100+ Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi | किसी के लिए कितना भी करो शायरी

Express the depth of your efforts and love for someone with our collection of 100+ “Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo” Quotes in Hindi. These heartfelt quotes beautifully capture the essence of going above and beyond for someone you care about. Let your words reflect the magnitude of your dedication, support, and selflessness. Whether it’s for a friend, family member, or a loved one, these quotes express the limitless extent to which you’re willing to go for their happiness and well-being. Explore our collection and let these quotes portray the immense love and care you have for those special people in your life.

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes

कुछ लोग ऐसे होते हैं,

उनके लिए कितना भी करो,

लेकिन वह करेंगे अपनी मन की ही !

किसी के लिए कुछ भी करो लकिन,

प्यार करंगे किसी गैर से ही !!

आज के दौर में किसी से उम्मीद मत रखो !

हमने अपना दिल जिन्दगी रूह सब उनके नाम कर दिया,

पर दुःख तो तब हुआ जब उन्होंने कहा,

ऐसा भी क्या काम कर दिया !

कुछ लोगों को हम कितना भी,

अपना बनाने की कोशिश क्यों न करले,

आखिर में वो साबित कर देते हैं,

कि वो गैर ही हैं !

एक शिकायत है खुदा तुझसे,

और शिककायत ये नहीं की तूने लोग क्यों बनाए,

शिकायत ये है की इतने मतलबी क्यों बनाए !

बड़ा बेदर्द है ये ज़माना नफरत उसी को देता है,

जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है !!

मुझे हर कोई अपना दिखता है,

पर मेरी तरफ कोई,

तभी देखता है जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है !

वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है,

जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता !

किसी इंसान के लिए कितना भी करों,

आखिर में वो इंसान यही कहता है,

कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है !

जिसे हम सबसे अधिक अपना समझते है,

आखिर में वही लोग हमे पराया समझते है !

हमारे इश्क का खेल भी क्या निराला था,

हमारे के लिए वो हमारी पूरी दुनिया थे,

और हम उनके लिए कुछ भी नहीं !

ये दुनिया स्वार्थ पर ही टिकी है,

जिस दिन उनका स्वार्थ खत्म,

उनका तुमसे रिश्ता भी खत्म !

इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए,

वो जान से भी ज्यादा थे,

पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे !

बस मुझे इस बात का अपनी ज़िन्दगी में गम होता है,

की किसी के लिए कितना भी करो कम होता है !!

अगर जान लेते की वो एक दिन,

हमे यूँ पराया कर देंगे तो सच कहते हैं जनाब,

उन्हें हम अपना बनाने नही देते !

तुम जियो या मरो किसी के लिए,

कितना भी करो,

किसी को फर्क नहीं पड़ता !

ये दुनिया किसी काम की हो न हो,

पर तुम्हे नीचा दिखने में और तुम्हारा फायदा,

उठाने का काम ये बखूबी करते हैं !

मोहोब्बत दौलत की बदौलत नहीं की जाती,

आज कल लोगों से मोहोब्बत के बदले,

मोहोब्बत नहीं दी जाती !

आज का इंसान ऐसा ही है साहब,

जिसके लिए दुआ करो उसकी दुआओ में,

अपने लिए गाली ही मिलती है !

प्यार की कदर करने वाले जीना जानते हैं,

बाकी सबको तो आप सब भी पहचानते !!

किसी की इतनी परवाह भी ना करो साहब,

भलाई का ताज सतयुग में पहनाया जाता था,

अब तो किसी के लिए कितना भी,

कर दो वह तब भी कम ही होता है !!

हमे तो पहले से पता था की तुम बेवफा हो पर हम फिर भी तुम्हे प्यार कर रहे थे,

तुम बदल जाओगे सच्ची मोहोब्बत देखकर बस इसी खातिर हम इंतज़ार कर रहे थे।

यहाँ लोगो ने खुद पर इतने परदे दाल रखे हैकिसी के दिल में क्या है नज़र आना बी मुश्किल हैमन के ख्वाब में मुलाक़ात होगी उनसेपर यहाँ तो उसके बिना नींद आना बी मुश्किल है

Leave a Comment