Immerse yourself in the divine love of Radha and Krishna with our collection of 100+ Radha Krishna Love Quotes in Hindi. These poetic expressions celebrate the eternal bond of love between the divine couple, Radha and Krishna. From the depth of devotion to the beauty of their relationship, our collection captures the essence of their divine love story. Whether you seek inspiration for your own love journey or simply want to bask in the pure love of Radha and Krishna, these quotes will touch your heart and soul.
Experience the magic of their love through words that resonate with passion, devotion, and eternal romance. Explore our collection and delve into the enchanting world of Radha Krishna Love Quotes, where love transcends all boundaries and illuminates the soul.
Radha Krishna Love Quotes
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे !
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !
बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म !!
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है !
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा,
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो !!
एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी !!
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है !
प्रेम यदि पक्का हो तो,
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है !!
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है !!
कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है !!
प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो !!
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा !!
मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये !
अधूरा है इश्क मेरा तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना !!
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ !
जहाँ में नहीं हूँ !
राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में !!
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है !
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !!
बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !
जग की झूठी दौलत नहीं चाहिए
झूठी शहोरत नहीं चाहिए
कृष्ण के दीवानों को
सच्चे कृष्ण के सिवा कुछ नहीं चाहिए.
जब भी राधा की आंख में
आंसू आते है।
तब तब कृष्ण का सहारा
उनके पास ही होता है।
जब तक राधा के दिल में
कान्हा बसते रहेंगे…
तब तक इस दुनिया में
प्रेम के फूल खिलते रहेंगे…
तेरी मुस्कान से ही शुरु हुई है
अपनी कहानी…
राधे तुम सदा मुस्कुराती रहो
यही है कान्हा कि जिंदगानी…
सब के वो है दुखहर्ता
सबके बनाते बिगड़े काम
इस धरती पर एक ही नाम
राधेश्याम, राधेश्याम…
अगर प्रेम का मुकम्मल मतलब
शादी होता…
तो आज हर जबान पर
नाम राधाकृष्ण ना होता…
कृष्णा राधा के निश्चल प्रेम को
ये दुनिया क्या समझ पाएगी…
जो खुद को शरीरों में बांधती है
वह आत्मा को क्या समझ पाएगी