100+ Failure Shayari in Hindi


“Delve into a collection of 100+ Failure Shayari, where words embrace the lessons within setbacks and disappointments. These poignant verses reflect the human journey through adversity, capturing the essence of resilience, growth, and introspection. Each Shayari is a mirror to the challenges we face, illuminating the path of perseverance and the beauty that emerges from struggles. Let these poetic insights inspire you to embrace failures as stepping stones towards success, and to find solace in the shared experiences of life’s ups and downs.”

Failure Shayari

भूल जा अपने बीते हुए कल को औ

खुद पर विश्वास कर तेरा कल खुद-ब-खुद बदल

जाएगा तू बस मेहनत कर अपने आज पर…

सोचता हूँ ऐ मेरी जिंदगी

तेरा उसूल क्या है जीने

का।

कभी फूलों मिलती

कभी काँटों में लिपटी तन्हाई

है।

जिंदगी भी कैसे मोड़ पर ला कर छोड़ गई

जहां मौत भी होने के बाद भी चिता पर

नहीं लेते हैं….


दिल से खेलों तो खेल लो लेकिन,

दिमाग से कभी मत खेलना,

क्योंकि दिल तो एक बार के लिए,

भूल भी जाता हैं लेकिन दिमाग नहीं

Failure से न हो परेशान

ज़िन्दगी से लो थोड़ा ज्ञान

वरना कहते-कहते रह जाओगे

तुम Failure खुद से बन जाओगे।

दुनिया ने हमेशा,

नतीज़ों को ही सराहा,

कोशिशों के भी कुछ मायने होते,

तो कोई यूँ उदास ना होता।

तुम दूर इतना हो गए की अब पास नी लगते,

हम जितना पीछे आते है तुम उतना दूर जाते हो,,

अब तो ठहर जा ए जिंदगी इतना क्यों जलाती है।


ज़िन्दगी तो है बस 2 पलो की,

भुला दो सारे गम और जियो ऐसे की

पल ये आखरी हो|

सितारा

मेरी नाकामियों की ‘रात

कितनी भी ‘काली हो,

मेरी उम्मीदों का ‘सितारा

इसे ‘रोशन जरूर करेगा।

माना कि ‘बेरंग है जिंदगी

खुशियों के ‘बिना मगर,

मेरी मेहनत का ‘रंगदार

इसमे ‘रंग जरूर भरेगा।

बड़े होने में बहुत वक्त लगा दिया कमबख्त

वरना आपनी भी मंज़िल कुछ और होती..।।

गेहरें हैं जखम मेरे

मरहम ना लगाओ, इन्हें बहने दो;

