100+ Best Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी


“Discover a reservoir of 100+ Motivational Shayari, where each verse ignites the spark of inspiration and resilience. This curated collection harnesses the power of words to uplift spirits, instill determination, and fuel positive change. Through eloquent Shayari, explore a world of encouragement, reminding us that challenges are stepping stones to success. Embark on a journey of self-discovery and growth as these verses infuse hope and drive into every facet of life.”

Motivational Shayari

Motivational Shayari

मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है !

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !

जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !

सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है !

अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !

भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !

Motivational Shayari

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !

हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !

राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !

रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !

क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजरबा होगा !

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !

Motivational Shayari

चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,
वो अब खुद से करते है !

जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !

अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो !

फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में !!

ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला,
नही बदलाव लाने की सोच रखते है !

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है !

हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !

Motivational Shayari

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो !

अपने हौसले बुलंद कर,
मंजिल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा,
यह मंजिल ही तेरा नसीब है !

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता !

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं !

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी !

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये !

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !!

जीत की खातिर बस जुनून चाहिए
जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए

उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना जरूरी है,
जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है !

जिस दिन काबिल हो जाओगे,
खुद-ब-खुद लोगों को परफेक्ट नजर आओगे !

दिखावा कभी मत करना,
अगर मेहनत करना सीख गये तो,
जीतना भी सीख जाओगे !

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !

Leave a Comment