100+ Best Maa Baap Shayari in Hindi | माता पिता पर शायरी

Celebrate the bond with your parents through our collection of 100+ Maa Baap Shayari in Hindi. These heartfelt verses pay tribute to the love, sacrifices, and blessings of mothers and fathers. From expressing gratitude for their unwavering support to cherishing the memories that shape our lives, our collection captures the essence of the parent-child relationship. Whether you want to convey your love and respect for your parents or seek solace in shared emotions, these Shayaris will touch your heart and soul.

Explore the power of words to express the unbreakable bond between children and their parents, and let these Shayaris be a reminder of the invaluable role our mothers and fathers play in shaping our lives. Delve into the world of Maa Baap Shayari and celebrate the eternal love and guidance of parents, whose presence fills our lives with warmth, strength, and unconditional love.

Maa Baap Shayari

Maa Baap Shayari

जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,

मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !

आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की,

अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की !!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,

मेरी माता पिता की बदौलत है !

Love You Maa Papa. 😘

अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,

के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,

वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !


माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,

वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,

लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी !

जब मेरे सर पर हाथ रख दे,

तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,

माँ-बाप के पैरो में ही मुझे,

जन्नत मिल जाती है !

बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,

औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !

माता-पिता वो हस्ती है,

जिसके पसीने की एक बूँद का,

कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती !

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,

उस घर में कभी बरकत नहीं होती,

माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं

माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया है !

वह माँ ही है जिसके रहते,

जिंदगी में कोई गम नहीं होता,

दुनिया साथ दे या ना दे पर,

माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,

सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !

Love You Maa Papa. 😘

ना आसंमा होता न जमीं होती,

अगर मां तुम ना होती !!

Maa Baap Shayari

बहुत शांत देखा है मैंने उनको,

जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,

हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,

वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !

मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,

सबसे बड़ी पहचान हो तुम,

अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए,

पूरा आसमान हो तुम !!

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,

जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !

नहीं है ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,

जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !

चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो,

माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता !

Love You Maa 😘

कभी भगवान को नहीं देखा हे लेकिन मुझे,

इतना यकीन हे की वो भी मेरी ‪माँ‬ की तरह होंगे !!

घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,

पर कोई बिना दिखाए भी,

इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं,

वो हैं मेरे माँ पापा !


Maa Baap Shayari

तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,

सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं,

माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !

अपने माँ बाप की तमन्नाओं

को खाक में मत मिलाना !!

सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं,

माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !

माँ की दुआएं और पिता का प्यार,

याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !!

अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ,

जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है !!

अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ,

जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है !!

जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,

वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे हैं मेरे !!

Leave a Comment