अभी बहुत से जखम बाकी है

सहता हूँ मैं, और मुझे सहने दो…

बड़े होने में बहुत वक्त लगा दिया कमबख्त

वरना आपनी भी मंज़िल कुछ और होती..।।

बरसों की नजदीकियों में

अब दूरी कुछ इतनी बढ़ गई है की

अब हर बात के…

दो मतलब निकलते है।

अभी वक्त नहीं आया है

जारी रख तेरा संघर्ष

प्रयास तेरा विफल न होगा

विश्वास साथ ले आगे बढ़

तेरी मेहनत रंग लायेगी एक दिन

हिम्मत का धागा थामे तू कर्म कर

आज की इस असफलता से सीख ले

कल ये याद आयेंगे सफलता की रीढ़ बनकर

निश्चित है तू सफ़ल तो होगा

बुलंदियों को छुएगा

एक मिसाल बनकर

निशा की कलम से

अमीर बनने के प्रयास में शायद असफलता प्राप्त हो, परंतु गुणवान

बनने के प्रयास कभी भी असफल नहीं होते।

नाकामियो को सीढ़ी बना कर

कामियाबी आखिर पा लेंगे

वक्त ज़रा सा रूठा है अभी हमसे

कोई नही.. उसको भी मना लेंगे

टूटी हुई चीज़े.. अक्सर

अंत में कुछ बेहतरीन बन कर उभरती है

तो कभी अगर टूट जाओ तो समझ लेना के खुद

को तराशने का वक्त आ गया है

अपनी निर्बलता को अपनी मर्यादा नहीं बनने देना ही

श्रेष्ठ व्यक्ति की पहचान हैं।।

किसी और के कदमो पर चलकर नही बदलती जिंदगी,

खुद की अलग कहानी बनानी होती है।

बाकी क्या कर रहे है, क्या लेना उस से,

जिंदगी तो अपनी सुलझानी होती है।

वो मुस्कुराकर चले गए।।

हमारा हाल भी ना पूछ पाए।

कुछ कहते उससे पहले ही,,

हम उनको बहुत दूर नज़र आए।।

गलती तुम्हारी नही हमारी है,,

क्यों हम तुम्हारे इतने पास.

हारे तो क्या हुआ जालिमा,

जिंदगी ही तो है थोड़ी ना मौत,

कि मौका एक बार ही मिले।

हर सफलता कुछ न कुछ

सिखाती है जीवन का दूसरा नाम संघर्ष है।


कामयाबी के बाद लोग झूमने लगते है

नाकामयाबी के बाद लोग झूलने लगते है

कामयाबी के बाद लोग घूमने लगते है

नाकामयाबी के बाद लोग घूरने लगते है

कामयाबी के बाद लोग चूमने लगते है

नाकामयाबी के बाद लोग छोड़ने लगते है

यही सच है जीवन का यारों

कामयाबी के बाद लोग तराशने लगते है

नाकामयाबी के बाद लोग तलाशने लगते है

अगर आपको सफलता मिल गई है

तो इसका अर्थ ये नही कि आप

असफल व्यक्ति को बेबकूफ समझें..

Success or failure तो आते जाते रहेंगे,

लेकिन हमारी असली मेहनत जिसमें हमको

असली मज़ा आता है वो कभी भी नहीं

छोड़ना चाहिए।

मुश्किल परिस्थितियों मे अक्सर

छूट जाता हैं उनका साथ

जिनसे लोगो कि अक्सर उम्मीदें

होती हैं!

क़ामयाबी में अपनी हिस्सेदारी

जताने वाले नाकामी की जायदाद के बँटवारे से

कतराते क्यूँ हैं।

कामयाबी की तलब यो सभी को है यहाँ…..

जो कुछ देर मैदान में रुककर जंग जड़ सके ऐसा

वीर होना चाहिए…!!

हर तरफ शोर था,

वाह वाहई का,

मेने एक कोने में,

उदासी भी देखी थी।

काबिल होकर भी कामयाब न हुई,

थोड़ा और अभ्यास करूंगी मैं।

बीत गया एक और साल यूं ही,

पर एक और प्रयास करूंगी मैं।।

बहुत मुश्किल है खुद और खुद के हालातों से लड़ना

बहुत मुश्किल है गिर के फिर से उठ खड़े होना

बड़ी कशमकश है जिंदगी मे कि

रोना चाहो तो रोना नही आता

हँसना चाहो तो हँसी नहीं आती

गम जो सीने मे बैठ गया है

सब कुछ ठहर सा गया है।

बहुत मुश्किल है खुद और खुद के हालातों से लड़ना

बहुत मुश्किल है गिर के फिर से उठ खड़े होना

बड़ी कशमकश है जिंदगी मे कि

रोना चाहो तो रोना नही आता

हँसना चाहो तो हँसी नहीं आती

गम जो सीने मे बैठ गया है

सब कुछ ठहर सा गया है😔😔


हर प्रयास विफल हो रहा है

निराशा बार बार मिल रही है

हिम्मत रखे हुए हैं हम

शायद कोई अभी भी दुआ कर है।

कुछ खामियां भी होना लाजमी है

जिंदगी में|

खूबियां अक्सर घमंडी बना देती है

इंसान को ||

सोचूं इस दुनिया से,

नई जिद्द बन जायेगी।

रोको न मुझे अब तो,

कि आहे सी भर जाएगी।”

गिराकर मुझको सोचा हार जाऊँगा?

ऐ इम्तेहान तूने मुझ-सा ज़िद्दी नहीं देखा।

Leave a Comment