100+ Bhai Dooj Shayari in Hindi


“100+ Bhai Dooj Shayari: Celebrate the sacred bond between siblings with heartwarming verses. Bhai Dooj, a festival that honors the love and affection shared by brothers and sisters, comes alive with these beautiful shayaris. Express gratitude, love, and fond memories through poetic expressions. From nostalgic moments to promising eternal support, these shayaris capture the essence of this special occasion. Let the heartfelt words strengthen the bond of love and celebrate the unique connection between siblings. Embrace the spirit of Bhai Dooj with these soulful shayaris, and rejoice in the everlasting bond of siblinghood.”

Bhai Dooj Shayari

प्रेम और खुशी का है ये दिन,
भाई से मिलन का है ये दिन,
आंखें बिछाए बैठी हूं, जल्दी,
आ भाई,मुझे गले से लगा भाई..!!

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती,
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती,
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज..!!

भाई की शिकायत किया किसी से करू,
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है मैं भी,
उसे भाई कहती हु वो भी मुझे बहिन कहता है..!!

आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का,
दीदार,आ गया है दिन भैया दूज का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!

तिलक बहन ने भाई को लगाया है,
बहन ने बड़े प्यार से तिलक लगाया है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ तू रहे खुश,
हमेशा इसी दुआ के साथ आज मैं सर को झुकाऊ..!!

भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ..!!

आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार ,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन रक्षाबंधन का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ भाई दूज के त्यौहार है,
भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगाओ..!!

नासमझ है तेरी गुड़िया गुस्ताखी उसकी माफ कर,
पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर..!!

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियाँ से,
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे..!!

खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है..!!

भाई की शिकायत किया किसी से करू,
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है,
मैं भी उसे भाई कहती हु,
वो भी मुझे बहिन कहता है..!!

बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम,
भाई करदी है ज़िंदगी अब मेने तेरे नाम,
ततुझी से है सुबह की शुरुआत,
और टेर्रे ही नाम से होती है कहातम मेरी शाम..!!

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियाँ से,
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे..!!

बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार..!!

भाई दूज का है त्योहार,
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार,
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर,
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार..!!

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई,
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई,
न देना उसे कोई कष्ट भगवन जहाँ,
भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है..!!

भाई दूज का त्यौहार है बहन मांगे भाई से,
ढेर सारा प्यार तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर,
देती आशीर्वाद खुश रहो हर पल हर दिन..!!

याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना..!!

नासमझ है तेरी गुड़िया गुस्ताखी उसकी माफ कर,
पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर..!!

रूठकर तू क्यों बैठा है भाई अब मुझसे बात कर,
हो गई गलती मुझसे अब अपनी बहन को माफ कर,
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा,
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास..!!

ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का,
पावन जैसे नीर नदी का,
भाई के उजले माथे पर,
बहिन लगाए मंगल टीका,
झूमे यव सावन सुहाना सुहाना..!!

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए..!!

बहन करती हैं भाई का दुलार,
उसे चाहिये बस उसका प्यार,
नहीं करती किसी तौहफे की चाह,
बस भाई को मिले खुशियाँ अथाह..!!

रिश्ता हम भाई बहन का कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा..!!

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा..!!

भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
जो कभी ना साथ छोड़े,
बहन तुम वो परछाई हो..!!

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास..!!

सभी बहनों की तरफ से भाइयों को प्यार,
मुबारक हो सभी को भैया-दूज का त्यौहार..!!

बहन की भाई को भाईदूज की बधाई,
बढे आपकी महीने भर की कमाई..!!

बहनें प्यार से टीका लगाती,
भाइयों के हाथ से मीठा खाती,
भाइयों के साथ मिलकर बहनें,
भाईदूज का पावन त्यौहार मनाती..!!

आया राखी का त्यौहार छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार..!!

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार..!!

मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन,
और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे..!!

भाई दूज दिन है भाई बहन के प्यार का,
मिठाई की मिठास और ढेरों उपहार का..!!

ना मुझे दौलत का शौख है ना मुझे शोहरत का शौख है,
मुझे तो बस भाई तेरे मीठे बोल और प्यार का शौख है..!!

भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो..!!

मेरा भाई मेरा सबसे अच्छा दोस्त है,
कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता..!!

जब तेरा भाई साथ है,
तो डरने की क्या बात है..!!

महलों की रानी मेरी बहना प्यारी,
दुआ है मेरी रब से जारी,
खुश रहे तू सदा बहना प्यारी..!!

बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियां अपार..!!

ना मांगू मैं कोई सोना चांदी,
ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार,
बस मुझ से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई…!!

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियाँ से,
सबसे लड़ने खड़ी हैं तेरी बहना..!!

Leave a Comment