Boost your self-confidence with our collection of 100+ Self Confidence Quotes in Hindi. These invaluable thoughts and reflections will empower you, instilling a strong belief in yourself and your abilities. Let these quotes serve as a reminder that you possess the strength, resilience, and potential to overcome any obstacle and achieve greatness. Embrace your uniqueness, embrace your strengths, and let your self-confidence radiate through every aspect of your life. Our Self Confidence Quotes in Hindi are a source of inspiration and encouragement, reminding you to embrace your true worth and shine brightly. Explore our collection and let these quotes fuel your self-belief and propel you towards success.
Self Confidence Quotes in Hindi
जब आप खुद पर विश्वास करते हैं,
तो किसी दूसरे को समझाने की,
कोशिश नहीं करनी पड़ती है !
यदि आपके पास आत्मविश्वास हैं तो,
आपने आधी बाजी खेलने से पहले ही जीत ली !
आत्मविश्वास हमेशा सही होने से नहीं,
बल्कि गलत होने का डर न होने से आता है।
हर बार जब हम अपने डर का सामना करते हैं,
तो हमारी शक्ति साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है।
सफलता पाने के लिए आत्म-विश्वास जरुरी है,
और आत्म-विश्वास के लिए तैयारी !
किसी काम को करने का कौशल,
आपके काम करने से ही आता है !
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी इसलिए नहीं डरता,
कि पेड़ डाल हिल रही है क्योंकि पंछी डाली में नहीं,
अपने पंखों पर भरोसा करता है,
अपने आप पर भरोसा करे !
जब आप खुद पर विश्वास करते हैं,
तो किसी दूसरे को समझाने की,
कोशिश नहीं करनी पड़ती है !
आत्मविश्वास से सफलता मिलती है,
और सफलता से आत्मविश्वास बढ़ता है ।
जिंदगी में छोटी छोटी बातों में विश्वास रखें,
क्योंकि इन में ही आपकी POWER छुपी होती है !
हर वक्त Self Confidence रखो की तुम,
इस धरती पर सबसे आवश्यक मनुष्य हो !!
किसी काम को करने का कौशल,
आपके काम करने से ही आता है !!
सबसे खूबसूरत चीज जिसे आप पहन सकते हैं,
वह आत्मविश्वास है !!
आत्मविश्वास की सुंदरता,
सीधी आपके चेहरे पर दिखती है !
आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं,
तब आपमें आत्मविश्वास आता है।
आत्मविश्वास पर अनमोल विचार
विश्वास और आत्मविश्वास ऐसे हैं जिन्हे आप हर दिन,
कमाते हैं, और इसे हर दिन कमाते रहेंगे !!
दुसरे में अच्छाई देखना खुद में,
अच्छाई होने का एक अच्छा प्रमाण है !
जब आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं,
तो आपका मन शांत होता है,
तो आप कुछ भी कर सकते हैं !
टीम को अपने कप्तान के फैसलों पर,
विश्वास होना चाहिए !
राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार,
को बदलता है जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !!
अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो,
कि जो तुम्हें खोएगा,
एक दिन जरूर रोएगा !!
आत्म-विश्वास और आत्म-साहस,
आपकी सबसे बड़ी शक्ति है ।
अकेले रहने में कभी मत डरना,
क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है,
और कबूतर झुंड में !!
जीवन में सफल होने के लिए !
आपको दो चीजें चाहिएं !
अनभिज्ञता और आत्मविश्वास !
महान कार्य करने के लिए !
आत्मविश्वास पहली अनिवार्यता है !
जो Emotions से लड़ना,
सीख गया समझों वो जिंदगी,
जीना सीख गया !!
खुद को कभी भी किसी भी हाल में बिखरने मत देना,
क्योंकि लोग तो गिरे हुए मकान की,
ईट तक उठा ले जाते हैं ।
यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दें,
तो आप फिर कभी उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे !
आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वही काम करो,
जिससे तुम्हे सबसे ज्यादा डर लगता है !!
अपना आत्मविश्वास हासिल करने का
सबसे तेज तरीका डर पर काबू पाना है।
राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार,
को बदलता है जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !!
संघर्षो से आत्मविश्वास तैयार होता है,
फिर जीवन में चमत्कार ही चमत्कार होता है !