
आता है, मुझेरोटी खिलाने के लिए
कभी माँ मेरे पीछे भागती थी.!

सपना खुली आंखो से देखो नही तो
सपना सपना ही रह जाता है.!

जिंदगी में सबसे अच्छे बनो,
ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो।

कुछ भी असंभव नहीं, जो सोच सकते
है, वो कर सकते है, और वो भी सोच
सकते है, जो आज तक नहीं किया!

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में..
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।

शिक्षा और संस्कार जिंदगी जीने के
मूल मंत्र है, शिक्षा कभी झुकने नही
देगी।

मुस्कुराने की वजह न ढूंढो, वरना
जिंदगी यूं ही कट जायेगी, कभी
बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,

डरते सब हैं… मौत से..
जब कि जिन्दगी… सफर ही
मौत का हैं…!!

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही
ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में
उम्मीदे होना जरूरी है।

ले दे के अपने पास फ़क़त
एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी
की नजर से हम।

नफरत सी होने लगी है
इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे
खत्म होने से पहले।

बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं
जायें, तो वो आदतें आपका वक़्त
बदल देती हैं.!

ज़िन्दगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म
जानते हैं,
जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम
जानते हैं।

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं
देते।

पहचानूं कैसे तुझ को मेरी
ज़िंदगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन
नकाब में।

हर दर्द के पिछे..
आपके खुद का खर्च किया हुआ..
वक्त ही हैं…!

कितना और बदलूं खुद को ज़िंदगी
जीने के लिए,
ऐ ज़िंदगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें
बाकी रहने दे।

वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।

तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर साँस ने बस ये ही दुआ माँगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है।

हकीकत से… ख़्वाब तक….
वहम से… गुमान तक….
तलब से… नसीब तक…
ये सारे मामले खुदा के हैं ….!!!

Leave a Comment