100+ Best Daughter In Law Quotes, Status And Shayari In Hindi | बेस्ट बहू कोट्स, स्टेटस, शायरी व कविता

Celebrate the special bond with your 100+ Best Daughter In Law Quotes, Status And Shayari In Hindi | बेस्ट बहू कोट्स, स्टेटस, शायरी व कविता, with our collection of 100+ Best Daughter-In-Law Quotes, Status, and Shayari in Hindi. These heartfelt expressions beautifully capture the love and respect you hold for your daughter-in-law. From conveying blessings to cherishing the family bond, these quotes and shayari are a wonderful way to express your appreciation. Whether you’re welcoming a new member into the family or simply want to show your affection, these messages reflect the warmth and camaraderie that define this relationship. Immerse yourself in the world of Daughter-In-Law Quotes and let your words strengthen the bond with your beloved bahu (daughter-in-law).

Best Daughter In Law Quotes

 मेरी प्यारी बहू, अगर मेरी बेटी होती, तो शायद वह तुम्हारी तरह ही मेरा ख्याल रखती। तुम्हें ढेर सारा प्यार।

जब तुम मुस्कुराती हो, तो सारा घर मुस्कुराता है। हमेशा मुस्कुराती रहना मेरी प्यारी बहू।

Daughter In Law Quotes

लगता है मेरी बहू को ऊपर वाले ने दुनिया की सबसे हसीन मुस्कुराहट दी है। तुम्हारे मुस्कुराने से हम सब मुस्कुराते हैं।

तुम्हारा दिल तुम्हारे चेहरे की तरह बेहद सुंदर व प्यारा है। जीती रहो मेरी बहू।

तुमने जो कुछ भी इस परिवार के लिए किया है, कोई और यह कभी न कर पाता। तुम्हारा दिल से शुक्रिया बहू।

तुम एक शानदार पत्नी व आज्ञाकारी बहू हो। तुम्हारी तरह कोई और नहीं है।

तुम ईश्वर द्वारा हमें दिए गए बेहतरीन तोहफों में से एक हो। लंबी उम्र पाओ बहू।l

बहू के रूप में तुम्हें पाना हमारा सौभाग्य है। हमेशा खुश रहना हमारी प्यारी बहू।

 तुम्हारे आने से हमारा परिवार अब अधूरा नहीं रहा। हमारे परिवार में शामिल होने के लिए शुक्रिया।

इस घर की बहू होने के साथ तुम मेरी सबसे प्यारी सहेली भी हो। हमारी दोस्ती यूं ही बनी रहे।

 जब भी लोग तुम्हारी तारीफ करते हैं, तो मैं स्वयं को बहुत गौरवान्वित महसूस करता/करती हूं।

Best Daughter In Law Status

 हमारे परिवार में तुम्हारी पहचान एक दयालु व बुद्धिमान महिला की है। सदा खुश रहो हमारी बहू।

 हमें बेहद खुशी है कि हमारे पुत्र ने बहू के रूप में तुम्हें चुना। ईश्वर करे तुम दोनों की जोड़ी सलामत रहे।

Daughter In Law Quotes

बहू के रूप में बेटी को पाना हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है। जीती रहो बेटी।

 यदि मुझे भगवान ने बहू के रूप में तुम्हें न दिया होता, तो मैं तुम्हें एक सच्चे दोस्त के रूप में मांगती।

फूलों की तरह मासूम व कोमल हृदय वाली बहू को हमारा ढेर सारा प्यार।

हमारी प्यारी बहू, तुमने इतने कम समय में ही इस घर को जन्नत बना दिया। इस घर की बहू बनने के लिए शुक्रिया।

तुम एक परफेक्ट बहू थी, परफेक्ट बहू हो और हमेशा रहोगी। भगवान तुम्हें लंबी उम्र दे।

एक सुखी परिवार में रहना कैसा होता है, इस बात से तुमने हमें परिचित कराया। मुस्कुराती रहो बहू।

हमारे परिवार का हर एक सदस्य तुम्हें पाकर भाग्यशाली महसूस करता है। सदा खुश रहो मेरी बहू।

डिअर बहू, जिस तरह तुम इस घर को संभालती हो, उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।

तुम एक बेस्ट मां, बेस्ट पत्नी व बेस्ट बहू हो। ईश्वर तुम्हें दीर्घायु दे।

हमारे बेटे ने जीवन साथी के रूप में तुम्हें चुनकर पहली बार बुद्धिमानी का कोई काम किया है।

Best Daughter In Law Shayari

हमारे पोते/पोती को एक आदर्शवादी जीवन देने के तुम्हारा शुक्रिया बहू।

Daughter In Law Quotes

समय के साथ तुम किस तरह इस घर के माहौल में ढल गई, तुमने हमें इस बात का एहसास तक न होने दिया।

हमारी प्यारी बहू, तुम हमारे जीवन का एक विशेष हिस्सा हो। ईश्वर तुम्हें दुनिया की हर एक खुशी दे।

तुम्हारे जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां क्यों न हो, हमेशा याद रखना कि मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।

तुम जिस तरह से कड़ी मेहनत करती हो, खुदा करे तुम्हारा हर एक सपना पूरा हो।

ईश्वर करे जीवन के हर मोड़ पर तुम्हें केवल खुशियां ही खुशियां मिलें। गम से तुम्हारा सामना कभी न हो।

यह हमारे पिछले जन्म के अच्छे कर्मों का ही फल होगा, जो हमें तुम जैसी बहू मिली।

कभी सखी, तो कभी सहेली बन जाती है,
बहू मेरी कभी जवाब, तो कभी पहेली बन जाती है।

 जन्नत इस घर की बहू में बसती है,
बहू जब मेरी बेखौफ हंसती है।

Daughter In Law Quotes

साल कुछ लम्हों में बीत जाते हैं,
वक्त जब हम अपनी बहू के साथ बिताते हैं।

घर का काम और सब का ख्याल इतनी आसानी से कैसे कर लेती हो,
बताओ यह राज हमें भी, पुड़िया तुम किस वैध की लेती हो।

Leave a Comment