100+ Best Chhath Puja Wishes

Celebrate the sanctity of Chhath Puja with 100+ wishes that honor devotion and purity. These wishes encapsulate the essence of the festival, extending warm greetings for a spiritually enriching occasion. From the tranquil riverside rituals to the soulful songs, these wishes embody the day’s significance. Share your heartfelt regards with friends and family, fostering a sense of reverence and unity. Let these wishes strengthen the connection to nature and divine blessings. Embrace the rituals and spread positivity with these Chhath Puja wishes, promoting devotion and gratitude for life’s blessings.

Chhath Puja Wishes

जो है जगत के पालनहार ,होते जो सात घोड़े के रथ पर सवारकभी ना रुकते कभी न थकतेऐसे हैं हमारे आराध्यआओ मिलकर पूजा करें सुख समृद्धि और मनोवांछित फल पाएं। ।

जो भी माता षष्ठी से याचना करता हैअपना विश्वास रखता हैउसे अनोखी दिव्य शक्ति प्राप्त होती हैजो सभी कार्य को सफल बनाती है। ।

ठेकुआ का स्वाद हो गन्ने की मिठास होमिले जो आशीष मैया का तब कोई ना उदास हो। ।

प्रकृति से जुड़ा यह पावन पर्वजो मनाता हो जाता वह धन्यछठी मैया के लाल कीसदैव हो जय जयकार। ।

कोई दीन-दुखी विश्वास और आस्था सेमां षष्ठी के द्वार आता हैवह खाली हाथ कभी नहीं जाता। ।

खुशियों का त्योहार आया हैसूर्य देव से सब जगमगाया है,खेत खलिहान धन और धानयूं ही बनी रहे आपकी शान,छठ पूजा की आपको शुभकामनाएं!

उगता सूरज है जीवन में प्रकाश लेकर आता हैभारत की संस्कृति देखो डूबता भी पूजा जाता हैघाट किनारे सुंदर छटा सुबह शाम देखी जाती हैछठी मैया को अर्घ देने भक्तों की भीड़ उमड़ जाती है। ।

व्यक्ति का विश्वास छठी मैया के साथजोड़ देता हैजो अपनी अनुकंपा से उसकेसभी मनोकामना की पूर्ति करती है। ।

जिन वस्तु की प्राप्ति की इच्छा आप करते हैंउसके लिए पूरे तन मन से प्रार्थना करते हैंविश्वास रखते हैंवह आपको अवश्य मिलता हैजय मां छठी देवी की। ।

ना मन में खोट आने देना , ना किसी को दुख होने देनाकरता हूं तेरी पूजा मन से , ध्यान लगाता बस मैं तेरीतू ही है दीन दुखियों का स्वामीऔर कहां किसकी शरण में जाएं , आप ही हो अंतर्यामी। ।

आप जो कुछ भी भक्त बनकर मांगते हैंऔर उस पर पूरा विश्वास करते हैंतो आपको वह अवश्य प्राप्त होता हैछठी मैया की जय।

छठ पूजा का सुंदर त्यौहारआपके घर आए खुशियों की बहारदुख का रहे न फिर कोई डरछठी मैया रखें सब पर नजर। ।

व्यक्ति का विश्वास छठी मैया के साथजोड़ देता हैजो अपनी अनुकंपा से उसकेसभी मनोकामना की पूर्ति करती है। ।

संसार में चाहे कितनी भी समस्याएं होकिंतु एक बारमाता की कृपा बरसते हीऔर सब समाप्त हो जाती है। ।

इस छठ पूजा मेंजो आप चाहे वो आपका हो,हर दिन ख़ूबसूरत और रात रोशन हो,कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,छठ पूजा मुबारक हो मेरे यार!

सात घोड़ों की करे सवारीदिन रात जो जगत का जो पालन हारीऐसे भास्कर देव पर जाएं भक्त बलिहारी। ।

मंदिर की घंटी, आरती की थालीनदी के किनारे सूरज की लाली,जिंदगी में आए खुशियों की बहार।आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!l

नारियल ठेकुआ फल फूल चढ़ाऊं , मैया दरस को तेरी आऊंदेना मुझे बस इतना सामर्थ , तेरा ही होकर जीवन बिताऊं। ।

भास्कर कहूं या दिनकर कहूं दिवाकर कहूं कि रवि कहूं जितने भी नाम लेतासब में तेरी छवि है दिखती जय छठी मैया के लाल। ।

परिवार में खुशियों की बहार आ जाएजो एक बार छठी मैया के शरण चले जाए। ।

सुबह की किरणों के साथ सूर्य देवता आपके द्वारा आएसुख समृद्धि धन-धान्य से आपका घर भंडार भर जाए।

सूर्य देव की महिमा अपार है,जो मन से ध्यावे उसका बेड़ा पार हैदुखों का चाहे कितना ही बड़ा पहाड़ हैकृपा होते सूर्य देव की लगता राइ समान है।

उगता हुआ सूरज भक्तों के भाग्य खोल जाता हैकुछ ना रहती आशा फिर सब कुछ मिल जाता है। ।

लाया हूं सजा कर डलिया हे छठी मैयास्वीकार करो, पार लगाओ मेरी नैया। ।

सात घोड़ों के रथ पर सवार,भगवान सूर्य आएं आपके द्वारकिरणों से भरे आपका घर,छठ-पूजा आपके लिए बने समृद्धि का त्योहारछठ पूजा की बधाई!

बुराइयों का चाहे कितना ही अंधकार होसूर्य भगवान का ताप उसे दूर कर देता हैथरथर कांपते शत्रु जहां परसूर्य देव की जय जय कार हो। ।

मन में जितनी आस हो पूर्ण करेंगी छठी मैयामन विचार को शुद्ध करके जो बोले जय छठी मैया। ।

सूर्य देव अपने भक्तों के आह्वान सेकुछ विशेष परिस्थितियों कानिर्माण करते हैं जोअनोखी शक्तियों से परिपूर्ण होती है। ।

सुनहरे रथ पर होकर सवार,सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,छठ पर्व की शुभकामनाएं,मेरी ओर से करें स्वीकार.

सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ.

मंदिर की घंटी आस्था की थालीताल तलैया किनारे सूरज की लालीजीवन में आए खुशियों की बहारशुभ लाभ हो आपको यह छठ का त्यौहार। ।

छठ का है आज पावन दिन,मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,आज करो सूर्य देव की पूजा जीवन रहे सदा बहारछठ की हार्दिक सुभकामनाएँ.

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,छठ पूजा मुबारक हो तुजे मेरे यार.

सात घोड़ों का रथ सजाकर ,सूरज देव घूमे देश-विदेशभक्तों पर रहे कृपा सदा इनकी ,जो ध्यावे इनका मन से सदैव । ।

पूरे साल के बादछठ पूजा का दिन आया हैसूर्य देव को नमन करचालों मानते हैं छठ पूजा का त्योहार!छठ पूजा की बधाई!

मंदिर की घंटी, आरती की थालीनदी के किनारे सूरज की लालीजिंदगी में आए खुशियों की बहारआपको मुबारक हो छठ का त्योहार।

Leave a Comment