Discover a divine collection of 100+ Sai Baba statuses that inspire and uplift. Whether you seek spiritual wisdom, inner peace, or guidance in life’s journey, these handpicked statuses encapsulate the teachings and blessings of Sai Baba. From His timeless words to His profound insights, each status resonates with His love and compassion. Share these statuses to spread positivity, faith, and harmony. Whether you’re looking for solace or want to share His timeless wisdom, these Sai Baba statuses are a treasure trove of enlightenment for your social media posts or moments of contemplation.
Sai Baba Status
साईं नाम लेते रहो बिगड़ा काम,
संवर जाएगा तुमको पता भी,
नहीं चलेगा और बुरा वक्त गुजर जाएगा !
कौन कहता हैं तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता हैं,
जो तेरे दर तक पहुंच जाएँ वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता हैं !
बोलो सुबह शाम साईं का नाम,
बन जायेंगे बंदे सारे बिगड़े काम !
🌸ॐ साईं राम🌷
जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख ऐ साईं भक्त तेरे भी दिन आएंगे !
साईं आपके प्यार और आशीर्वाद से ही,
जीवन के हर संघर्ष के बाद हर्ष मिलता हैं
मन को न निराश कर,
बस साई पर तू विश्वास कर,
हर पल साथ है वो शिर्डीवाला,
इस बात का एहसास कर !
हर मुश्किल आसान हो जाता हैं,
जब जुबान पर साईं का नाम आ जाता हैं !
जो सच्चाई के रास्ते पर चलता है साई राम उसके,
जीवन में संकट नहीं आने देंगे !
🌸ॐ साईं राम🌷
ना हिन्दू आता है ना मुसलमान आता हैं,
मेरे साईं के दर पर सिर्फ इंसान आता हैं !
जिसे साँईं का सहारा है,
वह बंदा कभी भी नहीं हारा है !
ॐ साईं राम🌺
साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण,
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जन्म !
अगर ना करता साईं की भक्ति,
तो कैसे समझता हृदय में छिपी शक्ति !
साई कहते हैं पल में अमीर हैं पल में फक़ीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे ये तो बस तकदीर हैं !
गुड़ से मीठा साई का नाम है,
सबसे पावन शिर्डी धाम है,
बसा लो साई को अपने मन मंदिर में,
साई से चलता हमारा हर काम है !
साईं के चरणों में जिनकों मिल जाती हैं शरण,
कट जाते हैं पाप और सफल हो जाता है जीवन !
माना अंधेरा बहुत घना है !
सुबह फिर भी आएगी,
साई सदा साथ हैं,
जिंदगी फिर से मुस्काएगी !
वक्त बुरा है पर साथ तेरा है तो,
ये गुजर भी जाएगा ये विश्वास मेरा है !
ॐ साईं राम🌺
साई नहीं कहते मुझे चांदी या सोने के,
सिंघासन पर बिठाओ वो तो कहते हैं,
मन में श्रद्धा सबुरी रखो फिर अपने साईं को बुलाओ !
जिस हृदय में साईं बाबा बस जाएंगे,
उस हृदय से सारे दुःख दर्द मिट जाएंगे !
साईं बाबा आप पर कृपा करें और
आपको श्रद्धा और सबूरी का
अश्रीवाद प्रदान करें ।l
सबका मालिक एक हैं सिर्फ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष हैं !
साई कहते हैं पल में अमीर हैं पल में फकीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे ये तो बस तक़दीर हैं ।
तुम हो मेरे राम तुम हो मेरे श्याम,
तुम्हीं बसे हो हृदय में,
मेरे साईं भगवान !
साईं के भक्त कभी उदास नहीं होते हैं,
क्योंकि साईं हमेशा भक्तों के पास होते हैं ।
इरादें रोज बनते हैं और बनके टूट जाते हैं,
शिरडी वहीं आते है जिन्हें साईं बाबा बुलाते हैं !