100+ 2 Line Love Shayari in Hindi

Embark on a poetic journey of love with our collection of 100+ 2 line Love Shayari. Each verse encapsulates emotions that words alone can’t express. From the euphoria of new love to the depth of timeless bonds, these concise verses speak volumes of heartache, passion, and tenderness. Share these shayaris to convey your feelings or find resonance in moments of romance. In just two lines, experience the power of love’s language, where every word echoes emotions that linger in the heart.

2 Line Love Shayari

2 Line Love

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा ।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।

मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो !

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं !

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ !

2 Line Love

दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर,
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी !

मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर,
मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला हाथ चाहिए !

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता !

जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम ।

कहने को तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया है वो हजारो में एक है !

मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए !

2 Line Love

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम ।

तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करता रहूँ ।

आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के !

कोशिश बहुत कि- की राज-ए-मोहब्बत बयां न हो,
पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो ।

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।

अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है !

चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है,
हम को अब तक आशिकी का वो जमाना याद है !

2 Line Love

अजीब हुनर है ये मेरे हाथों में शायरी का,
मैं बरबादियाँ लिखता हूँ और लोग वह वह करते हैं ।

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए !

बदल जाती है जिंदगी की हकीकत,
जब तुम मुस्कुराकर बोलते हो तुम बहुत प्यारे हो !

दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया !!

मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने,
की वजह होटों की मुस्कान हो आप !

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनों !

क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है !

दूरियों से ही एहसास होता है की,
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं ।

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये !

सुनो जब तुम हँसती हो न,
तब और भी प्यारी लगती हो !

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं,
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं !

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं !

“जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम !

इश्क में जो अपनी अपनी गलतियाँ मान,
लेता है बस उन्हें का सच्चा प्यार होता है !

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही !

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं !

Leave a Comment